हैदराबाद: सुपरस्टार रजनीकांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'हूट' ऐप को लांच किया है. हूट ऐप के जरिए यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 60 सेकेंड की लाइव वॉइस रिकॉर्डिंग अपलोड कर सकते हैं. यह एप 15 भारतीय और 10 विदेशी भाषाओं में उपलब्ध है.
ऐप लॉन्च करते हुए अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि वॉइस बेस्ड ऐप हूट भारत की तरफ से विश्व के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इस ऐप पर पहली रेकॉर्डिंग के दौरान अभिनेता रजनीकांत ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने के लिए सरकार और सपोर्टर्स को शुक्रिया कहा. अभिनेता ने उम्मीद जताई है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह से 'हूट' ऐप भी फेमस होगा.
नए ऐप के बारे में बात करते हुए सौंदर्या ने कहा कि यह ट्विटर जैसे प्लेटफार्म से अलग है. इस हूट ऐप से कोई भी आवाज रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें पूरे सिक्युरिटी फीचर्स हैं.
-
Hoote officially launched 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 gods grace !! https://t.co/FqujPxlABw
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) October 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hoote officially launched 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 gods grace !! https://t.co/FqujPxlABw
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) October 25, 2021Hoote officially launched 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 gods grace !! https://t.co/FqujPxlABw
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) October 25, 2021
सौंदर्या ने कहा कि मेरे पिता तमिल भाषा नहीं लिख पाते हैं. इस वजह से वायस को रिकॉर्ड कर मैसेज भेजते है. हूट ऐप में 15 भारतीय भाषा और 10 अंतर्राष्ट्रीय भाषा उपलब्ध है, जिनमें तमिल, हिंदी और संस्कृत शामिल है.
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. आपको इस्तेमाल से पहले सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऐप पर कई सारे सेलिब्रिटीज को भी रखा गया है जिन्हें फॉलो कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सुपरहीरो से कम नहीं हैं रजनी सर, जिनके हर एक्शन पर आज भी सीटियां बजती हैं
ऐप की खास बात यह है कि इसमें वॉइस नोट आसानी से प्ले और पॉज किया जा सकता है. इसके साथ ही रीपोस्ट और भी शेयर जैसे विकल्प भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, म्यूजिक के लिए इमोशन, नेचर, रीजनल जैसे तमाम विकल्प मौजूद हैं. इसके साथ ही कमेंट बंद करने का विकल्प भी इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. हालंकि हूट ऐप के यूजर्स के लिए वॉइस नोट अधिकतम समय सीमा 60 सेकंड रखी गई है.
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, मनोज वाजपेयी, धनुष और कंगना को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद एक्टर धनुष ने ससुर रजनीकांत संग शेयर की तस्वीर