मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए ने एक्ट्रेस अपने फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. हाल ही में उनका एक सॉन्ग रिलीज हुआ. जिसका नाम 'कुस-कुस' है. बता दें कि ये फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म का गाना 'Kusu Kusu' बेहद पॉपुलर होता दिखाई दे रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अभिनेत्री नोरा फतेही ने बताया की आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के गाने 'कुसु कुसु' के पर वह अब तक के सबसे खराब अनुभव से गुजरी है. सेट पर उनकी ड्रेस के कारण नोरा का दम घुट रहा था. उन्होंने कहा कि यह उनका सबसे खराब अनुभव रहा है.
गाने में नोरा के बॉडीसूट से जुड़ा दुपट्टा उसके हार से बंधा हुआ था. भारी घूंघट के वजन के कारण, हार नोरा के गले में फंस गया था, जिससे उनका दमघुटने लगा था, साथ ही उनके गले में कई चोट के निशान भी है.
अनुभव के बारे में बात करते हुए, नोरा ने कहा कि सेट पर अक्सर हमारे पास घुटनों के खुरचने, पैरों के खून में लगना जैसी छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से सेट पर मेरा सबसे खराब अनुभव रहा है. मेरे गले में हार बहुत फंसा हुआ था, क्योंकि दुपट्टे का वजन का बहुत था.
ये भी पढ़ें: नोरा फतेही ने पिंक शॉर्ट्स में किया डांस, फैंस बोले- आग बुझाने वाला बुलाओ
नोरा ने आगे कहा कि ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरी गर्दन को एक रस्सी से बांध दिया हो, और मुझे फर्श पर खींच रहा हो, लेकिन हमारे पास शूटिंग के लिए सीमित समय था, इसलिए मैंने गाने को फिल्माना जारी रखा और टेक पूरा करने के बाद ही ब्रेक लिया. मिलन मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित 'सत्यमेव जयते 2' 2018 की सतर्क एक्शन फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है. यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
ये भी पढ़ें: नोरा फतेही का नया गाना 'कुसु-कुसु' रिलीज, गाने के बोल पर मचा 'बवाल'
(इनपुट-आईएनएस)