ETV Bharat / sitara

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के 'अधूरा' सान्ग का पोस्टर रिलीज - सिद्धार्थ शुक्ला

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज का आखिरी सॉन्ग अधूरा जल्द ही रिलीज होने वाला है. फैंस को आखिरी बार सिडनाज को एक साथ स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा.

'अधूरा' सान्ग का पोस्टर रिलीज
'अधूरा' सान्ग का पोस्टर रिलीज
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:40 AM IST

हैदराबाद: दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया से विदा हुए वक्त हो गया लेकिन फैंस आज भी इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं को उनका चहेता एक्टर अब उनके बीच नहीं रहा. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती शहनाज गिल से हुई थी. दोनों की केमिस्ट्री कुछ ऐसी थी कि फैंस हमेशा उन्हें साथ देखने के लिए बेचैन रहते थे.

बिग बॉस के घर में ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और तब से लेकर हमेशा दोनों एक दूसरे के साथ रहे. फैंस ने दोनों को सिडनाज टैग दिया था और चाहते थे कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएं. ऐसा हो पाता उससे पहले ही सिड हमें छोड़कर चला गया. अब जल्द ही दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर से देखने को मिलेगी.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का आखिरी गाना 'अधूरा' जल्द ही रिलीज होने वाला है. इसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें सिद्धार्थ और शहनाज की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. पोस्टर में सिद्धार्थ शुक्ला की फेडेड फोटो दिखाई पड़ रही है और वह शहनाज गिल की नाक पकड़ कर खींच रहे हैं. दोनों इस फोटो में बहुत क्यूट लग रहे हैं. श्रेया घोषाल ने पोस्ट शेयर कर लिखी- एक अधूरा गाना, एक अधूरी कहानी.

'अधूरा' सान्ग का पोस्टर रिलीज
'अधूरा' सान्ग का पोस्टर रिलीज

बता दें कि इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है और गाने का पोस्टर भी उन्हीं ने शेयर किया है. एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वो स्टार था और हमेशा रहेगा. लाखों दिलों का प्यार हमेशा चमकता रहेगा. #अधूरा है पर फिर भी पूरा रहेगा.. #सिडनाज का ये आखिरी गाना'.

21 अक्टूबर को रिलीज होगा गाना

फैंस का कहना है कि सिद्धार्थ और शहनाज का रिश्ता कभी अधूरा नहीं रह सकता, ये दोनों हमेशा के लिए एक ही हैं. इसिलए इस म्यूजिक वीडियो का नाम फिर से 'हैबिट' कर दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि यह गाना 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है.

गौरतलब है कि सिद्वार्थ शुक्ला को शहनाज गिल के साथ एक इंटरव्यू, म्यूजिक वीडियो के शो में देखा गया था. सिद्धार्थ शुक्ला की आखिरी बार ऑन-स्क्रीन बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने 3 में शहनाज़ गिल के नजर आई थी. वही, 'अधुरा' के अलावा सिद्धार्थ और शहनाज म्यूजिक वीडियो, भुला दूंगा और शोना शोना में एक साथ दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें: कैटरीना से शादी की बात पर बोले विक्की कौशल- 'मैं जल्द ही सगाई करूंगा'

गाने का टाइटल भी हुआ चेंज

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद मेकर्स ने इस सॉन्ग को रीवैम्प किया है. उन्होंने इस गाने के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है. जिसके चलते गाने का टाइटल भी चेंज किया गया है. पहले गाने का नाम हैबिट था, जिसे बदलकर अब अधूरा रखा गया है.

शहनाज ने काम पर की वापसी

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल की हालत बहुत खराब हो गई थी.सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया अब सिद्धार्थ के निधन के एक महीने के बाद काम पर वापसी कर ली है. उनकी पंजाबी फिल्म हौंसला रख सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में शहनाज की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है

ये भी पढ़ें: बेटी आराध्या के जन्म के समय Aishwarya Rai ने क्यों नहीं खाई थी पेन किलर ?

हैदराबाद: दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया से विदा हुए वक्त हो गया लेकिन फैंस आज भी इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं को उनका चहेता एक्टर अब उनके बीच नहीं रहा. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती शहनाज गिल से हुई थी. दोनों की केमिस्ट्री कुछ ऐसी थी कि फैंस हमेशा उन्हें साथ देखने के लिए बेचैन रहते थे.

बिग बॉस के घर में ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और तब से लेकर हमेशा दोनों एक दूसरे के साथ रहे. फैंस ने दोनों को सिडनाज टैग दिया था और चाहते थे कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएं. ऐसा हो पाता उससे पहले ही सिड हमें छोड़कर चला गया. अब जल्द ही दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर से देखने को मिलेगी.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का आखिरी गाना 'अधूरा' जल्द ही रिलीज होने वाला है. इसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें सिद्धार्थ और शहनाज की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. पोस्टर में सिद्धार्थ शुक्ला की फेडेड फोटो दिखाई पड़ रही है और वह शहनाज गिल की नाक पकड़ कर खींच रहे हैं. दोनों इस फोटो में बहुत क्यूट लग रहे हैं. श्रेया घोषाल ने पोस्ट शेयर कर लिखी- एक अधूरा गाना, एक अधूरी कहानी.

'अधूरा' सान्ग का पोस्टर रिलीज
'अधूरा' सान्ग का पोस्टर रिलीज

बता दें कि इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है और गाने का पोस्टर भी उन्हीं ने शेयर किया है. एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वो स्टार था और हमेशा रहेगा. लाखों दिलों का प्यार हमेशा चमकता रहेगा. #अधूरा है पर फिर भी पूरा रहेगा.. #सिडनाज का ये आखिरी गाना'.

21 अक्टूबर को रिलीज होगा गाना

फैंस का कहना है कि सिद्धार्थ और शहनाज का रिश्ता कभी अधूरा नहीं रह सकता, ये दोनों हमेशा के लिए एक ही हैं. इसिलए इस म्यूजिक वीडियो का नाम फिर से 'हैबिट' कर दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि यह गाना 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है.

गौरतलब है कि सिद्वार्थ शुक्ला को शहनाज गिल के साथ एक इंटरव्यू, म्यूजिक वीडियो के शो में देखा गया था. सिद्धार्थ शुक्ला की आखिरी बार ऑन-स्क्रीन बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने 3 में शहनाज़ गिल के नजर आई थी. वही, 'अधुरा' के अलावा सिद्धार्थ और शहनाज म्यूजिक वीडियो, भुला दूंगा और शोना शोना में एक साथ दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें: कैटरीना से शादी की बात पर बोले विक्की कौशल- 'मैं जल्द ही सगाई करूंगा'

गाने का टाइटल भी हुआ चेंज

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद मेकर्स ने इस सॉन्ग को रीवैम्प किया है. उन्होंने इस गाने के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है. जिसके चलते गाने का टाइटल भी चेंज किया गया है. पहले गाने का नाम हैबिट था, जिसे बदलकर अब अधूरा रखा गया है.

शहनाज ने काम पर की वापसी

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल की हालत बहुत खराब हो गई थी.सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया अब सिद्धार्थ के निधन के एक महीने के बाद काम पर वापसी कर ली है. उनकी पंजाबी फिल्म हौंसला रख सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में शहनाज की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है

ये भी पढ़ें: बेटी आराध्या के जन्म के समय Aishwarya Rai ने क्यों नहीं खाई थी पेन किलर ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.