मुंबई : संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के फैंस की कमी नहीं हैं, सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फॉलोअर्स हैं. कहा जा रहा है कि शनाया जल्द ही किसी बड़ी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी, लेकिन अदाकारी से पहले ही वे लोगों के बीच अपनी एक जगह बना चुकी हैं. शनाया को फैंस ही नहीं बॉलीवुड के अन्य सिलेब्स भी खूब पसंद करते हैं और उनकी तस्वीरों पर कमेंट भी करते हैं.
शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने बेली डांस अभ्यास सत्र की एक वीडियो साझा किया है. इस शानदार डांस वीडियो से अभिनेत्री सुहाना खान और नव्या नवेली नंदा काफी प्रभावित हुई हैं. वीडियो में शनाया सेलिब्रिटी बेली डांसर ट्रेनर संजना मुतरेजा से बेली डांस सीखती नजर आ रही हैं. शनाया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'हम कोरियोग्राफी कैसे सीखते हैं. हैश टैग प्रैक्टिस सैशन विद द बेस्ट संजना मुतरेजैा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढ़ें : उर्वशी ने ENGLISH में लिखा कैप्शन, यूजर बोला- 'घंटों तक चूम सकता हूं आपका पैर'
बता दें कि बीते दिनों शनाया ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. उसमें उन्होंने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ तम्बाकू कलर का बॉडीकॉन स्कर्ट पहना हुआ था. यह ड्रेस उन पर खूब अच्छा लग रहा है. स्कर्ट पहनकर वे आसानी से अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट कर पा रही थी.
शनाया ने बालों को आगे की तरफ खोलकर रखा हुआ था. उनके बालों में हल्के कर्ल्स और अच्छा वॉल्यूम दिखाई दे रहा था. उनके हेयरकट को फैंस भी खूब पसंद आया. बालों की साइड पार्टिंग कर वे सामान्य पोज देते दिखाई दी थी.
पाकीजा के गाने पर डांस
गौरतलब है कि शनाया का यह कोई पहला डांस नही है. इससे पहले भी शनाया मीना कुमारी की फिल्म 'पाकीजा' के गाने 'ठाढ़े रहियो' पर कत्थक डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था. शनाया ने पीले रंग का अनारकली सूट पहना हुआ था और अपनी डांस टीचर के साथ बखूबी कदम से कदम मिला रही थीं.