ETV Bharat / sitara

बेतुके बहाने बनाकर बिग बी के बंगले की दीवार गिराने में देर कर रही BMC: महाराष्ट्र लोकायुक्त - महाराष्ट्र लोकायुक्त

महाराष्ट्र के लोकायुक्त ने कहा है कि बीएमसी सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए जुहू स्थित बिग बी के बंगले 'प्रतीक्षा' के परिसर की दीवार को गिराने में देरी करने के लिए बहाने बना रही है

Bachchan bungalow
बिग बी
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:13 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के लोकायुक्त ने कहा है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए जुहू में अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' के परिसर की दीवार को गिराने में देरी करने के लिए बेतुके बहाने बना रही है.

महाराष्ट्र के लोकायुक्त न्यायमूर्ति वी एम कनाडे ने मौजूदा स्थिति में कार्य में कम से कम एक साल की देरी होने का जिक्र करते हुए अपने हाल के ही आदेश में कहा कि नगर निकाय को देरी पर उप अभियंता (सड़क) पश्चिमी उपनगर को नोटिस जारी करना चाहिए.

बीएमसी ने कहा था कि उसने बंगले के प्लॉट से जमीन का एक हिस्सा नहीं लिया है क्योंकि उसके पास सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए कोई ठेकेदार नहीं है. शिवसेना के नियंत्रण वाले नगर निकाय ने यह भी कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में जब इस उद्देश्य के लिए एक सड़क ठेकेदार की नियुक्ति की जाएगी तो वह दीवार गिरा देगी और जमीन का अधिग्रहण कर लेगी.

लोकायुक्त के आदेश में कहा गया, 'बीएमसी द्वारा दीवार नहीं तोड़ने का कारण सही प्रतीत नहीं होता है. जब भी कोई सड़क चौड़ीकरण परियोजना शुरू की जाती है, तो कार्यान्वयन के लिए बीएमसी द्वारा पर्याप्त बजटीय प्रावधान किया जाता है. जाहिर सी बात है कि बीएमसी बेतुके बहाने बनाकर चारदीवारी गिराने में देरी कर रही है.'

ये भी पढ़ें: KBC के 21 सालों के सफर को याद कर भावुक हुए बिग बी, कहा- 'जैसे पूरी दुनिया बदल गई'

इसमें कहा गया, 'यह सामान्य ज्ञान की बात है कि 30 मई के बाद मानसून के दौरान तोड़फोड़ की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इसलिए इस काम में कम से कम एक और साल की देरी होगी. अक्टूबर 2021 में निकाय के कार्रवाई न करने को लेकर महाराष्ट्र लोकायुक्त से शिकायत करने वाली कांग्रेस पार्षद ट्यूलिप मिरांडा ने कहा कि बीएमसी ने 2019 में बच्चन के बंगले से लगने वाले एक परिसर की चार दीवारी को तोड़ दिया और उस जमीन के एक हिस्से को सड़क चौड़ा करने के उद्देश्य से अधिग्रहित किया लेकिन अभिनेता के बंगले को छुआ भी नहीं.

ये भी पढ़ें: KBC 13 : अमिताभ बच्चन ने भज्जी की गेंद पर जड़े चौके-छक्के, दंग रह गए इरफान पठान

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: महाराष्ट्र के लोकायुक्त ने कहा है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए जुहू में अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' के परिसर की दीवार को गिराने में देरी करने के लिए बेतुके बहाने बना रही है.

महाराष्ट्र के लोकायुक्त न्यायमूर्ति वी एम कनाडे ने मौजूदा स्थिति में कार्य में कम से कम एक साल की देरी होने का जिक्र करते हुए अपने हाल के ही आदेश में कहा कि नगर निकाय को देरी पर उप अभियंता (सड़क) पश्चिमी उपनगर को नोटिस जारी करना चाहिए.

बीएमसी ने कहा था कि उसने बंगले के प्लॉट से जमीन का एक हिस्सा नहीं लिया है क्योंकि उसके पास सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए कोई ठेकेदार नहीं है. शिवसेना के नियंत्रण वाले नगर निकाय ने यह भी कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में जब इस उद्देश्य के लिए एक सड़क ठेकेदार की नियुक्ति की जाएगी तो वह दीवार गिरा देगी और जमीन का अधिग्रहण कर लेगी.

लोकायुक्त के आदेश में कहा गया, 'बीएमसी द्वारा दीवार नहीं तोड़ने का कारण सही प्रतीत नहीं होता है. जब भी कोई सड़क चौड़ीकरण परियोजना शुरू की जाती है, तो कार्यान्वयन के लिए बीएमसी द्वारा पर्याप्त बजटीय प्रावधान किया जाता है. जाहिर सी बात है कि बीएमसी बेतुके बहाने बनाकर चारदीवारी गिराने में देरी कर रही है.'

ये भी पढ़ें: KBC के 21 सालों के सफर को याद कर भावुक हुए बिग बी, कहा- 'जैसे पूरी दुनिया बदल गई'

इसमें कहा गया, 'यह सामान्य ज्ञान की बात है कि 30 मई के बाद मानसून के दौरान तोड़फोड़ की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इसलिए इस काम में कम से कम एक और साल की देरी होगी. अक्टूबर 2021 में निकाय के कार्रवाई न करने को लेकर महाराष्ट्र लोकायुक्त से शिकायत करने वाली कांग्रेस पार्षद ट्यूलिप मिरांडा ने कहा कि बीएमसी ने 2019 में बच्चन के बंगले से लगने वाले एक परिसर की चार दीवारी को तोड़ दिया और उस जमीन के एक हिस्से को सड़क चौड़ा करने के उद्देश्य से अधिग्रहित किया लेकिन अभिनेता के बंगले को छुआ भी नहीं.

ये भी पढ़ें: KBC 13 : अमिताभ बच्चन ने भज्जी की गेंद पर जड़े चौके-छक्के, दंग रह गए इरफान पठान

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.