ETV Bharat / sitara

बच्चों पर दुलार लुटाती दिखीं Shilpa, समीशा- विआन ने ऐसे खाए लड्डू - shilpa shetty Latest Photos

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों बच्चों और सारा काम-काज अकेले संभाल रही है.हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें शिल्पा गोद में डेढ़ साल की लाडली और बेटे वियान को लड्डू खिलाती दिखाई दे रही है. अभिनेत्री का यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बच्चों से लाड़ लड़ाती दिखीं शिल्पा
बच्चों से लाड़ लड़ाती दिखीं शिल्पा
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 10:10 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा इन दिनों अश्लील फिल्म मामले में सलाखों के पीछे है. अभिनेत्री इन दिनों बच्चों और सारा काम-काज अकेले संभाल रही है. वही, सीने में दर्द छिपाए आज एक बार फिर शिल्पा नजर आईं. चेहरे पर वहीं जानी पहचानी बड़ी सी मुस्कुराहट थी. गोद में डेढ़ साल की लाडली बैठी थी और पास में बैठा था उनका लाडला जिसे वो लाड से खिला रही थीं लड्डू. इस तस्वीर ने यूं तो हर किसी का दिल जीत लिया. और ये वाकई किसी भी हैप्पी फैमिली की आदर्श तस्वीर हो सकती है लेकिन शिल्पा की इस मुस्कुराहट के पीछे जो दर्द है वो हम जानते हैं.

(फोटो शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से)
(फोटो शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से)

शिल्पा शेट्टी पिछले 10 सालों से गणपति को घर पर लाती रही हैं. और इस साल भी उन्होंने इस परपंरा को कायम रखा है. शिल्पा इस बार संकटों से घिरी हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी विघ्नहर्ता उनकी जिंदगी के सभी विघ्न हर लेगें. जो दो तस्वीरें आज शिल्पा शेट्टी ने शेयर की हैं उनमें वो अपने घर के मंदिर में जमीन पर बैठीं दिख रही हैं. उनकी गोद में है बेटी समीशा जो हुबहू मम्मी शिल्पा की तरह ही तैयार हुई हैं. एक जैसे कपड़ों में मां बेटी बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं शिल्पा बड़े ही प्यार से बेटे विआन को लड्डू खिला रही हैं.

(फोटो शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से)
(फोटो शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से)

ये भी पढ़ें : सारा अली खान ने बीच समंदर में की जेट स्की की सवारी, गर्लगैंग के साथ मचाई धूम

इससे पहले नंगे पांव शिल्पा शेट्टी लालबाग पहुंची थीं जहां से वो गणपति की प्रतिमा को पूरे आदर से घर लाईं और स्थापित करवाया. गणपति उनके घर 11वीं बार आए हैं. यूं तो गणपति के आशीर्वाद पाने की कामना हर किसी की होती है लेकिन इस बार वाकई शिल्पा को बप्पा का आशीर्वाद चाहिए ताकि वो जिस मजबूती से इस संकट की घड़ी में खड़ी हैं उसी तरह हमेशा खड़ी रहे और दुख इन 10 दिनों में बप्पा हर लें.

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत को लगा बड़ा झटका, रिलीज होते ही 'थलाइवी' हुई ऑनलाइन लीक

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज देखा जा रहा है. राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद वे कुछ समय के लिए शो से दूर हो गई थीं, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है.

ये भी पढ़ें : मां के निधन के बाद फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग के लिए यूके रवाना हुए अक्षय

ये भी पढ़ें : 'इतना पैसा होने का क्या फायदा', बुजुर्ग की मदद नहीं करने पर श्रद्धा कपूर से नाराज हुए लोग

हैदराबाद : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा इन दिनों अश्लील फिल्म मामले में सलाखों के पीछे है. अभिनेत्री इन दिनों बच्चों और सारा काम-काज अकेले संभाल रही है. वही, सीने में दर्द छिपाए आज एक बार फिर शिल्पा नजर आईं. चेहरे पर वहीं जानी पहचानी बड़ी सी मुस्कुराहट थी. गोद में डेढ़ साल की लाडली बैठी थी और पास में बैठा था उनका लाडला जिसे वो लाड से खिला रही थीं लड्डू. इस तस्वीर ने यूं तो हर किसी का दिल जीत लिया. और ये वाकई किसी भी हैप्पी फैमिली की आदर्श तस्वीर हो सकती है लेकिन शिल्पा की इस मुस्कुराहट के पीछे जो दर्द है वो हम जानते हैं.

(फोटो शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से)
(फोटो शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से)

शिल्पा शेट्टी पिछले 10 सालों से गणपति को घर पर लाती रही हैं. और इस साल भी उन्होंने इस परपंरा को कायम रखा है. शिल्पा इस बार संकटों से घिरी हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी विघ्नहर्ता उनकी जिंदगी के सभी विघ्न हर लेगें. जो दो तस्वीरें आज शिल्पा शेट्टी ने शेयर की हैं उनमें वो अपने घर के मंदिर में जमीन पर बैठीं दिख रही हैं. उनकी गोद में है बेटी समीशा जो हुबहू मम्मी शिल्पा की तरह ही तैयार हुई हैं. एक जैसे कपड़ों में मां बेटी बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं शिल्पा बड़े ही प्यार से बेटे विआन को लड्डू खिला रही हैं.

(फोटो शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से)
(फोटो शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से)

ये भी पढ़ें : सारा अली खान ने बीच समंदर में की जेट स्की की सवारी, गर्लगैंग के साथ मचाई धूम

इससे पहले नंगे पांव शिल्पा शेट्टी लालबाग पहुंची थीं जहां से वो गणपति की प्रतिमा को पूरे आदर से घर लाईं और स्थापित करवाया. गणपति उनके घर 11वीं बार आए हैं. यूं तो गणपति के आशीर्वाद पाने की कामना हर किसी की होती है लेकिन इस बार वाकई शिल्पा को बप्पा का आशीर्वाद चाहिए ताकि वो जिस मजबूती से इस संकट की घड़ी में खड़ी हैं उसी तरह हमेशा खड़ी रहे और दुख इन 10 दिनों में बप्पा हर लें.

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत को लगा बड़ा झटका, रिलीज होते ही 'थलाइवी' हुई ऑनलाइन लीक

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज देखा जा रहा है. राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद वे कुछ समय के लिए शो से दूर हो गई थीं, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है.

ये भी पढ़ें : मां के निधन के बाद फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग के लिए यूके रवाना हुए अक्षय

ये भी पढ़ें : 'इतना पैसा होने का क्या फायदा', बुजुर्ग की मदद नहीं करने पर श्रद्धा कपूर से नाराज हुए लोग

Last Updated : Sep 10, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.