ETV Bharat / sitara

करियर के साथ-साथ परिवार भी जरूरी: नेहा मार्दा - Television daily soaps

अभिनेत्री और बालिका वधू फेम नेहा मार्दा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ईटीवी भारत से कई बातें शेयर की हैं. उनकी मानें तो काम के साथ-साथ परिवार से आपकी बॉउंडिंग भी उतनी ही जरूरी है, जितना करियर.

नेहा मार्दा
नेहा मार्दा
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 11:33 AM IST

भोपाल। बालिका वधू फेम नेहा मार्दा का मानना है कि रियल लाइफ में भी आपकी सासू मां से ट्यूनिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए, अगर आपसी समझ अच्छी है तो आप आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने खुद भी अपनी सासू मां से और परिवार से बाउंडिंग बना कर रखी है. परिवार से भले ही बहुत दूर रहकर वो काम करती हैं, जिसका उन्हें मलाल भी है. लेकिन नेहा कहती हैं अगर परिवार से बाउंडिंग सही नहीं होती तो आज वह इस मुकाम पर नहीं होती. नेहा ने अपनी पर्सनल और प्रोशनल लाइफ को लेकर कई बातें ईटीवी भारत के संवाददाता आदर्श चौरसिया के साथ शेयर की.

सवालः बालिका वधू से लेकर अब बड़े पर्दे का सफर कैसा रहा?

जवाबः सब बड़ा ही बड़ा है. आई थिंक बालिका वधू से लेकर नहीं, बालिका वधू ही अब तक का सबसे बड़ा शो था. और सफर वहां से यहां बहुत खूबसुरत है. बेहतर से बेहतर होता चला जा रहा है. हां, बड़ा-छोटा तो नहीं, लेकिन हां, सफर बहुत अच्छा रहा.

करियर के साथ परिवार से भी जरूरी है बाउंडिंग नेहा मार्दा

सवालः नेहा कई चीजें लाइफ में आती हैं, क्योंकि कई बार हाइट को लेकर भी चीजें आती हैं. कहा जाता है कि इंडस्ट्री में लंबी एक्ट्रेस अच्छी लगती हैं, तो कभी हाइट को लेकर प्रॉब्लम सेफ किया.

जवाबः बकायदा, पहली बार ये सवाल सामने आया है. मैंने कोई प्रॉब्लम कभी फेस नहीं किया. अगर कोई दिक्कतें आती तो सात शो में मैं लीड हीरोइन की तरह काम नहीं करती. मुझे तो पता ही नहीं था कि ये प्रॉब्लम है. मेरे ख्याल से, हम चाहते हैं कि टीवी में हम जेनरल लड़कियों को देखें. बॉलीवुड में हम चाहते हैं कि परियां, नॉन अप्रोचेबल टाइफ की लड़कियां-अदाकारा को देखते हैं. जबकि जहां तक मुझे लगता है, टेलीविजन में आपको लगे कि आप ही के घर की बहन-बेटी या मां ऐसे लोग काम करते हैं.

सवालः बीच में कोविड का समय आया तो टेलीविजन इंडस्ट्री में कितना चेंज आया है.

जवाबः मुश्किलें आयी हैं. सारी इंडस्ट्री के लिए मुश्किलें आयी हैं. हमने कभी काम किया, कभी नहीं किया. मुझे लगता है कि इन मुश्किलों के बारे में अब बातें कम, और पॉजिटिव चीजों को देखना चाहिए. काम फिर से शुरू हो रहा है. इंडस्ट्री शुरू हो गयी है. लोगों को काम मिल रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू हो गया है. तो इतना कुछ है करने को, आपके भोपाल शहर में इतनी शूटिंग होती है. कोविड के एक दौर था,जो मैं ये नहीं कहूंगी कि निकल गया है, अभी भी हमलोगों को इसका ध्यान रखना है, सावधानी बरतनी है. अगर सावधानी नहीं बरतेंगे तो, हालात फिर से वैसे होंगे.

सवालः ओटीटी की बात की आपने, वेब सीरीज को कितना महत्वपूर्ण मानती हैं आप. कितना चेंज किया है उसने इंडस्ट्री को

जवाबः मैं मानती हूं कि ओटीटी, फिल्म और टीवी में सिर्फ पर्दे के साइज का फर्क है. क्योंकि ओटीटी को आप मोबाइल फोन पर, डेली सोप को हम टीवी पर और फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. लेकिन अंत में एक्टिंग और परफॉर्मेंस महत्वपूर्ण है. मेरी लिए बिल्कुल अच्छा ग्राफ रहता है, वेबसीरीज. क्योंकि मैं शादी शुदा हूं. मेरे लिए फैमिली, अपने घर को देखना और अपने काम को देखना जरूरी होता है. डेली सोप में मैं बंध जाती हूं. मैं दिन-रात काम करती रह जाती हूं, घर जाना, फैमिली को वक्त देना मुश्किल हो पाता है. वेबसीरीज में आपके पास 30-45 दिनों का समय होता है. थोड़ा काम करो, अच्छा काम करो और अपने घर जाओ.

सवालः आखिरी सवाल, फैमिली को कैसे मेंटेन कर पाती हैं, क्योंकि फैमिली कहीं और मुंबई कहीं और

जवाबः मैं कहां मेंटेन कर पाती हूं. करने वाला ऊपर वाला है. सब कुछ अच्छे से चल रहा है. मुझे लगता है कि आपके In-laws ना केवल थ्योरिटिक्लि एडुकेटेड हो बल्कि प्रैक्टिक्लि भी एडुकेटेड हो.अच्छी बात है, मैं उनमें से नहीं हूं जो सिर्फ हसबैंड को प्रेज करें. पति से ज्यादा महत्वपूर्ण सासू मां है. अगर आपकी सासू मां से अंडरसैंडिंग नहीं बनती है, तो कोई काम कर पाना किसी लड़की के लिए मुश्किल होता है.

सवालः नेहा की कितनी बनती है.

जवाबः आप तो देख ही रहे हैं. 100 % है. तभी में मैं आज डेली सोप, रियालिटी शो कर रही हूं. मैं मुंबई रहती हूं, मेरा ससुराल पटना में है. तो काफी अंडरस्टैंडिंग है. वो काफी समझते हैं मुझे, लेकिन मैं ज्यादा वक्त देना चाहती हूं.

सवालः यूथ को क्या कहेंगी, जो आना चाहते हैं इंडस्ट्री में

जवाबः तैयार रहें, यहां पर आने से पहले वस्ट रिजल्ट के लिए तैयार रहें. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक बैकअप तैयार रखें. क्योंकि कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है. जैसे मैंने ज्वेलरी डिजाइनिंग की है. मैं बीए इन इकोनॉमिक्स हूं. इसलिए मुझे पता है कि मेरे पास हमेशा एक और ऑप्शन है. दूसरी बात डिप्रेशन कुछ नहीं है, ये मिथ है. जब आप परिवार के साथ बात करते हैं, दोस्त बनाते हैं, तो डिप्रेशन जैसी कोई चीज होती है. तीसरी बात शिक्षा बहुत जरूरी है. अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो एक्टिंग की शिक्षा भी बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें: बेटे को जमानत मिलने के बाद लीगल टीम के साथ नजर आए शाहरुख, मन्नत के बाहर जुटे फैंस

भोपाल। बालिका वधू फेम नेहा मार्दा का मानना है कि रियल लाइफ में भी आपकी सासू मां से ट्यूनिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए, अगर आपसी समझ अच्छी है तो आप आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने खुद भी अपनी सासू मां से और परिवार से बाउंडिंग बना कर रखी है. परिवार से भले ही बहुत दूर रहकर वो काम करती हैं, जिसका उन्हें मलाल भी है. लेकिन नेहा कहती हैं अगर परिवार से बाउंडिंग सही नहीं होती तो आज वह इस मुकाम पर नहीं होती. नेहा ने अपनी पर्सनल और प्रोशनल लाइफ को लेकर कई बातें ईटीवी भारत के संवाददाता आदर्श चौरसिया के साथ शेयर की.

सवालः बालिका वधू से लेकर अब बड़े पर्दे का सफर कैसा रहा?

जवाबः सब बड़ा ही बड़ा है. आई थिंक बालिका वधू से लेकर नहीं, बालिका वधू ही अब तक का सबसे बड़ा शो था. और सफर वहां से यहां बहुत खूबसुरत है. बेहतर से बेहतर होता चला जा रहा है. हां, बड़ा-छोटा तो नहीं, लेकिन हां, सफर बहुत अच्छा रहा.

करियर के साथ परिवार से भी जरूरी है बाउंडिंग नेहा मार्दा

सवालः नेहा कई चीजें लाइफ में आती हैं, क्योंकि कई बार हाइट को लेकर भी चीजें आती हैं. कहा जाता है कि इंडस्ट्री में लंबी एक्ट्रेस अच्छी लगती हैं, तो कभी हाइट को लेकर प्रॉब्लम सेफ किया.

जवाबः बकायदा, पहली बार ये सवाल सामने आया है. मैंने कोई प्रॉब्लम कभी फेस नहीं किया. अगर कोई दिक्कतें आती तो सात शो में मैं लीड हीरोइन की तरह काम नहीं करती. मुझे तो पता ही नहीं था कि ये प्रॉब्लम है. मेरे ख्याल से, हम चाहते हैं कि टीवी में हम जेनरल लड़कियों को देखें. बॉलीवुड में हम चाहते हैं कि परियां, नॉन अप्रोचेबल टाइफ की लड़कियां-अदाकारा को देखते हैं. जबकि जहां तक मुझे लगता है, टेलीविजन में आपको लगे कि आप ही के घर की बहन-बेटी या मां ऐसे लोग काम करते हैं.

सवालः बीच में कोविड का समय आया तो टेलीविजन इंडस्ट्री में कितना चेंज आया है.

जवाबः मुश्किलें आयी हैं. सारी इंडस्ट्री के लिए मुश्किलें आयी हैं. हमने कभी काम किया, कभी नहीं किया. मुझे लगता है कि इन मुश्किलों के बारे में अब बातें कम, और पॉजिटिव चीजों को देखना चाहिए. काम फिर से शुरू हो रहा है. इंडस्ट्री शुरू हो गयी है. लोगों को काम मिल रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू हो गया है. तो इतना कुछ है करने को, आपके भोपाल शहर में इतनी शूटिंग होती है. कोविड के एक दौर था,जो मैं ये नहीं कहूंगी कि निकल गया है, अभी भी हमलोगों को इसका ध्यान रखना है, सावधानी बरतनी है. अगर सावधानी नहीं बरतेंगे तो, हालात फिर से वैसे होंगे.

सवालः ओटीटी की बात की आपने, वेब सीरीज को कितना महत्वपूर्ण मानती हैं आप. कितना चेंज किया है उसने इंडस्ट्री को

जवाबः मैं मानती हूं कि ओटीटी, फिल्म और टीवी में सिर्फ पर्दे के साइज का फर्क है. क्योंकि ओटीटी को आप मोबाइल फोन पर, डेली सोप को हम टीवी पर और फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. लेकिन अंत में एक्टिंग और परफॉर्मेंस महत्वपूर्ण है. मेरी लिए बिल्कुल अच्छा ग्राफ रहता है, वेबसीरीज. क्योंकि मैं शादी शुदा हूं. मेरे लिए फैमिली, अपने घर को देखना और अपने काम को देखना जरूरी होता है. डेली सोप में मैं बंध जाती हूं. मैं दिन-रात काम करती रह जाती हूं, घर जाना, फैमिली को वक्त देना मुश्किल हो पाता है. वेबसीरीज में आपके पास 30-45 दिनों का समय होता है. थोड़ा काम करो, अच्छा काम करो और अपने घर जाओ.

सवालः आखिरी सवाल, फैमिली को कैसे मेंटेन कर पाती हैं, क्योंकि फैमिली कहीं और मुंबई कहीं और

जवाबः मैं कहां मेंटेन कर पाती हूं. करने वाला ऊपर वाला है. सब कुछ अच्छे से चल रहा है. मुझे लगता है कि आपके In-laws ना केवल थ्योरिटिक्लि एडुकेटेड हो बल्कि प्रैक्टिक्लि भी एडुकेटेड हो.अच्छी बात है, मैं उनमें से नहीं हूं जो सिर्फ हसबैंड को प्रेज करें. पति से ज्यादा महत्वपूर्ण सासू मां है. अगर आपकी सासू मां से अंडरसैंडिंग नहीं बनती है, तो कोई काम कर पाना किसी लड़की के लिए मुश्किल होता है.

सवालः नेहा की कितनी बनती है.

जवाबः आप तो देख ही रहे हैं. 100 % है. तभी में मैं आज डेली सोप, रियालिटी शो कर रही हूं. मैं मुंबई रहती हूं, मेरा ससुराल पटना में है. तो काफी अंडरस्टैंडिंग है. वो काफी समझते हैं मुझे, लेकिन मैं ज्यादा वक्त देना चाहती हूं.

सवालः यूथ को क्या कहेंगी, जो आना चाहते हैं इंडस्ट्री में

जवाबः तैयार रहें, यहां पर आने से पहले वस्ट रिजल्ट के लिए तैयार रहें. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक बैकअप तैयार रखें. क्योंकि कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है. जैसे मैंने ज्वेलरी डिजाइनिंग की है. मैं बीए इन इकोनॉमिक्स हूं. इसलिए मुझे पता है कि मेरे पास हमेशा एक और ऑप्शन है. दूसरी बात डिप्रेशन कुछ नहीं है, ये मिथ है. जब आप परिवार के साथ बात करते हैं, दोस्त बनाते हैं, तो डिप्रेशन जैसी कोई चीज होती है. तीसरी बात शिक्षा बहुत जरूरी है. अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो एक्टिंग की शिक्षा भी बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें: बेटे को जमानत मिलने के बाद लीगल टीम के साथ नजर आए शाहरुख, मन्नत के बाहर जुटे फैंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.