ETV Bharat / sitara

Bday Special: निजी रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहे रणवीर शौरी आज मना रहे अपना 48 वां जन्मदिन - Ranvir Shorey

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' से अभिनेता रणवीर शौरी को पहचान मिली. मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर शौरी के साथ कुणाल खेमू, नीतू चंद्रा और कोंकणा सेन मुख्य भूमिका में थे.

रणवीर शौरी आज मना रहे अपना 48 वां जन्मदिन (फोटो फेसबुक वॉल से)
रणवीर शौरी आज मना रहे अपना 48 वां जन्मदिन (फोटो फेसबुक वॉल से)
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 8:51 AM IST

हैदराबाद : फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनाने वाले अभिनेता रणवीर शौरी आज 48 साल के हो गए. रणवीर शौरी का जन्म 18 अगस्त 1972 को जालंधर (पंजाब) में हुआ था. रणवीर शौरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में एक वीजे के रूप में की थी. इस दौरान उनका रुझान फिल्मों की तरफ होने लगा और उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला लिया.

साल 2002 में रणवीर शौरी ने शशिलाल नायर द्वारा निर्देशित फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में रणवीर के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया. इस फिल्म के बाद रणवीर कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन बतौर अभिनेता उन्हें पहचान साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' से मिली. मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर शौरी के साथ कुणाल खेमू, नीतू चंद्रा और कोंकणा सेन मुख्य भूमिका में थे.

रणवीर शौरी आज मना रहे अपना 48 वां जन्मदिन (फोटो फेसबुक वॉल से)
रणवीर शौरी आज मना रहे अपना 48 वां जन्मदिन (फोटो फेसबुक वॉल से)

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसके बाद रणवीर अपनी मेहनत और अभिनय की बदौलत एक के बाद एक फिल्में करते गए और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए. रणवीर की प्रमुख फिल्मों में जिस्म, लक्ष्य, प्यार के साइड इफेक्ट्स, भेजा फ्राई, नो स्मोकिंग, खोसला का घोसला, आजा नच ले, सिंह इज किंग, फैशन, चांदनी चौक टू चाइना, एक था टाइगर, बजाते रहो, तितली, सोनचिरैया, अंग्रेजी मीडियम, लूटकेस आदि शामिल हैं.

फिल्मों के अलावा रणवीर शौरी कई वेब सीरीज में नजर आए हैं. वेब सीरीज 'रंगबाज' में रणवीर के अभिनय को काफी सराहना मिली।.इसके अलावा रणवीर शौरी छोटे पर्दे पर कई शो को होस्ट करते नजर आए हैं, जिसमें रणवीर विनय और कौन, झलक दिखला जा 7 आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : नेहा शर्मा ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, यूजर्स बोला- 'ये भी उतार दो दीदी'

रणवीर शौरी ने अभिनेत्री कोंकणा सेन से 3 सितम्बर, 2010 में शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता लम्बा नहीं चल सका. दोनों पिछले 5 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे और अब दोनों का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है. रणवीर और कोंकणा का एक बेटा हारून है. कोंकणा और रणवीर के बेटे की जॉइंट कस्टडी दी गई है.

वैसे रणवीर की प्रमुख फिल्मों में जिस्म,लक्ष्य, प्यार के साइड इफेक्ट्स, ट्रैफिक सिग्नल,भेजा फ्राई ,नो स्मोकिंग, आजा नच ले,सिंह इज किंग, फैशन,चांदनी चौक टू चाइना, एक था टाइगर, बजाते रहो, तितली, सोनचिरैया, अंग्रेजी मीडियम,लूटकेस आदि शामिल हैं। वैसे फिल्मों के अलावा रणवीर शौरी वेब सीरीज 'रंगबाज' और 'सीक्रेट गेम' में भी नजर आ चुके हैं.

हैदराबाद : फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनाने वाले अभिनेता रणवीर शौरी आज 48 साल के हो गए. रणवीर शौरी का जन्म 18 अगस्त 1972 को जालंधर (पंजाब) में हुआ था. रणवीर शौरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में एक वीजे के रूप में की थी. इस दौरान उनका रुझान फिल्मों की तरफ होने लगा और उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला लिया.

साल 2002 में रणवीर शौरी ने शशिलाल नायर द्वारा निर्देशित फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में रणवीर के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया. इस फिल्म के बाद रणवीर कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन बतौर अभिनेता उन्हें पहचान साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' से मिली. मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर शौरी के साथ कुणाल खेमू, नीतू चंद्रा और कोंकणा सेन मुख्य भूमिका में थे.

रणवीर शौरी आज मना रहे अपना 48 वां जन्मदिन (फोटो फेसबुक वॉल से)
रणवीर शौरी आज मना रहे अपना 48 वां जन्मदिन (फोटो फेसबुक वॉल से)

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसके बाद रणवीर अपनी मेहनत और अभिनय की बदौलत एक के बाद एक फिल्में करते गए और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए. रणवीर की प्रमुख फिल्मों में जिस्म, लक्ष्य, प्यार के साइड इफेक्ट्स, भेजा फ्राई, नो स्मोकिंग, खोसला का घोसला, आजा नच ले, सिंह इज किंग, फैशन, चांदनी चौक टू चाइना, एक था टाइगर, बजाते रहो, तितली, सोनचिरैया, अंग्रेजी मीडियम, लूटकेस आदि शामिल हैं.

फिल्मों के अलावा रणवीर शौरी कई वेब सीरीज में नजर आए हैं. वेब सीरीज 'रंगबाज' में रणवीर के अभिनय को काफी सराहना मिली।.इसके अलावा रणवीर शौरी छोटे पर्दे पर कई शो को होस्ट करते नजर आए हैं, जिसमें रणवीर विनय और कौन, झलक दिखला जा 7 आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : नेहा शर्मा ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, यूजर्स बोला- 'ये भी उतार दो दीदी'

रणवीर शौरी ने अभिनेत्री कोंकणा सेन से 3 सितम्बर, 2010 में शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता लम्बा नहीं चल सका. दोनों पिछले 5 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे और अब दोनों का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है. रणवीर और कोंकणा का एक बेटा हारून है. कोंकणा और रणवीर के बेटे की जॉइंट कस्टडी दी गई है.

वैसे रणवीर की प्रमुख फिल्मों में जिस्म,लक्ष्य, प्यार के साइड इफेक्ट्स, ट्रैफिक सिग्नल,भेजा फ्राई ,नो स्मोकिंग, आजा नच ले,सिंह इज किंग, फैशन,चांदनी चौक टू चाइना, एक था टाइगर, बजाते रहो, तितली, सोनचिरैया, अंग्रेजी मीडियम,लूटकेस आदि शामिल हैं। वैसे फिल्मों के अलावा रणवीर शौरी वेब सीरीज 'रंगबाज' और 'सीक्रेट गेम' में भी नजर आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.