ETV Bharat / sitara

मध्य प्रदेश में अभिनेता विक्की कौशल के खिलाफ शिकायत दर्ज - vicky kaushal mp police Indore complaint

साल 2021 के आखिर में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ से शादी की. जिसके बाद अभिनेता ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं. वहीं, अब विक्की कौशल के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने एक शिकायत दर्ज की (complaint filed against actor vicky kaushal). अगर विक्की कौशल दोषी पाए जाते हैं, तो उनको जेल भी हो सकती है. (illegal bike number plate case vicky kaushal)

Sara Ali Khan
सारा अली खान
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 4:36 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल इंदौर की सड़कों पर बाइक से घूमते नज़र आये. लेकिन, सारा अली खान को बाइक पर घुमाकर विक्की कौशल मुसीबत में फंस गए हैं. शूटिंग में इस्तेमाल बाइक का नंबर प्लेट फर्जी निकला, जिसको लेकर एक युवक ने विक्की के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई (complaint filed against actor vicky kaushal) है.

असली नबंर के मालिक ने की शिकायत

फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल ने सारा अली को जिस बाइक पर घुमाया, वह नंबर एक्टिवा का निकला. इस नंबर का मालिक भी इंदौर का है. अब इस मामले में वाहन के मालिक ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने विक्की कौशल के खिलाफ मामला संज्ञान में लिया है. शिकायतकर्ता जय सिंह यादव ने कहा कि- "फिल्म में जिस बाइक पर नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है, वह वाहन नंबर मेरा है. यह अवैध है, बिना अनुमति के मेरी नंबर प्लेट का उपयोग कोई नहीं कर सकता है". (vicky kaushal MP police Indore complaint). वाहन मालिक ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.( illegal bike number plate case vicky kaushal)

इंदौर में विक्की कौशल और सारा अली खान

वहीं, इस बारे में इंदौर के बाणगंगा एरिया के सब-इंसपेक्टर राजेंद्र सोनी ने कहा कि उन्हें फिल्म में फर्जी नंबर प्लेट को लेकर शिकायत मिली है. वह इसकी जांच करेंगे कि क्या नंबर प्लेट का इस्तेमाल अवैध तरीके से किया गया? मोटर वीकल्स ऐक्ट के हिसाब से ऐक्शन लिया जाएगा. अगर फिल्म की यूनिट इंदौर में है तो उनसे पूछताछ की जाएगी.

  • We received a complaint, will see whether number plate was misused. Action to be taken as per provisions in Motor Vehicle Act. If film unit is in Indore, will try probing them:Rajendra Soni,SI,Banganga on an allegedly fake no. plate used in a movie sequence by actor Vicky Kaushal pic.twitter.com/laCIBbEWML

    — ANI (@ANI) January 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने बाहों में बाहें डाल पति विक्की कौशल संग मनाया पहला क्रिसमस डे, देखें तस्वीरें

नियम तो ये कहता है...
नियम के अनुसार एक ही गाड़ी के दो नंबर नहीं हो सकते हैं, ये अपराध है. वहीं अगर एक नंबर की दो गाड़ियां होती भी हैं, तो उसमें से एक रजिस्टर्ड होती है थी और दूसरी चोरी की ही होती है. ऐसे में पुलिस द्वारा आइपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया जाता है. अब देखना ये होगा कि क्या पुलिस एक्टर विक्की कौशल या डायरेक्टर पर केस दर्ज करती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने गृह प्रवेश के बाद हाथों में हाथ डाल विक्की कौशल संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

इंदौर: मध्य प्रदेश में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल इंदौर की सड़कों पर बाइक से घूमते नज़र आये. लेकिन, सारा अली खान को बाइक पर घुमाकर विक्की कौशल मुसीबत में फंस गए हैं. शूटिंग में इस्तेमाल बाइक का नंबर प्लेट फर्जी निकला, जिसको लेकर एक युवक ने विक्की के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई (complaint filed against actor vicky kaushal) है.

असली नबंर के मालिक ने की शिकायत

फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल ने सारा अली को जिस बाइक पर घुमाया, वह नंबर एक्टिवा का निकला. इस नंबर का मालिक भी इंदौर का है. अब इस मामले में वाहन के मालिक ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने विक्की कौशल के खिलाफ मामला संज्ञान में लिया है. शिकायतकर्ता जय सिंह यादव ने कहा कि- "फिल्म में जिस बाइक पर नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है, वह वाहन नंबर मेरा है. यह अवैध है, बिना अनुमति के मेरी नंबर प्लेट का उपयोग कोई नहीं कर सकता है". (vicky kaushal MP police Indore complaint). वाहन मालिक ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.( illegal bike number plate case vicky kaushal)

इंदौर में विक्की कौशल और सारा अली खान

वहीं, इस बारे में इंदौर के बाणगंगा एरिया के सब-इंसपेक्टर राजेंद्र सोनी ने कहा कि उन्हें फिल्म में फर्जी नंबर प्लेट को लेकर शिकायत मिली है. वह इसकी जांच करेंगे कि क्या नंबर प्लेट का इस्तेमाल अवैध तरीके से किया गया? मोटर वीकल्स ऐक्ट के हिसाब से ऐक्शन लिया जाएगा. अगर फिल्म की यूनिट इंदौर में है तो उनसे पूछताछ की जाएगी.

  • We received a complaint, will see whether number plate was misused. Action to be taken as per provisions in Motor Vehicle Act. If film unit is in Indore, will try probing them:Rajendra Soni,SI,Banganga on an allegedly fake no. plate used in a movie sequence by actor Vicky Kaushal pic.twitter.com/laCIBbEWML

    — ANI (@ANI) January 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने बाहों में बाहें डाल पति विक्की कौशल संग मनाया पहला क्रिसमस डे, देखें तस्वीरें

नियम तो ये कहता है...
नियम के अनुसार एक ही गाड़ी के दो नंबर नहीं हो सकते हैं, ये अपराध है. वहीं अगर एक नंबर की दो गाड़ियां होती भी हैं, तो उसमें से एक रजिस्टर्ड होती है थी और दूसरी चोरी की ही होती है. ऐसे में पुलिस द्वारा आइपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया जाता है. अब देखना ये होगा कि क्या पुलिस एक्टर विक्की कौशल या डायरेक्टर पर केस दर्ज करती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने गृह प्रवेश के बाद हाथों में हाथ डाल विक्की कौशल संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

Last Updated : Jan 2, 2022, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.