ETV Bharat / sitara

वायु प्रदूषण की जागरुकता को लेकर इस अभिनेता ने साइकिल से तय किया मुंबई से दिल्ली का सफर

अभिनेता मिलिंद सोमन एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस पर भी उतना ही ध्यान देते हैं. एक पहल स्वच्छ हवा की ओर अभियान के तहत उन्होंने खुद साइकिल यात्रा की. हाल ही में उन्होंने मुंबई और दिल्ली के बीच अपनी 1,000 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा पूरी कर ली है.

Milind Soman
मिलिंद सोमन
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 9:44 PM IST

नई दिल्ली: एक्टर और फिटनेस इनफ्लुएंसर मिलिंद सोमन ने वायु प्रदूषण को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मुंबई और दिल्ली के बीच अपनी 1,000 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा पूरी कर ली है.

मिलिंद सोमन ने गेल इंडिया लिमिटेड के 'हवा बदलो' अभियान के दौरान एक दिन में 150 किलोमीटर साइकिल चलाई. अभियान का मकसद प्रदूषण से निपटने के लिए स्वच्छ ईंधन और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है. तीन दिसंबर को मुंबई से शुरू हुई सोमन की यात्रा रविवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के साथ समाप्त हुई.

यात्रा समाप्त होने के मौके पर गेल द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सुपरमॉडल ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की ओर मुड़ने के लिये पैदल चलने या कम दूरी के लिए साइकिल चलाने जैसे छोटे-छोटे कदम उठाने की जरूरत है.

बीते दिन साइकिल से पहुंचे थे उदयपुर

मिलिंद सोमन पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं और इसी कड़ी में एक पहल स्वच्छ हवा की ओर अभियान के तहत वे मुंबई से दिल्ली की यात्रा करते हुए उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके लिए मन की शांति सबसे ज्यादा जरूरी है.

ये भी पढ़ें: केबीसी 13: सीजन फिनाले में नजर आएंगे हरभजन सिंह और इरफान पठान

मिलिंद सोमन ने बताया था कि हमेशा प्राथमिकता से वही कार्य किया है जिससे उनके मन को शांति मिली. वे पर्यावरण को बचाने के लिए आगे भी लगातार कार्य करते रहेंगे और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र के साथ दिखीं विक्की की 'दुल्हनिया', शादी के बाद लौटे मुंबई

(एक्ट्रा इनपुट- भाषा)

नई दिल्ली: एक्टर और फिटनेस इनफ्लुएंसर मिलिंद सोमन ने वायु प्रदूषण को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मुंबई और दिल्ली के बीच अपनी 1,000 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा पूरी कर ली है.

मिलिंद सोमन ने गेल इंडिया लिमिटेड के 'हवा बदलो' अभियान के दौरान एक दिन में 150 किलोमीटर साइकिल चलाई. अभियान का मकसद प्रदूषण से निपटने के लिए स्वच्छ ईंधन और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है. तीन दिसंबर को मुंबई से शुरू हुई सोमन की यात्रा रविवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के साथ समाप्त हुई.

यात्रा समाप्त होने के मौके पर गेल द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सुपरमॉडल ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की ओर मुड़ने के लिये पैदल चलने या कम दूरी के लिए साइकिल चलाने जैसे छोटे-छोटे कदम उठाने की जरूरत है.

बीते दिन साइकिल से पहुंचे थे उदयपुर

मिलिंद सोमन पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं और इसी कड़ी में एक पहल स्वच्छ हवा की ओर अभियान के तहत वे मुंबई से दिल्ली की यात्रा करते हुए उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके लिए मन की शांति सबसे ज्यादा जरूरी है.

ये भी पढ़ें: केबीसी 13: सीजन फिनाले में नजर आएंगे हरभजन सिंह और इरफान पठान

मिलिंद सोमन ने बताया था कि हमेशा प्राथमिकता से वही कार्य किया है जिससे उनके मन को शांति मिली. वे पर्यावरण को बचाने के लिए आगे भी लगातार कार्य करते रहेंगे और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र के साथ दिखीं विक्की की 'दुल्हनिया', शादी के बाद लौटे मुंबई

(एक्ट्रा इनपुट- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.