हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उनका नया अंदाज दिखने को मिल रहा है. रिया अपनी डायनिंग टेबल पर बैठकर बिंदास पोज दे रही हैं, फैंस को रिया का ध्यान कापी आकर्षित कर रहा है. रिया का यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
रिया कपूर अपनी लेटेस्ट फैशन को फैंस के बीच अपडेट करती हैं. इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीर अपलोड की है, जिसमें रेड कलर की ड्रेस में कहर ढा रही हैं. इस पोस्ट में रिया डायनिंग टेबल पर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इसमें देख सकते हैं कि रिया टेबल पर डिनर का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं. उनके हाथ में प्लेट है, जिसे वह बड़े प्यार से देख रही हैं. इस दौरान उन्होंने खुले बालों में अपना ग्लैमरस लुक को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिसे देख फैंस भी दीवाना हो रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने पति करण बुलानी पर भी प्यार जताया है. इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी ने भी कमेंट किया है.
रिया कपूर ने हाल ही में एक ग्लैमरस वीडियो शेयर किया था. छोटे से इस वीडियो क्लिप में रिया का ग्लैमरस चेहरा भी सामने आया. जिसे देख फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं. इसमें रिया ब्लैक टॉप पहनी हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने बालों को खोल रखा है. लुक और फैशन के मामले में वह हमेशा से छाई रहती हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने अपने लंबे और खूबसूरत बालों को दिखाया. इस दौरान उन्होंने अपने पापा अनिल कपूर की भी तारीफ की थी.
ये भी पढ़ें: 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से अयान मुखर्जी ने शेयर किया आलिया और रणबीर कपूर की तस्वीर
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर है. हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बुलानी से शादी की थी. यह शादी जुहू में उनके पिता अनिल कपूर के बंगले में हुई थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने शेयर किया फिल्म जर्सी का नया पोस्टर