हैदराबाद:अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर ने हर कोई सदमे में है. सिद्धार्थ के जाने से उनकी खास दोस्त शहनाज गिल बुरी तरह से टूट गई हैं. बीते दिनों शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने के लिए 'यू यहीं है' गाना रिलीज किया था. इस गाने में शहनाज ने हर वो जज्बात डाले थे, जिन्हें बयान करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार उनकी बर्थ एनिवर्सिरी पर फैंस को एक ऐसा तोहफा देना चाहते हैं, जो कभी बिग बॉस स्टार के लिए खास हुआ करता था.
12 दिसंबर को हैं सिद्वार्थ की बर्थ एनिर्सिरी
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सिरी 12 दिसम्बर को है. सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां और बहनें हैं. सभी लोगों ने मिलकर फैसला लिया है कि वो सिद्धार्थ के रैप को उनकी बर्थ एनिवर्सिरी पर फैंस के साथ शेयर करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार रैप करने की कोशिश की थी और उसमें उन्हें शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की पूरी-पूरी मदद मिली थी. इस रैप को शहबाज ने ही लिखा था.
ये भी पढ़ें: अचानक ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे सिद्धार्थ शुक्ला?, जानें क्यों
इस रैप को बनाने में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला की मदद की थी और जाहिर सी बात है कि इसके साथ उनकी कई यादें भी जुड़ी होंगी. बीते दिनों ही शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान रो पड़ी थी. प्रमोशन के समय जब किसी ने उनके आगे सिद्धार्थ शुक्ला के नाम का जिक्र किया तो वो खुद को संभाल नहीं पाईं.