हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ टेलीविजन पर एक कॉमेडी शो में विशेष अतिथि के रूप में नजर आएंगे. रितेश और जेनेलिया जी कॉमेडी शो में खास मेहमान के तौर पर नजर आएंगे. शो के आने वाले एपिसोड में, रितेश कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के साथ मस्ती के अंदाज में एक फुलाए हुए डायनासोर की पोशाक के ऊपर बैठे होंगे.
अभिनेता सिद्धार्थ के साथ शो के सेट पर एक नृत्य प्रदर्शन की कोशिश करते हुए भी दिखाई देंगे. शूटिंग के अपने अनुभव को साझा करते हुए रितेश ने कहा, जी कॉमेडी शो में मेरा समय बहुत अच्छा रहा, सभी कलाकारों ने हमें हंसाया और मुझे कहना होगा कि वे इस शो में जिस तरह की चीजें कर रहे हैं, वह फिल्मों की तुलना में बहुत कठिन है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
ये भी पढ़ें : नोरा साड़ी पहनकर दीपिका के गाने पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, यूजर बोला- 'मां बहू मिल गई'
उन्होंने कहा, स्लोप्ड एक्ट मेरे द्वारा देखे गए सबसे कठिन कार्यों में से एक था, यह उत्कृष्ट था, सभी लेखक, कलाकार और पूरा क्रू कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वे तालियों के पात्र हैं, मैंने भी स्लोप्ड सेट को आजमाया और यह एक मजेदार अनुभव रहा. जी कॉमेडी शो जी टीवी पर प्रसारित होता है.
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख का जन्म मुंबई में राजनीतिक परिवार में हुआ था. उनके पिता कई वर्षों तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। फिर भी रितेश ने राजनीति को छोड़ बॉलीवुड की राह चुनी जिसमें वो सफल भी हुए। रितेश का जन्म 17 नवंबर 1978 को हुआ था.
ये भी पढ़ें : VIRAL VIDEO:राखी सावंत की फिगर देख शख्स ने खुद का बॉडी फिगर किया 56 से 36
रितेश देशमुख ने साल 2000 में 'तुझे मेरी कसम' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. घर के राजनीतिक माहौल से हटकर रितेश ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. शुरुआती दिनों में रितेश को थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. रितेश ने अपने दम पर नाम कमाया लेकिन शुरुआत के दिनों में सभी लोग उन्हें सीएम का बेटा होने पर ट्रोल किया करते थे, सभी को लगता था कि रितेश का फिल्मी करियर ज्यादा नहीं चल पाएगा.