ETV Bharat / sitara

जी5 पर इस तारीख़ को रिलीज होगी नेहा शर्मा की 'आफत-ए-इश्क' - आफत-ए-इश्क

अभिनेत्री नेहा शर्मा की आगामी फिल्म 'आफत-ए-इश्क' 29 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज होगी. जी5 ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की घोषणा की. इस फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत नट्टोजी ने किया है. यह फिल्म हंगरी की लोकप्रिय फिल्म 'लिज़ा द फॉक्स-फेयरी' का भारतीय रूपांतरण है.

फोटो- नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम से
फोटो- नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम से
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:22 PM IST

हैदराबाद: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर विश्व सिनेमा की कई बेहतरीन फ़िल्में और वेब सीरीज़ उपलब्ध हैं. वहीं, विदेशी फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के भारतीय रूपांतरण भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर आते रहते हैं. इसी क्रम में ज़ी 5 अब एक चर्चित हंगेरियन फ़िल्म 'लिजा, द फॉक्स-फेयरी' का भारतीय रूपांतरण 'आफत-ए-इश्क' लेकर आ रहा है, जो एक ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म है. 2015 में रिलीज़ हुई हंगेरियन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस के साथ अवार्ड समारोहों में भी सफलता पाई थी. 'आफत-ए-इश्क' का प्रीमियर 29 अक्टूबर 2021 को होगा.

फोटो- नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम से
फोटो- नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम से

क्या है कहानी

'आफत-ए-इश्क' लल्लो और उसके सच्चे प्यार की तलाश की कहानी है. फिल्म में नेहा शर्मा के किरदार का नाम लल्लो है, जो कई मौतों की एक श्रृंखला के बाद खुद को एक प्रमुख संदिग्ध के रूप में पाती है, साथ ही एक प्राचीन अभिशाप है, जो सब कुछ और उसके आसपास के सभी को नष्ट करने की धमकी देता है. एक डार्क ड्रामा, आफत-ए-इश्क में एलिमेंट्स के साथ एक दिलचस्प कांसेप्ट है और एक अजीब ट्विस्ट है.

ये भी पढ़ें: जानें कौन है शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी?, कैसा है अभिनेता के परिवार से रिश्ता

क्या है स्टार कास्ट

बता दें कि मूल हंगेरियन फिल्म 'लिज़ा, द फॉक्स-फेयरी' बॉक्स-ऑफिस पर बेहद सफल रही थी और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला), बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स और सर्वश्रेष्ठ साउंडट्रैक सहित कई फिल्म समारोहों में पुरस्कार जीते है. फिल्म में नेहा शर्मा के साथ ही दीपक डोबरियाल, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। गौरतलब है कि 'आफत-ए-इश्क' 29 अक्टूबर 2021 से ज़ी5 पर प्रीमियर होगी.

ये भी पढ़ें: NCB के सामने आर्यन खान का कबूलनामा, 'मैं चरस पीता हूं'

हैदराबाद: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर विश्व सिनेमा की कई बेहतरीन फ़िल्में और वेब सीरीज़ उपलब्ध हैं. वहीं, विदेशी फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के भारतीय रूपांतरण भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर आते रहते हैं. इसी क्रम में ज़ी 5 अब एक चर्चित हंगेरियन फ़िल्म 'लिजा, द फॉक्स-फेयरी' का भारतीय रूपांतरण 'आफत-ए-इश्क' लेकर आ रहा है, जो एक ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म है. 2015 में रिलीज़ हुई हंगेरियन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस के साथ अवार्ड समारोहों में भी सफलता पाई थी. 'आफत-ए-इश्क' का प्रीमियर 29 अक्टूबर 2021 को होगा.

फोटो- नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम से
फोटो- नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम से

क्या है कहानी

'आफत-ए-इश्क' लल्लो और उसके सच्चे प्यार की तलाश की कहानी है. फिल्म में नेहा शर्मा के किरदार का नाम लल्लो है, जो कई मौतों की एक श्रृंखला के बाद खुद को एक प्रमुख संदिग्ध के रूप में पाती है, साथ ही एक प्राचीन अभिशाप है, जो सब कुछ और उसके आसपास के सभी को नष्ट करने की धमकी देता है. एक डार्क ड्रामा, आफत-ए-इश्क में एलिमेंट्स के साथ एक दिलचस्प कांसेप्ट है और एक अजीब ट्विस्ट है.

ये भी पढ़ें: जानें कौन है शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी?, कैसा है अभिनेता के परिवार से रिश्ता

क्या है स्टार कास्ट

बता दें कि मूल हंगेरियन फिल्म 'लिज़ा, द फॉक्स-फेयरी' बॉक्स-ऑफिस पर बेहद सफल रही थी और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला), बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स और सर्वश्रेष्ठ साउंडट्रैक सहित कई फिल्म समारोहों में पुरस्कार जीते है. फिल्म में नेहा शर्मा के साथ ही दीपक डोबरियाल, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। गौरतलब है कि 'आफत-ए-इश्क' 29 अक्टूबर 2021 से ज़ी5 पर प्रीमियर होगी.

ये भी पढ़ें: NCB के सामने आर्यन खान का कबूलनामा, 'मैं चरस पीता हूं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.