नई दिल्ली: ऋचा चड्ढा का कहना है कि एक अभिनेता की किसी परियोजना पर हस्ताक्षर करने की प्रेरणा उस राज्य के आधार पर अलग हो सकती है, जिसमें वे हैं,अभिनेत्री का कहना है कि वह काम करना चाहती हैं क्योंकि वह कोविड -19 के लॉकडाउन के बाद सेट पर वापस आने की उत्साहित है. ऋचा ने आईएएनएस को बताया,काम के क्वान्टिटी या क्वालिटी के मामले में काम चुनने के बारे में बात करते हुए कहा किसी भी अभिनेता की एक परियोजना पर हस्ताक्षर करने की प्रेरणा उनके व्यक्तिगत जीवन, हेडस्पेस और करियर के राज्य के आधार पर अलग हो सकती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होने कहा,कभी-कभी आप सिर्फ काम करना चाहते हैं, क्योंकि लॉकडाउन के बाद मैं सेट पर वापस आने के लिए उत्साहित हूं. क्योंकि इससे रोजगार भी पैदा होता है और मैं घर बैठे बीमार हो गई हूं. उन्होने कहा, कभी-कभी पैसा होता है, तो कभी-कभी यह तथ्य होता है कि डेट फ्री होती हैं और कभी-कभी यदि आप वास्तव में भाग्यशाली होते हैं तो यह कुछ ऐसा होता है जो आपके दिल के करीब होता है, और कुछ ऐसा होता है जिस पर आप विश्वास करते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शिल्पा शेट्टी का समर्थन किया था ऋचा चड्डा ने
ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो किसी भी मुद्दे पर बात करने से बिलकुल भी नहीं कतराती, वो अक्सर हर मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय सामने रखती हैं. हंसल मेहता के बाद अब ऋचा चड्ढा ने भी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का सहयोग किया था. उन्होने ट्वीट करके कहा कि अच्छा है शिल्पा शेट्टी ने केस किया.
ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमने ये एक खेल बना लिया है कि जब भी किसी मर्द की गलती होती है तो हम उसकी जिंदगी में जो औरत है उसे हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहरा देते हैं. अच्छा है वो केस कर रही है'. उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली थी.