हैदराबाद: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' शूटिंग शुरू हो गई है. सलमान और कटरीना पिछले हफ्ते ही टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस गए हैं और अब शूटिंग के सेट से सलमान खान की कुछ लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
![सलमान के फैंस salmanic_aryan ने शेयर की तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12844888_a.jpg)
सलमान खान के एक फैन पेज ने इंस्टा पर सलमान खान का 'टाइगर 3' में फर्स्ट लुक शेयर किया है. इन तस्वीरों में सलमान खान लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के सामने आने के बाद सलमान के फैंस फिल्म को लेकर और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं.
![सलमान के फैंस salmanic_aryan ने शेयर की तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12844888_b.jpg)
वही, तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस ने कैप्शन में लिखा, 'सलमान भाई का लंबी दाढ़ी और बालों में लुक. टाइगर 3 के कार चेज सीक्वेंस की रूस में शूटिंग हुई।' इसके साथ ही एक तस्वीर में सलमान खान अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
![सलमान के फैंस salmanic_aryan ने शेयर की तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12844888_t.jpg)
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूस के साथ ही 'टाइगर 3' के पहले शेड्यूल की शूटिंग तुर्की और ऑस्ट्रिया सहित कुल 5 देशों में की जाएगी. इस सीरीज की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने जबकि दूसरी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था. मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बन रही 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी विलन के किरदार में नजर आने वाले हैं. माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.
![सलमान के फैंस salmanic_aryan ने शेयर की तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12844888_d.jpg)
ये भी पढ़ें : 'फ्रेडी' में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करते दिखेंगी अलाया एफ, एक्ट्रेस का ऐसे हुआ स्वागत
बता दें कि बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी हमें आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' में साथ नजर आने वाली हैं. दोनों फिल्म की शूटिंग के इंटरनेशन्ल शेडयूल के लिए रवाना हो चुके हैं. दोनों को तड़के सुबह मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया था.इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था.
![सलमान के फैंस salmanic_aryan ने शेयर की तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12844888_o.jpg)
ये भी पढ़ें : जब सलमान खान को एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने रोका, करने लगे सब तारीफ
जिसमें सलमान एयरपोर्ट पर नजर आए थे. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद सलमान खान से ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF के इंस्पेक्टर की हो हुई थी. जिन्होंने सलमान खान को बिना जांच अंदर जाने से रोक दिया था