ETV Bharat / sitara

चीन में रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' - डायरेक्टर नितेश तिवारी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) चीन में रिलीज की जाएगी. आमिर खान अभिनीत तिवारी की आखिरी फिल्म 'दंगल' 2017 में चीन में जबरदस्त हिट रही थी. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को ग्यारह हजार स्क्रीनों पर 100 प्लस शहरों में पूर्ण रूप से रिलीज किया जाएगा.

Sushant Singh Rajput Chhichhor
सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:40 PM IST

बीजिंग: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) 7 जनवरी 2022 को चीन में दिखाई जाएगी. राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म अब चीन में रिलीज होगी. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को 11 हजार स्क्रीन पर 100 से ज्यादा शहरों में रिलीज होागी. जो सबसे बड़े फिल्म बाजार में से एक है. आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' 2017 में चीन में जबरदस्त हिट हुई थी.

बॉक्स ऑफिस में मिली थी जबरदस्त सफलता

भारत में छिछोरे फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी. दो हफ्ते बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब 2 साल बाद फिल्म चीन में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वरुण शर्मा, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे, ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर, जैसे कलाकार भी फिल्म में थे. दर्शकों ने फिल्म को बहुत सराहा था और हर किरदार को पसंद किया था.

छिछोरे को मिला था बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार

ये फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में थी. 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. इसी के साथ-साथ इसे फिल्मफेयर अवॉर्ड में 5 नॉमिनेशन भी मिले थे. इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी (director nitesh tiwari) ने इस अवॉर्ड को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया था, जिन्होंने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी का मुख्य किरदार अनिरुद्ध है, जिसे सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया है. फिल्म में कॉलेज की दोस्ती, मस्ती और कहानियां है, जो अधेड़ हो चुके अनिरुद्ध के बेटे के लिए प्रेरणा बनती है. जब उसका बेटा एक परीक्षा में फेल होने के कारण खुदकुशी की कोशिश करता है. फिल्म संदेश देती है कि हारता वो है जो मन से हार जाता है और जो आज किसी बुलंदी पर है वो किसी ना किसी मोर्चे पर हारा हुआ होता है. अनिरुद्ध भी अस्पताल में मौत से लड़ते अपने बेटे को कॉलेज के दिनों की कहानी सुनाता है कि कैसे वो और उसके दोस्त कॉलेज के दिनों में खेल या पढ़ाई के मोर्चे पर पिछड़े हुए थे लेकिन आगे चलकर सभी ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया.

दंगल रही थी चीन में सुपर हिट

साल 2017 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में धमाल मचाया था. दंगल को चीन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिल्म सुपर हिट रही. चीन की बदौलत फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बढ़ा. खास बात ये है कि ये चीन में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. अब 7 जनवरी को छिछोरे चीन में रिलीज होने वाली है. क्या चीन में छिछोरे को दंगल जैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ? ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: 'जर्सी' का नया रोमांटिक गाना 'बलिए रे' रिलीज, शाहिद कपूर-मृणाल ठाकुर का रोमांस बढ़ाएगा दिल की धड़कन

(इनपुट-आईएएनएस)

बीजिंग: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) 7 जनवरी 2022 को चीन में दिखाई जाएगी. राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म अब चीन में रिलीज होगी. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को 11 हजार स्क्रीन पर 100 से ज्यादा शहरों में रिलीज होागी. जो सबसे बड़े फिल्म बाजार में से एक है. आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' 2017 में चीन में जबरदस्त हिट हुई थी.

बॉक्स ऑफिस में मिली थी जबरदस्त सफलता

भारत में छिछोरे फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी. दो हफ्ते बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब 2 साल बाद फिल्म चीन में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वरुण शर्मा, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे, ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर, जैसे कलाकार भी फिल्म में थे. दर्शकों ने फिल्म को बहुत सराहा था और हर किरदार को पसंद किया था.

छिछोरे को मिला था बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार

ये फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में थी. 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. इसी के साथ-साथ इसे फिल्मफेयर अवॉर्ड में 5 नॉमिनेशन भी मिले थे. इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी (director nitesh tiwari) ने इस अवॉर्ड को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया था, जिन्होंने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी का मुख्य किरदार अनिरुद्ध है, जिसे सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया है. फिल्म में कॉलेज की दोस्ती, मस्ती और कहानियां है, जो अधेड़ हो चुके अनिरुद्ध के बेटे के लिए प्रेरणा बनती है. जब उसका बेटा एक परीक्षा में फेल होने के कारण खुदकुशी की कोशिश करता है. फिल्म संदेश देती है कि हारता वो है जो मन से हार जाता है और जो आज किसी बुलंदी पर है वो किसी ना किसी मोर्चे पर हारा हुआ होता है. अनिरुद्ध भी अस्पताल में मौत से लड़ते अपने बेटे को कॉलेज के दिनों की कहानी सुनाता है कि कैसे वो और उसके दोस्त कॉलेज के दिनों में खेल या पढ़ाई के मोर्चे पर पिछड़े हुए थे लेकिन आगे चलकर सभी ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया.

दंगल रही थी चीन में सुपर हिट

साल 2017 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में धमाल मचाया था. दंगल को चीन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिल्म सुपर हिट रही. चीन की बदौलत फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बढ़ा. खास बात ये है कि ये चीन में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. अब 7 जनवरी को छिछोरे चीन में रिलीज होने वाली है. क्या चीन में छिछोरे को दंगल जैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ? ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: 'जर्सी' का नया रोमांटिक गाना 'बलिए रे' रिलीज, शाहिद कपूर-मृणाल ठाकुर का रोमांस बढ़ाएगा दिल की धड़कन

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.