हैदराबाद : बीते दिनों बॉलीवुड के 'ट्रेजडी किंग' कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार दुनिया छोड़कर चले गये थे. इसके बाद अब खबर आई है कि दिलीप कुमार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बंद हो रहा है. बुधवार को उनके अकाउंट पर ही इस बात की घोषणा की गई है.
गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार बीते 7 जुलाई को यह दुनिया छोड़कर चले गये थे. बॉलीवुड समेत देश की सभी फ़िल्म इंडस्ट्री ने भारतीय सिनेमा के इस सितारे को नम आंखों से अलविदा कहा था. दिलीप साहब के निधन से सायरा बानो को गहरा सदमा लगा था. दिलीप कुमार के ट्विटर एकाउंट के ज़रिए उनसे जुड़ा हर अपडेट मिलता रहता था, मगर अब सायरा बानो ने तय किया है कि एकाउंट बंद कर दिया जाएगा.
इसकी जानकारी ट्विटर एकाउंट से ही साझा की गयी है. दिलीप कुमार के ट्विटर एकाउंट का संचालन करने वाले पारवारिक मित्र फैज़ल फ़ारूक़ी ने बताया कि सायरा बानो जी से विमर्श के बाद दिलीप कुमार साहब का ट्विटर एकाउंट बंद करने का फ़ैसला किया गया है. आपके निरंतर प्यार और साथ के लिए शुक्रिया.
ये भी पढ़ें : परिणीति चोपड़ा का शू कलेक्शन देख सानिया मिर्जा ने ऐसे किया रिएक्ट
बता दें, दिलीप कुमार का ट्विटर एकाउंट नवम्बर 2011 में शुरू किया गया था, जिसे 6 लाख से अधिक लोग फॉलो करते थे. हालांकि, दिलीप कुमार सिर्फ़ 6 लोगों को फॉलो करते थे. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएमओ, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, शाह रुख़ ख़ान और फ़ैज़ल फ़रुक़ी हैं. हालांकि, कई फैंस ने दिलीप कुमार की विरासत को सहजने के लिए ट्विटर एकाउंट को जारी रखने की गुज़ारिश भी की है.
ये भी पढ़ें : शहनाज गिल की मां से मिले अभिनव शुक्ला ने बयां किया दर्द, बताया कैसी है हालत?