हैदराबाद : निर्देशक एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज टल गई है. यह फिल्म सात जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज टाल दी गई है. हालांकि, अभी तक नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है.
इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी.
-
Keeping the best interests of all the involved parties in mind, we are forced to postpone our film. Our sincere thanks to all the fans and audience for their unconditional love. #RRRPostponed #RRRMovie pic.twitter.com/JlYsgNwpUO
— RRR Movie (@RRRMovie) January 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Keeping the best interests of all the involved parties in mind, we are forced to postpone our film. Our sincere thanks to all the fans and audience for their unconditional love. #RRRPostponed #RRRMovie pic.twitter.com/JlYsgNwpUO
— RRR Movie (@RRRMovie) January 1, 2022Keeping the best interests of all the involved parties in mind, we are forced to postpone our film. Our sincere thanks to all the fans and audience for their unconditional love. #RRRPostponed #RRRMovie pic.twitter.com/JlYsgNwpUO
— RRR Movie (@RRRMovie) January 1, 2022
बता दें, 'आरआरआर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. 'RRR' का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस बिग बजट के चलते मेकर्स कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकारें सख्ती बरत रही हैं. अगले हफ्ते तक कोरोना की गाइडलाइंस और भी सख्त हो सकती हैं.