ETV Bharat / sitara

'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' पर Pandemic का साया, लंबा हो सकता है इंतजार - गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी

आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के लिए फैंस का इंतजार लंबा होने वाला है. फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी को थ‍िएटर रिलीज के लिए रखा है. इसल‍िए शूट‍िंग खत्म होने के बाद भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म का इंतजार कर रहे है.

Gangubai Kathiawadi
गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी पर Pandemic का साया
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 8:01 AM IST

हैदराबाद :आलिया भट्ट एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में फिल्म जगत में अपनी एक खास जगह बनाई है. आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ ही ये साबित कर दिया था कि वो यहां लंबे समय तक अपने कदम जमाकर रखेंगी. हालांकि आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के लिए फैंस का इंतजार लंबा होने वाला है. फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी को थ‍िएटर रिलीज के लिए रखा है. इसल‍िए शूट‍िंग खत्म होने के बाद भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म का इंतजार कर रहे है.

फिल्म की शूट‍िंग हाल ही में खत्म हुई है. आल‍िया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम के साथ फोटोज शेयर कर यह जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, 'हमने गंगूबाई की शूटिंग 8 दिसंबर 2019 को शुरू की थी. और दो साल बाद हमने इसे पूरा कर लिया है. इस दौरान दो लॉकडाउन, दो तूफान, डायरेक्टर और एक्टर का कोव‍िड पॉज‍िट‍िव होना, इन सबका हमने सामना किया. सेट पर जितनी मुश्क‍िलें आईं, उनपर अलग से फिल्म बन सकती है.

ये भी पढ़ें : सनी लियोनी ने वीडियो शेयर कर फैंस को दिया गजब का चैलेंज, पूछा ये सवाल

गौरतलब है कि गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में आल‍िया माफ‍िया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं. फिल्म से उनके लुक ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म में आल‍िया के साथ शांतनु माहेश्वरी और अजय देवगन भी नजर आएंगे. फिल्म को लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन ऑफ मुंबई के एक चैप्टर के आधार पर बनाया गया है. अब इसके निर्देशन में संजय लीला भंसाली ने और गंगूबाई के किरदार में आल‍िया ने कितना न्याय किया है, यह देखना दिलचस्प होगा.

आउटफिट को लेकर हुईं थीं ट्रोल

बता दें कि बीते दिनों आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर अपने ऑउटफिट को लेकर खूब ट्रोल हुई थी. उनका लुक सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों को बिलकुल भी रास नहीं आ रहा था. दरअसल, आलिया हाल ही में अपने घर से किसी काम से बाहर निकली थीं जहां उन्हें पपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया था. आलिया भट्ट ने इस दौरान एक ग्रे टॉप पहना था, और साथ ही काले रंग के शॉर्ट्स पहनी थी, इस लॉन्ग टॉप में आलिया वैसे तो काफी खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन उनका टॉप थोड़ा सा पारदर्शी है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और लोग उस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहें थे.

हैदराबाद :आलिया भट्ट एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में फिल्म जगत में अपनी एक खास जगह बनाई है. आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ ही ये साबित कर दिया था कि वो यहां लंबे समय तक अपने कदम जमाकर रखेंगी. हालांकि आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के लिए फैंस का इंतजार लंबा होने वाला है. फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी को थ‍िएटर रिलीज के लिए रखा है. इसल‍िए शूट‍िंग खत्म होने के बाद भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म का इंतजार कर रहे है.

फिल्म की शूट‍िंग हाल ही में खत्म हुई है. आल‍िया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम के साथ फोटोज शेयर कर यह जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, 'हमने गंगूबाई की शूटिंग 8 दिसंबर 2019 को शुरू की थी. और दो साल बाद हमने इसे पूरा कर लिया है. इस दौरान दो लॉकडाउन, दो तूफान, डायरेक्टर और एक्टर का कोव‍िड पॉज‍िट‍िव होना, इन सबका हमने सामना किया. सेट पर जितनी मुश्क‍िलें आईं, उनपर अलग से फिल्म बन सकती है.

ये भी पढ़ें : सनी लियोनी ने वीडियो शेयर कर फैंस को दिया गजब का चैलेंज, पूछा ये सवाल

गौरतलब है कि गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में आल‍िया माफ‍िया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं. फिल्म से उनके लुक ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म में आल‍िया के साथ शांतनु माहेश्वरी और अजय देवगन भी नजर आएंगे. फिल्म को लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन ऑफ मुंबई के एक चैप्टर के आधार पर बनाया गया है. अब इसके निर्देशन में संजय लीला भंसाली ने और गंगूबाई के किरदार में आल‍िया ने कितना न्याय किया है, यह देखना दिलचस्प होगा.

आउटफिट को लेकर हुईं थीं ट्रोल

बता दें कि बीते दिनों आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर अपने ऑउटफिट को लेकर खूब ट्रोल हुई थी. उनका लुक सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों को बिलकुल भी रास नहीं आ रहा था. दरअसल, आलिया हाल ही में अपने घर से किसी काम से बाहर निकली थीं जहां उन्हें पपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया था. आलिया भट्ट ने इस दौरान एक ग्रे टॉप पहना था, और साथ ही काले रंग के शॉर्ट्स पहनी थी, इस लॉन्ग टॉप में आलिया वैसे तो काफी खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन उनका टॉप थोड़ा सा पारदर्शी है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और लोग उस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहें थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.