ETV Bharat / sitara

करीना कपूर नहीं कंगना बनेंगी 'सीता', 'बाहुबली' से होगा ये खास कनेक्शन - सीता

कंगना रनौत के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अलौकिक देसाई ने कैप्शन में लिखा, 'ये मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित पल है.'

करीना कपूर नहीं कंगना बनेंगी सीता
करीना कपूर नहीं कंगना बनेंगी सीता
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 6:41 PM IST

मुंबई: फिल्म 'सीता' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ऐलान किया है कि वह अलौकिक देसाई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगी.

गौरतलब है कि लंबे समय से चर्चा थी कि करीना कपूर खान ने सीता (Sita) के रोल के लिए के लिए 12 करोड़ फीस की डिमांड की थी लेकिन अब खबर है कि ये रोल कंगना रणौत को मिल गया है. 'सीता-एक अवतार' टाइटल वाली फिल्म को अलौकिक देसाई डायरेक्ट करने जा रहे हैं. उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है.

अलौकिक देसाई ने इंस्टा पर शेयर किया तस्वीर
अलौकिक देसाई ने इंस्टा पर शेयर किया तस्वीर

इस फिल्म के कास्ट की घोषणा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. कुछ फैंस ने तो ये भी कहा है कि कंगना इस रोल के लिए सबसे बेहतर हैं. कंगना रणौत ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की पुष्टि कर दी है. फिल्म के लेखक हैं केवी विजयेंद्र प्रसाद, जिन्होंने पहले ही खुलासा किया था कि 'सीता' की भूमिका निभाने के लिए उनकी पहली पसंद कंगना हैं.

कंगना रनौत ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट
कंगना रनौत ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

फिल्म के निर्देशक अलौकिक ने लिखा- सीता आरम्भ, ब्रह्मांड उन लोगों की मदद करता है जो विश्वास के साथ समर्पण करते हैं। मृगतृष्णा क्या थी, अब स्पष्ट है. एक पवित्र चरित्र का सपना जो कभी नहीं खोजा गया वह अब एक वास्तविकता है। मैं सीता एक अवतार में कंगना को कास्ट करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. यह पवित्र यात्रा हमारी पौराणिक कथाओं को देखने के तरीके को बदल देगी.

माता सीता के किरदार को लेकर और भी कई फिल्में इन दिनों प्री प्रोडक्शन में है. ‘तानाजी’ बनाने वाले निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के साथ सीता का किरदार निभाने के लिए कृति सेनन को चुना गया है. यह फिल्म हिंदू महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित है और इसमें प्रभास भगवान राम और सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : TV एक्टर रामकपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

बता दें कंगना फिलहाल अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि इसके हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया है. फिल्म ‘थलाइवी’ की ओपनिंग ही सुस्त रही थी. फिल्म ने पहले दिन बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया. कंगना की ये बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म हिंदी संस्करण से पहले दिन सिर्फ 25 लाख रुपये ही कमा सकी। 'थलाइवी' की पूरी कहानी जयललिता की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. जयललिता के चरित्र को साकार करने में कंगना ने मेहनत की है और काफी हद तक वो कामयाब भी रही हैं.

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत अगली बार 'धाकड़' और 'तेजस' में दिखाई देंगी, जिसमें वह एक भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाएंगी.

मुंबई: फिल्म 'सीता' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ऐलान किया है कि वह अलौकिक देसाई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगी.

गौरतलब है कि लंबे समय से चर्चा थी कि करीना कपूर खान ने सीता (Sita) के रोल के लिए के लिए 12 करोड़ फीस की डिमांड की थी लेकिन अब खबर है कि ये रोल कंगना रणौत को मिल गया है. 'सीता-एक अवतार' टाइटल वाली फिल्म को अलौकिक देसाई डायरेक्ट करने जा रहे हैं. उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है.

अलौकिक देसाई ने इंस्टा पर शेयर किया तस्वीर
अलौकिक देसाई ने इंस्टा पर शेयर किया तस्वीर

इस फिल्म के कास्ट की घोषणा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. कुछ फैंस ने तो ये भी कहा है कि कंगना इस रोल के लिए सबसे बेहतर हैं. कंगना रणौत ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की पुष्टि कर दी है. फिल्म के लेखक हैं केवी विजयेंद्र प्रसाद, जिन्होंने पहले ही खुलासा किया था कि 'सीता' की भूमिका निभाने के लिए उनकी पहली पसंद कंगना हैं.

कंगना रनौत ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट
कंगना रनौत ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

फिल्म के निर्देशक अलौकिक ने लिखा- सीता आरम्भ, ब्रह्मांड उन लोगों की मदद करता है जो विश्वास के साथ समर्पण करते हैं। मृगतृष्णा क्या थी, अब स्पष्ट है. एक पवित्र चरित्र का सपना जो कभी नहीं खोजा गया वह अब एक वास्तविकता है। मैं सीता एक अवतार में कंगना को कास्ट करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. यह पवित्र यात्रा हमारी पौराणिक कथाओं को देखने के तरीके को बदल देगी.

माता सीता के किरदार को लेकर और भी कई फिल्में इन दिनों प्री प्रोडक्शन में है. ‘तानाजी’ बनाने वाले निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के साथ सीता का किरदार निभाने के लिए कृति सेनन को चुना गया है. यह फिल्म हिंदू महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित है और इसमें प्रभास भगवान राम और सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : TV एक्टर रामकपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

बता दें कंगना फिलहाल अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि इसके हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया है. फिल्म ‘थलाइवी’ की ओपनिंग ही सुस्त रही थी. फिल्म ने पहले दिन बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया. कंगना की ये बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म हिंदी संस्करण से पहले दिन सिर्फ 25 लाख रुपये ही कमा सकी। 'थलाइवी' की पूरी कहानी जयललिता की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. जयललिता के चरित्र को साकार करने में कंगना ने मेहनत की है और काफी हद तक वो कामयाब भी रही हैं.

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत अगली बार 'धाकड़' और 'तेजस' में दिखाई देंगी, जिसमें वह एक भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाएंगी.

Last Updated : Sep 14, 2021, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.