ETV Bharat / sitara

माधुरी दीक्षित ने सालगिरह पर नेने के साथ शेयर किया वीडियो, बधाई देते नही थक रहे फैंस - माधुरी दीक्षित

हाल ही में बॉलीवुड की धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है.

फोटो-ANI से
फोटो-ANI से
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 12:16 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की शादी को आज 22 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर पति श्री राम नेने को सालगिरह की बधाई दी है. माधुरी दीक्षित का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को माधुरी दीक्षित के चाहने वाले भी खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में माधुरी ने अपनी और श्री राम नेने की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में एक्ट्रेस की ही फिल्म ‘दिल तो पागल है' का म्यूजिक चल रहा है.

फोटो-ANI से
फोटो-ANI से

माधुरी दीक्षित ने इस प्यारे से वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में ‘22 Magical years of togetherness' यानी कि '22 सालों का जादुई साथ' कैप्शन दिया है. माधुरी के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सितारें भी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वे भी माधुरी-नेने की सालगिरह पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. अर्जुन बिजलानी और राजा कुमारी के भी कमेंट पोस्ट पर देखने को मिले हैं.

फोटो-ANI से
फोटो-ANI से

माधुरी के फैंस भी उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी'. गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित की शादी श्री राम नेने से 17 अक्टूबर 1999 में हुई थी. माधुरी के आरिन और रेयान नाम के दो बेटे भी हैं.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने परिणीति चोपड़ा पर क्यों लगाया ये इल्जाम?

बता दें कि माधुरी दीक्षित हिन्दी सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्री हैं. इन्होंने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत साल 1984 में अबोध नाम के फिल्म से की थी. हालांकि उन्हें 1988 में आई फिल्म तेजाब से पहचान मिली.इसके बाद इन्होंने पीछे मुड कर नही देखा, एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों के कारवां ने इनको भारतीय सिनेमा की सर्वोच्च अभिनेत्री बनाया, उनकी फिल्में राम लखन, परिन्दा, त्रिदेव , किशन- कन्हैया तथा प्रहार साल 1990 में इनकी फिल्म 'दिल' आई. जिसमें इन्होंने एक अमीर तथा बिगडैल लड़की का किरदार निभाया जो एक साधारण परिवार के लडके से इश्क करती है तथा उससे शादी के लिए अपनों से बगावत करती है. उनके इस किरदार के लिये उन्हे फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने शेयर की शर्टलेस फोटो, पूजा बोली-'टॉवल गिर रहा है पम्मी, ध्यान रखना'

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की शादी को आज 22 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर पति श्री राम नेने को सालगिरह की बधाई दी है. माधुरी दीक्षित का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को माधुरी दीक्षित के चाहने वाले भी खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में माधुरी ने अपनी और श्री राम नेने की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में एक्ट्रेस की ही फिल्म ‘दिल तो पागल है' का म्यूजिक चल रहा है.

फोटो-ANI से
फोटो-ANI से

माधुरी दीक्षित ने इस प्यारे से वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में ‘22 Magical years of togetherness' यानी कि '22 सालों का जादुई साथ' कैप्शन दिया है. माधुरी के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सितारें भी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वे भी माधुरी-नेने की सालगिरह पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. अर्जुन बिजलानी और राजा कुमारी के भी कमेंट पोस्ट पर देखने को मिले हैं.

फोटो-ANI से
फोटो-ANI से

माधुरी के फैंस भी उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी'. गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित की शादी श्री राम नेने से 17 अक्टूबर 1999 में हुई थी. माधुरी के आरिन और रेयान नाम के दो बेटे भी हैं.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने परिणीति चोपड़ा पर क्यों लगाया ये इल्जाम?

बता दें कि माधुरी दीक्षित हिन्दी सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्री हैं. इन्होंने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत साल 1984 में अबोध नाम के फिल्म से की थी. हालांकि उन्हें 1988 में आई फिल्म तेजाब से पहचान मिली.इसके बाद इन्होंने पीछे मुड कर नही देखा, एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों के कारवां ने इनको भारतीय सिनेमा की सर्वोच्च अभिनेत्री बनाया, उनकी फिल्में राम लखन, परिन्दा, त्रिदेव , किशन- कन्हैया तथा प्रहार साल 1990 में इनकी फिल्म 'दिल' आई. जिसमें इन्होंने एक अमीर तथा बिगडैल लड़की का किरदार निभाया जो एक साधारण परिवार के लडके से इश्क करती है तथा उससे शादी के लिए अपनों से बगावत करती है. उनके इस किरदार के लिये उन्हे फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने शेयर की शर्टलेस फोटो, पूजा बोली-'टॉवल गिर रहा है पम्मी, ध्यान रखना'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.