कोच्चि: आयकर अधिकारी केरल के तीन प्रमुख फिल्म निर्माताओं के कार्यालयों पर छापेमारी के पांच दिन बाद बुधवार को आगे की जांच के लिए प्रमुख सितारों पृथ्वीराज, दुलकर सलमान और विजय बाबू के कार्यालयों में पहुंचे. प्रमुख फिल्म निर्माताओं- एंटनी पेरंबवूर, एंटो जोसेफ और लिस्टन स्टीफन पर पिछले हफ्ते की छापेमारी के बाद बुधवार को आईटी अधिकारियों ने उन्हें सभी रिकॉर्ड के साथ रिपोर्ट करने के लिए कहा है.
सूत्रों ने कहा कि आईटी अधिकारी कोच्चि कार्यालय के टीडीएस विंग से संबंधित हैं और वे ओटीटी प्लेटफार्मो के माध्यम से इन प्रोड्यूसरों की हालिया रिलीज हुई फिल्म/सीरीज के विवरण खंगाले और गड़बड़ियों का पता लगाने के बाद उन्होंने तीनों प्रोड्यूसर को उनके सामने पेश होने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से अयान मुखर्जी ने शेयर किया आलिया और रणबीर कपूर की तस्वीर
पेरंबवूर इस समय राज्य में सबसे बड़े निर्माता हैं और ज्यादातर सुपरस्टार मोहनलाल के साथ ब्लॉकबस्टर के निर्माण में जुड़ा हुआ है और अटकलें थीं कि आईटी अधिकारी उनकी मेगा फिल्म 'मरक्कर - लायन ऑफ अरबिया' के डिस्ट्रीब्यूशन अधिकारों के बारे में पता लगाना चाहते थे. जोसेफ कमोबेश सुपरस्टार ममूटी के सबसे करीबी सहयोगी हैं, जबकि दुलकर सलमान उनके बेटे हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के तीन पंडित कराएंगे विक्की-कैटरीना की शादी, ठहरने के लिए देंगे इतने लाख!
(इनपुट-आईएएनएस)