हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता साई धर्म तेज बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए थे. जिसके बाद उनका इलाज हैदराबाद के जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. रविवार दोपहर अस्पताल की तरफ से हेल्थ रिपोर्ट जारी किया.जिसमें बताया कि अभिनेता की कॉलरबोन सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. डॉक्टरों की टीम उनकी स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है.
गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम को साई धर्म तेज का उस वक्त एक्सिडेंट हो गया था, जब वह बाइक से कहीं जा रहे थे. एक्सिडेंट के बाद उन्हें तुरंत पास के मेडिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, साई धर्म तेज के हेल्थ को लेकर जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया है कि 34 वर्षीय साई धर्म तेज को 10 सितंबर को शाम सड़क दुर्घटना के बाद जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें : 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर करीना कपूर खान की वापसी, शेयर की तस्वीरें
साई के एक्सिडेंट की खबरे मिलते ही उनके परिवार के लोग उनसे मिलने पहुंच गए थे. चिरंजीवी, राम चरण, पवन कल्याण, पवन तेज और प्रकाश राज समेत कई लोग साई धर्म तेज की हालत जानने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे. चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए साई के एक्सिडेंट की खबर देते हुए उनकी हालत को लेकर अपडेट भी दिया था. चिरंजीवी ने लिखा था कि साई का एक्सिडेंट हुआ है और उन्हें मामूली चोट आई है. सभी फैंस और शुभचिंतकों को सूचित करना चाहता हूं कि चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. साई रिकवर कर रहा है और कुछ दिनों में वह घर आ जाएगा.