ETV Bharat / sitara

क्रूज मादक पदार्थ मामला: NCB ने इम्तियाज खत्री को 14 अक्टूबर को फिर से पेश होने को कहा

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:29 PM IST

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को आज पूछताछ की. इस दौरान एनसीबी ने इम्तियाज खत्री को 14 अक्टूबर को फिर से पेश होने को कहा है.

क्रूज मादक पदार्थ मामला
क्रूज मादक पदार्थ मामला

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को आज पूछताछ की. इस दौरान एनसीबी ने इम्तियाज खत्री को 14 अक्टूबर को फिर से पेश होने को कहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले ड्रग्स मामले में एनसीबी ने शनिवार को उससे 8 घंटे तक पूछताछ की थी. एनसीबी ने इस मामले में दिल्ली के दो आयोजकों को भी बुलाया है.ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने इम्तियाज खत्री के परिसरों पर छापा मारा था . मुंबई के बांद्रा इलाके में खत्री के दफ्तर पर एनसीबी ने छापा मारा था. अचित कुमार से पूछताछ में इम्तियाज खत्री का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने यह कार्रवाई की थी.

बता दें कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में शनिवार को यहां फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में छापे मारे थे. अधिकारी ने बताया, 'एनसीबी की मुंबई मंडल इकाई ने 9 अक्टूबर की सुबह यहां बांद्रा में खत्री के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी.

मादक पदार्थ जब्ती मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खत्री का नाम सामने आया. उन्होंने साथ ही बताया कि एनसीबी महानगर में मादक पदार्थों के विक्रेता और आपूर्तिकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती ने Aryan Khan के ड्रग्‍स केस के बीच क्यों शेयर की यह पोस्‍ट? जानें

गौरतलब है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कि एक क्रूज (जहाज) पर पार्टी होने वाली है, एनसीबी की टीम ने गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज पर पिछले शनिवार छापा मारा था और क्रूज से मादक पदार्थ जब्त होने का दावा किया था. मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: आपके महिला होने का प्रमाण कोई और दे, यह विचित्र बात है: तापसी पन्नू

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को आज पूछताछ की. इस दौरान एनसीबी ने इम्तियाज खत्री को 14 अक्टूबर को फिर से पेश होने को कहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले ड्रग्स मामले में एनसीबी ने शनिवार को उससे 8 घंटे तक पूछताछ की थी. एनसीबी ने इस मामले में दिल्ली के दो आयोजकों को भी बुलाया है.ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने इम्तियाज खत्री के परिसरों पर छापा मारा था . मुंबई के बांद्रा इलाके में खत्री के दफ्तर पर एनसीबी ने छापा मारा था. अचित कुमार से पूछताछ में इम्तियाज खत्री का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने यह कार्रवाई की थी.

बता दें कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में शनिवार को यहां फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में छापे मारे थे. अधिकारी ने बताया, 'एनसीबी की मुंबई मंडल इकाई ने 9 अक्टूबर की सुबह यहां बांद्रा में खत्री के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी.

मादक पदार्थ जब्ती मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खत्री का नाम सामने आया. उन्होंने साथ ही बताया कि एनसीबी महानगर में मादक पदार्थों के विक्रेता और आपूर्तिकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती ने Aryan Khan के ड्रग्‍स केस के बीच क्यों शेयर की यह पोस्‍ट? जानें

गौरतलब है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कि एक क्रूज (जहाज) पर पार्टी होने वाली है, एनसीबी की टीम ने गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज पर पिछले शनिवार छापा मारा था और क्रूज से मादक पदार्थ जब्त होने का दावा किया था. मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: आपके महिला होने का प्रमाण कोई और दे, यह विचित्र बात है: तापसी पन्नू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.