हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही फिल्मों में अपने डांस नंबर के अलावा अभिनय की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. मोरक्कन मूल की नोरा फतेही कनाडा में पली-बढ़ी हैं, लेकिन इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में उनकी काफी चर्चा होती रहती है. ऐसे में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उनके दोस्तों को लगता है कि वह बॉलीवुड में जाकर बदल गई हैं. नोरा की पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. नोरा फतेही अपने डांस के साथ ही अपने लुक्स और फनी वीडियो के चलते सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं. हाल ही में नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जहां वे बिल्कुल देसी स्टाइल में आइसक्रीम खाती नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. वीडियो में वे नियॉन कलर के क्रॉप टॉप और डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा ने अपने एक हाथ में आइसक्रीम पकड़ी है और दूसरे हाथ में बर्फ के गोले का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. फैंस को उनका ये क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैंस द्वारा शेयर की जा रही है. इस वीडियो पर लाइक्स के साथ-साथ फैंस के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'सो क्यूट नोरा' वहीं दूसरे यूजर वीडियो देख अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सुष्मिता सेन जल्द बनने वाली हैं बुआ, देखें उनकी भाभी चारू की गोदभराई की तस्वीरें
नोरा फतेही की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'दिलबर' और 'गर्मी' गाने से लोगों का दिल जीत लिया है. इसके बाद नाच 'मेरी रानी' और 'छोड़ देंगे' लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया है. नोरा अपने धमाकेदार गानो और डांस वीडियो से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं. उनकी हाल ही में फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके किरदार और डांस की लोगों ने जमकर सराहना की. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा नजर आए थे.