ETV Bharat / sitara

Student of the year 2 : फिल्म पर फैंस दे रहे मिला-जुला रिस्पॉन्स!.....

Student of the year 2 Movie Review
author img

By

Published : May 11, 2019, 1:34 PM IST

Updated : May 11, 2019, 7:17 PM IST

मुंबई : टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" कल रिलीज हुई. "कलंक" के बुरी तरह पिटने के बाद करण को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. वहीं अन्नया और तारा इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इसके साथ ही फिल्म को लेकर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

कुछ लोगों के फिल्म बहुत पंसद आई है तो कुछ इसे हॉलीवुड फिल्म "Karate Kid Part 3" बता रहे हैं. कुछ यूजर्स तो ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म का कॉन्सेप्ट ही सही नहीं लग रहा है. उनका कहना है कि फिल्म में स्कूल के बच्चों के शॉर्ट ड्रेस पहने, रोमांस करते, डिस्को डांस करते दिखाया है.

इससे बच्चों के दिमाद पर बुरा असर पड़ेगा क्योंकि स्कूल का माहौल ऐसा बिल्कुल नहीं होता है. यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म का अब तक मिला-जुला रिस्पॉन्स सामने आ रहा है.

  • #SOTY2 Getting Very Negative Response Even By School & Clg Kids... Don't Waste Your Money On This Trash Film.
    .
    First #Kalank & Now SOTY2, Back To Back Disasters For @karanjohar. Kjo Bro Hijde Kabhi Sher Nahi Ban Sakte, Aukat Me Rehna Seekh.

    — Adil 🇮🇳 (@Addi_Salman) May 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक यूजर ने फिल्म को टाइम पास बताया और लिखा कि फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" के आस-पास भी नहीं आती. अगर आपके पास इस वीकेंड कुछ करने के लिए नहीं है तो ये फिल्म देखें. दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे नहीं पता लोग इस फिल्म को "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" क्यों कह रहे हैं. ये तो "Karate Kid Part 3" है.
  • I don't know why they called the movie "Student of the Year Part 2" and not just simply "Karate Kid Part 3" #SOTY2 #studentoftheyear2

    — Atul Khatri (@one_by_two) May 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन करण जौहर ने किया है. ये फिल्म 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है. उस फिल्म से भी आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था.
Student of the year 2 Fans reactions
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' पर्दे पर हिट रही थी. ऐसे में देखना होगा कि क्या टाइगर, अनन्या और तारा दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मुंबई : टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" कल रिलीज हुई. "कलंक" के बुरी तरह पिटने के बाद करण को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. वहीं अन्नया और तारा इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इसके साथ ही फिल्म को लेकर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

कुछ लोगों के फिल्म बहुत पंसद आई है तो कुछ इसे हॉलीवुड फिल्म "Karate Kid Part 3" बता रहे हैं. कुछ यूजर्स तो ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म का कॉन्सेप्ट ही सही नहीं लग रहा है. उनका कहना है कि फिल्म में स्कूल के बच्चों के शॉर्ट ड्रेस पहने, रोमांस करते, डिस्को डांस करते दिखाया है.

इससे बच्चों के दिमाद पर बुरा असर पड़ेगा क्योंकि स्कूल का माहौल ऐसा बिल्कुल नहीं होता है. यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म का अब तक मिला-जुला रिस्पॉन्स सामने आ रहा है.

  • #SOTY2 Getting Very Negative Response Even By School & Clg Kids... Don't Waste Your Money On This Trash Film.
    .
    First #Kalank & Now SOTY2, Back To Back Disasters For @karanjohar. Kjo Bro Hijde Kabhi Sher Nahi Ban Sakte, Aukat Me Rehna Seekh.

    — Adil 🇮🇳 (@Addi_Salman) May 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक यूजर ने फिल्म को टाइम पास बताया और लिखा कि फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" के आस-पास भी नहीं आती. अगर आपके पास इस वीकेंड कुछ करने के लिए नहीं है तो ये फिल्म देखें. दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे नहीं पता लोग इस फिल्म को "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" क्यों कह रहे हैं. ये तो "Karate Kid Part 3" है.
  • I don't know why they called the movie "Student of the Year Part 2" and not just simply "Karate Kid Part 3" #SOTY2 #studentoftheyear2

    — Atul Khatri (@one_by_two) May 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन करण जौहर ने किया है. ये फिल्म 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है. उस फिल्म से भी आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था.
Student of the year 2 Fans reactions
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' पर्दे पर हिट रही थी. ऐसे में देखना होगा कि क्या टाइगर, अनन्या और तारा दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Intro:Body:

मुंबई : टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" कल रिलीज हुई. "कलंक" के बुरी तरह पिटने के बाद करण को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. वहीं अन्नया और तारा इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इसके साथ ही फिल्म को लेकर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

कुछ लोगों के फिल्म बहुत पंसद आई है तो कुछ इसे हॉलीवुड फिल्म "Karate Kid Part 3" बता रहे हैं. कुछ यूजर्स तो ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म का कॉन्सेप्ट ही सही नहीं लग रहा है. उनका कहना है कि फिल्म में स्कूल के बच्चों के शॉर्ट ड्रेस पहने, रोमांस करते, डिस्को डांस करते दिखाया है.

इससे बच्चों के दिमाद पर बुरा असर पड़ेगा क्योंकि स्कूल का माहौल ऐसा बिल्कुल नहीं होता है. यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म का अब तक मिला-जुला रिस्पॉन्स सामने आ रहा है.

एक यूजर ने फिल्म को टाइम पास बताया और लिखा कि फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" के आस-पास भी नहीं आती. अगर आपके पास इस वीकेंड कुछ करने के लिए नहीं है तो ये फिल्म देखें. दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे नहीं पता लोग इस फिल्म को "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" क्यों कह रहे हैं. ये तो "Karate Kid Part 3" है.

बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन करण जौहर ने किया है. ये फिल्म 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है. उस फिल्म से भी आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' पर्दे पर हिट रही थी. ऐसे में देखना होगा कि क्या टाइगर, अनन्या और तारा दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे.


Conclusion:
Last Updated : May 11, 2019, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.