हैदराबाद: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. हाल ही में कैटरीना ने हिंदुस्तानी बहू की तरह अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं, तस्वीर में घर का डेकोरेशन भी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है.
![Katrina Kaif flaunts mangalsutra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14090799_maanan.jpg)
कैटरीना ने अपने नए घर में एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो नें वह डेनिम पैंट के साथ जिप अप जंपर पहने नजर आ रही हैं. इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें उनका मंगलसूत्र नजर आ रहा है. कैटरीना ने फोटो शेयर करते हुए घर और ग्रीन हार्ट इमोजी शेयर की.
![Katrina Kaif flaunts mangalsutra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14090799_yaya.jpg)
बता दें कैटरीना कैफ का डायमंड से बना मंगलसूत्र डिजाइनर सब्यसांची के बंगाल टाइगर कलेक्शन का है. ये काले और गोल्डन मोतियों का बना हुआ है जिसमें आखिरी में दो डायमंड लगे हुए हैं.
इन तस्वीरों में कैटरीना ने स्वेटर पहन रखा है. यूं तो मुंबई ऐसा शहर है जहां ठंड की मार कभी नहीं पड़ती, लेकिन समंदर की लहरों से सटे उनका यह नया घर काफी हवादार है, जहां संभव है कि स्वेटर की जरूरत भी पड़ती हो. इन तस्वीरों में पीछे शेल्फ पर मौजूद डेकोरेशंस, फर्नीचर और सीलिंग के डिजाइंस भी कैप्चर हैं.
![Katrina Kaif flaunts mangalsutra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14090799_katraua.jpg)
ये भी पढ़ें: शादी के 2 हफ्ते बाद काम पर लौटीं कैटरीना कैफ, बॉडीकॉन ड्रेस में ढा रहीं कहर
बता दें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट भरवाड़ा में सात फेरे लिए थे. विक्की और कैटरीना की शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद विक्की और कैटरीना हनीमून के लिए मालदीव चले गए थे. दोनों हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. घर में शिफ्ट होने से पहले दोनों ने पूजा की थी.
![Katrina Kaif flaunts mangalsutra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14090799_vaia.jpg)
ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने गृह प्रवेश के बाद हाथों में हाथ डाल विक्की कौशल संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर