ETV Bharat / sitara

चुरा के दिल मेरा गाना रिलीज: शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार को किया याद - hungama 2

हंगामा 2 का पूरा गाना चुरा के दिल में 2.0 रिलीज हो चुका है. इस गाने में मिले -जुले रिऐक्शंस मिल रहे है. गाने में शिल्पा शेट्टी की तारीफ हो रही है लेकिन अक्षय कुमार को फैंस ही नहीं शिल्पा शेट्टी भी मिस कर रही हैं.

chura ke dil mera song
चुरा के दिल मेरा गाना रिलीज
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 2:31 PM IST

हैदराबाद: हंगामा 2 का पूरा गाना चुरा के दिल में 2.0 रिलीज हो चुका है. इस गाने में मिले -जुले रिऐक्शंस मिल रहे है. गाने में शिल्पा शेट्टी की तारीफ हो रही है लेकिन अक्षय कुमार को फैंस ही नहीं शिल्पा शेट्टी भी मिस कर रही हैं. यह बात उन्होंने गाने के कैप्शन में भी लिखी है.

शिल्पा शेट्टी ने गाने को अपने इंस्ट्रा पर शेयर करते हुए लिखा कि ये है नई बॉटल में पुरानी शराब. शिल्पा ने अक्षय कुमार को टैग करके लिखा है, पुराने गैंग्सटर (OG) अक्षय कुमार को मिस किया लेकिन 'फिलहाल' ये मीजान जाफरी का दिल चुराने का वक्त है. शिल्पा शेट्टी ने सरोज खान को भी याद करके उनको शुक्रिया कहा है और सबकी तरफ से श्रद्धांजलि दी है, वहीं अनु मलिक को भी शुक्रिया लिखा है.

हंगामा 2 शिल्पा का कमबैक

शिल्पा शेट्टी फिल्म हंगामा 2 से कमबैक कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ परेश रावल, मीजान जाफरी, जॉनी लीवर और राजपाल यादव जैसे कलाकार हैं. शिल्पा शेट्टी गाने को लेकर काफी वक्त से फैंस को अपडेट्स दे रही हैं. उन्होंने पहली मीजान के साथ फोटो फिर इसका टीजर शेयर किया था.

ये भी पढें : सुजैन ने पिता संजय के साथ केक काटते हुए इंस्टा पर शेयर किया वीडियो, बोलीं मेरी खूबसूरत फैमली

'चुरा के दिल मेरा' गाना फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' से लिया गया है. गाना शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था. फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. इसमें सैफ अली खान भी अहम भूमिका में थे. मूवी रिलीज के वक्त शिल्पा और अक्षय के रिलेशनशिप के चर्चे थे.

हैदराबाद: हंगामा 2 का पूरा गाना चुरा के दिल में 2.0 रिलीज हो चुका है. इस गाने में मिले -जुले रिऐक्शंस मिल रहे है. गाने में शिल्पा शेट्टी की तारीफ हो रही है लेकिन अक्षय कुमार को फैंस ही नहीं शिल्पा शेट्टी भी मिस कर रही हैं. यह बात उन्होंने गाने के कैप्शन में भी लिखी है.

शिल्पा शेट्टी ने गाने को अपने इंस्ट्रा पर शेयर करते हुए लिखा कि ये है नई बॉटल में पुरानी शराब. शिल्पा ने अक्षय कुमार को टैग करके लिखा है, पुराने गैंग्सटर (OG) अक्षय कुमार को मिस किया लेकिन 'फिलहाल' ये मीजान जाफरी का दिल चुराने का वक्त है. शिल्पा शेट्टी ने सरोज खान को भी याद करके उनको शुक्रिया कहा है और सबकी तरफ से श्रद्धांजलि दी है, वहीं अनु मलिक को भी शुक्रिया लिखा है.

हंगामा 2 शिल्पा का कमबैक

शिल्पा शेट्टी फिल्म हंगामा 2 से कमबैक कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ परेश रावल, मीजान जाफरी, जॉनी लीवर और राजपाल यादव जैसे कलाकार हैं. शिल्पा शेट्टी गाने को लेकर काफी वक्त से फैंस को अपडेट्स दे रही हैं. उन्होंने पहली मीजान के साथ फोटो फिर इसका टीजर शेयर किया था.

ये भी पढें : सुजैन ने पिता संजय के साथ केक काटते हुए इंस्टा पर शेयर किया वीडियो, बोलीं मेरी खूबसूरत फैमली

'चुरा के दिल मेरा' गाना फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' से लिया गया है. गाना शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था. फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. इसमें सैफ अली खान भी अहम भूमिका में थे. मूवी रिलीज के वक्त शिल्पा और अक्षय के रिलेशनशिप के चर्चे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.