चेन्नई: तेलुगु फिल्म 'भोला शंकर' की यूनिट (जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य भूमिका में हैं), उन्होंने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इस प्रोजेक्ट में शामिल हो गई हैं. यूनिट ने ट्विटर पर अभिनेत्री का स्वागत करते हुए एक पोस्टर ट्वीट किया है.
तमन्ना ने फिल्म का हिस्सा होने के लिए अपने खुद के एक ट्वीट के साथ ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मेगा मैसिव मूवी भोलाशंकर का हिस्सा बनकर सम्मानित और खुश हूं. एक बार फिर चिरंजीवी सर के साथ स्क्रीन साझा करने का इंतजार नहीं कर सकती!' मेहर रमेश द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण अनिल सुनकारा कर रहे हैं.
निर्देशक मेहर रमेश ने घोषणा की है कि फिल्म की उद्घाटन पूजा 11 नवंबर को सुबह 7.45 बजे होगी और शूटिंग 15 नवंबर से शुरू होगी. इंडस्ट्री में फैलने वाली अफवाहें बताती हैं कि 'भोला शंकर' तमिल फिल्म 'वेदलम' की रीमेक होगी. जिसमें अजित, लक्ष्मी मेनन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में थे. जहां कीर्ति सुरेश को तेलुगु वर्जन में बहन की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. वहीं, तमन्ना को अब श्रुति हासन का किरदार निभाने के लिए चुना गया है.
-
Honored and ecstatic to be a part of the MEGA MASSIVE MOVIE #BholaaShankar 🔱
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) November 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Can't wait to share the screen with @KChiruTweets sir once again!
Bring it on @MeherRamesh Gaaru! 😎@AnilSunkara1 @KeerthyOfficial @AKentsOfficial @BholaaShankar pic.twitter.com/YV0fIm3uVp
">Honored and ecstatic to be a part of the MEGA MASSIVE MOVIE #BholaaShankar 🔱
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) November 9, 2021
Can't wait to share the screen with @KChiruTweets sir once again!
Bring it on @MeherRamesh Gaaru! 😎@AnilSunkara1 @KeerthyOfficial @AKentsOfficial @BholaaShankar pic.twitter.com/YV0fIm3uVpHonored and ecstatic to be a part of the MEGA MASSIVE MOVIE #BholaaShankar 🔱
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) November 9, 2021
Can't wait to share the screen with @KChiruTweets sir once again!
Bring it on @MeherRamesh Gaaru! 😎@AnilSunkara1 @KeerthyOfficial @AKentsOfficial @BholaaShankar pic.twitter.com/YV0fIm3uVp
तमन्ना भाटिया मुख्यत: तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में नजर आती हैं. तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में पन्द्रह वर्ष की उम्र में फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बेहद बुरी फ्लॉप साबित हुई थी.
वर्ष 2007 में उनकी फिल्म विजय बारी रिलीज हुई, इस फिल्म में उन्होंने एक जर्नलिस्ट की भूमिका अदा की थी, जिसे आलोचकों द्वारा बेहद सराहा गया, लेकिन उनकी यह फिल्म भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म हैप्पी डेज और कोल्लारी की सफलता ने उन्हें तेलगु और तमिल सिनेमा की स्थापित अभिनेत्री बना दिया. इन दोनों ही फिल्मों में तमन्ना ने एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका अदा की थी.
ये भी पढ़ें: हॉरर फिल्म 'छोरी' का टीजर रिलीज, लीड भूमिका में नुसरत
इसी के साथ उन्हें पहली बार फिलफेयर अवार्ड्स साउथ में सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेत्री का नामांकन भी मिला था. जिस तरह तमन्ना का साउथ करियर हिट रहा उसी तरह बॉलीवुड में उनका करियर ग्राफ अभी तक बेहद नीचे हैं. उन्होंने अब तक बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उनकी अब तक कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित नहीं हुई. तमन्ना की बेस्ट फिल्में बाहुबली, बाहुबली 2, एंटरटनमेंट, हिम्मतवाला आदि हैं.
ये भी पढे़ं: क्रिकेटर मिताली के जीवन पर बनी 'शाबाश मिठू' की शूटिंग पूरी, तापसी बोलीं- जल्द आ रहे हैं हम 'women in blue'
(इनपुट-आईएनएस)