ETV Bharat / sitara

फिल्म 'अंतिम' में राहुल्या भाई का किरदार निभाने वाले आयुष शर्मा से EXCLUSIVE बातचीत

फिल्म 'अंतिम' का गाना 'भाई का बर्थडे' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में सलमान खान डांस पार्टी का गेट क्रैश करते हुए भांगड़ा करते दिखाई दिए हैं. ये गाना जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में लॉन्च किया गया है. इस दौरान ईटीवी भारत ने अभिनेता आयुष शर्मा से EXCLUSIVE बातचीत की. देखिए उनका पूरा साक्षात्कार.

आयुष शर्मा
आयुष शर्मा
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 9:18 PM IST

जयपुर : फिल्म अभिनेता सलमान खान और आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म 'अंतिम' का सॉन्ग 'भाई का बर्थडे' सोमवार को जयपुर में लांच किया गया. राजमंदिर में अभिनेता आयुष शर्मा ने इस गाने को लांच किया, साथ ही शहर वासियों से रुबरु भी हुए. इस दौरान आयुष शर्मा ने बताया कि जयपुर उन्हें बहुत पसंद है. आयुष शर्मा ने फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी साझा किया. फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर को फाइटर बताते हुए उन्होंने कहा कि वह कैंसर से लड़कर जल्द ठीक होंगे.

ईटीवी भारत ने फिल्म अभिनेता आयुष शर्मा से EXCLUSIVE बातचीत की. इस दौरान आयुष ने बताया कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा है. जो रियल लाइफ इंसिडेंट से इंस्पायर्ड मूवी है. गांव से निकलकर एक इंसान कैसे शहर में आता है और कैसे हालातों में गैंगस्टर बनता है. ये इस मूवी में प्रदर्शित किया गया है. यही इस कहानी का संदेश भी है कि हालात कैसे भी हो आपको हमेशा सही रास्ते पर चलना चाहिए. क्योंकि हर चीज का अंत कभी ना कभी जरूर होता है.

आयुष शर्मा का EXCLUSIVE इंटरव्यू

आयुष शर्मा ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बताया कि फिल्म में उनका नाम राहुल है. जो गैंगस्टर बनने के बाद राहुल्या भाई बन जाता है. जिसे जल्द से जल्द सब कुछ हासिल करने की ललक है. इसी के चलते वो गलत रास्ते पर चला जाता है. एक दलदल में फंसता जाता है. जिसे अनुमान भी नहीं होता कि यही दलदल कभी ना कभी उसे भी खत्म कर देगा. इस फिल्म के नाम के बीच किसानों का हल प्रदर्शित किया गया है. जिसके बारे में जानकारी देते हुए आयुष ने बताया कि फिल्म में राहुल के पिता किसान होते हैं, और वे किन हालातों में अपनी जमीन बेचते हैं, फिर शहर में आते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में आयुष शर्मा ने सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया साथ ही कहा कि इंसान घर पर अलग होता है लेकिन जैसे ही उस पर कॉस्टयूम आता है, कैमरा रोल होता है, तब रियलाइज होता है कि ये एक सलमान खान है. जिन्हें सालों से पर्दे पर देखते आए हैं. घर पर उन्हें भाई कहते हैं. जब कैमरा के साथ उनके सामने खड़े हैं, तब उनका स्टारडम महसूस होता है. उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिला है. आयुष शर्मा ने कहा कि हर एक आर्टिस्ट को एक सीनियर आर्टिस्ट के साथ काम करना चाहिए. इससे बहुत कुछ जल्दी सीखने को मिलता है.

आयुष ने फिल्म की कहानी को युवाओं के लिए इंपॉर्टेंट मैसेज बताया और कहा कि इस फिल्म में राहुल को पावर का नशा था. वो खुद को खुदा समझने लगा था. लेकिन हर चीज का समय होता है. और उसे पाने का एक तरीका होता है. गलत तरीका अंत की ओर ही लेकर जाता है. सही तरीके में टाइम लग सकता है लेकिन उस चीज को आप हासिल कर पाएंगे.

पढ़ें- सैफ अली खान ने जैसलमेर में एक निजी शूटिंग रेंज में लगाया निशाना, बेटे तैमूर के साथ पहुंचे निशानेबाजी करने

जयपुर में राज मंदिर में फिल्म का गाना 'भाई का बर्थडे' लॉन्च करने और जयपुर को लेकर आयुष ने बताया कि उन्हें जयपुर बहुत पसंद है. और आज राजमंदिर थिएटर में आने का ये भी मकसद है कि लोग कोरोना काल में थिएटर में नहीं गए. लेकिन अब वो थिएटर आएं और फिल्म का यहां आकर लुत्फ लें. पहले इस फिल्म को ओटीटी पर लाने की प्लानिंग थी. लेकिन इसके बाद प्लान चेंज किया गया. अब पूरे देश के बड़े-बड़े थिएटर्स में जाकर प्रमोशन कर रहे हैं. ताकि बिग स्क्रीन को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके. ये सिर्फ अंतिम फिल्म के लिए नहीं बल्कि आने वाली सूर्यवंशी, बंटी बबली जैसी दूसरी फिल्मों के लिए भी है.

पढ़ें- Saifina In Jaisalmer: जैसलमेर में सैफीना बिता रहे हैं Quality Time , 'पापा' सैफ संग तैमूर पहुंचे जेएसएम शूटिंग रेंज

जयपुर : फिल्म अभिनेता सलमान खान और आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म 'अंतिम' का सॉन्ग 'भाई का बर्थडे' सोमवार को जयपुर में लांच किया गया. राजमंदिर में अभिनेता आयुष शर्मा ने इस गाने को लांच किया, साथ ही शहर वासियों से रुबरु भी हुए. इस दौरान आयुष शर्मा ने बताया कि जयपुर उन्हें बहुत पसंद है. आयुष शर्मा ने फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी साझा किया. फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर को फाइटर बताते हुए उन्होंने कहा कि वह कैंसर से लड़कर जल्द ठीक होंगे.

ईटीवी भारत ने फिल्म अभिनेता आयुष शर्मा से EXCLUSIVE बातचीत की. इस दौरान आयुष ने बताया कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा है. जो रियल लाइफ इंसिडेंट से इंस्पायर्ड मूवी है. गांव से निकलकर एक इंसान कैसे शहर में आता है और कैसे हालातों में गैंगस्टर बनता है. ये इस मूवी में प्रदर्शित किया गया है. यही इस कहानी का संदेश भी है कि हालात कैसे भी हो आपको हमेशा सही रास्ते पर चलना चाहिए. क्योंकि हर चीज का अंत कभी ना कभी जरूर होता है.

आयुष शर्मा का EXCLUSIVE इंटरव्यू

आयुष शर्मा ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बताया कि फिल्म में उनका नाम राहुल है. जो गैंगस्टर बनने के बाद राहुल्या भाई बन जाता है. जिसे जल्द से जल्द सब कुछ हासिल करने की ललक है. इसी के चलते वो गलत रास्ते पर चला जाता है. एक दलदल में फंसता जाता है. जिसे अनुमान भी नहीं होता कि यही दलदल कभी ना कभी उसे भी खत्म कर देगा. इस फिल्म के नाम के बीच किसानों का हल प्रदर्शित किया गया है. जिसके बारे में जानकारी देते हुए आयुष ने बताया कि फिल्म में राहुल के पिता किसान होते हैं, और वे किन हालातों में अपनी जमीन बेचते हैं, फिर शहर में आते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में आयुष शर्मा ने सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया साथ ही कहा कि इंसान घर पर अलग होता है लेकिन जैसे ही उस पर कॉस्टयूम आता है, कैमरा रोल होता है, तब रियलाइज होता है कि ये एक सलमान खान है. जिन्हें सालों से पर्दे पर देखते आए हैं. घर पर उन्हें भाई कहते हैं. जब कैमरा के साथ उनके सामने खड़े हैं, तब उनका स्टारडम महसूस होता है. उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिला है. आयुष शर्मा ने कहा कि हर एक आर्टिस्ट को एक सीनियर आर्टिस्ट के साथ काम करना चाहिए. इससे बहुत कुछ जल्दी सीखने को मिलता है.

आयुष ने फिल्म की कहानी को युवाओं के लिए इंपॉर्टेंट मैसेज बताया और कहा कि इस फिल्म में राहुल को पावर का नशा था. वो खुद को खुदा समझने लगा था. लेकिन हर चीज का समय होता है. और उसे पाने का एक तरीका होता है. गलत तरीका अंत की ओर ही लेकर जाता है. सही तरीके में टाइम लग सकता है लेकिन उस चीज को आप हासिल कर पाएंगे.

पढ़ें- सैफ अली खान ने जैसलमेर में एक निजी शूटिंग रेंज में लगाया निशाना, बेटे तैमूर के साथ पहुंचे निशानेबाजी करने

जयपुर में राज मंदिर में फिल्म का गाना 'भाई का बर्थडे' लॉन्च करने और जयपुर को लेकर आयुष ने बताया कि उन्हें जयपुर बहुत पसंद है. और आज राजमंदिर थिएटर में आने का ये भी मकसद है कि लोग कोरोना काल में थिएटर में नहीं गए. लेकिन अब वो थिएटर आएं और फिल्म का यहां आकर लुत्फ लें. पहले इस फिल्म को ओटीटी पर लाने की प्लानिंग थी. लेकिन इसके बाद प्लान चेंज किया गया. अब पूरे देश के बड़े-बड़े थिएटर्स में जाकर प्रमोशन कर रहे हैं. ताकि बिग स्क्रीन को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके. ये सिर्फ अंतिम फिल्म के लिए नहीं बल्कि आने वाली सूर्यवंशी, बंटी बबली जैसी दूसरी फिल्मों के लिए भी है.

पढ़ें- Saifina In Jaisalmer: जैसलमेर में सैफीना बिता रहे हैं Quality Time , 'पापा' सैफ संग तैमूर पहुंचे जेएसएम शूटिंग रेंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.