ETV Bharat / sitara

Atrangi Re Song: पति की सगाई पर सारा ने किया 'चकाचक' डांस - Chaka Chak from Atrangi Re out

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था।. आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म का अब पहला गाना चकाचक रिलीज हुआ है. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर किया है, जिसमें वे जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है.

Sara Ali Khan
सारा अली खान
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 2:15 PM IST

हैदराबाद: सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म अतरंगी रे का गाना 'चकाचक' मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. इस गाने में दर्शकों को श्रेया घोषाल की आवाज काफी पसंद आ रही है. वहीं, धनुष और सारा की केमिस्ट्री को देखकर लोग बोल रहे हैं कि इन्हें और फिल्में साथ में करनी चाहिए. खास बात ये है कि गाने में सारा बताती हैं कि वह अपने पति की सगाई में डांस कर रही हैं.

पति की सगाई में सारा का 'चकाचक' डांस

फिल्म अतरंगी रे के अभिनेता के फर्स्ट लुक रीसेंटली लोगों के सामने आ चुके हैं. अब मूवी का गाना 'चकाचक' रिलीज हुआ है. गाने की शुरुआत में सारा अली खान बोलती हैं, विस्सू बाबू, देश की पहली बीवी होंगे हम जो अपने खुद के पति की सगाई पर इतनी खुश है. इसके बाद सारा सगाई में जमकर डांस करती हैं. अतरंगी रे का गाना 'चकाचक' श्रेया घोषाल की आवाज में है. लोगों को गाने में उनकी आवाज काफी पसंद आ रही है. कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं कि श्रेया की आवाज सारा पर सूट कर रही है.

24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

वहीं, कई लोगों ने ये भी लिखा है कि धनुष के साथ सारा की केमिस्ट्री काफी जम रही है. गाना एआर रहमान ने कम्पोज किया है. लिरिक्स इरशाद कामिल की हैं।.सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म अतरंगी रे कोविड को देखते हुए ओटीटी पर रिलीज होगी. 24 दिसंबर 2021 को मूवी की स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर होगी. फिल्म में सारा अली खान रिंकू सूर्यवंशी का रोल निभा रही हैं. धनुष विष्णु और अक्षय कुमार रिंग मास्टर अनिल बने हैं.

बता दें 'अतरंगी रे' साउथ सुपरस्टार धनुष की ये आनंद एल राय के साथ दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों रांझणा में काम कर चुके हैं. फिल्म को भूषण कुमार, कलर येलो प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है. साल 2020 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें: 'ATRANGI RE' का फर्स्ट लुक रिलीज, देखिए अक्षय, धनुष और सारा का अतरंगी स्टाइल

अक्षय और सारा इस फिल्म में पहली बार आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं. वहीं, धनुष ने आनंद की फिल्म रांझणा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के टीजर पोस्टर्स पर दर्शक लगातार रिस्पांस दे रहे हैं, जिससे साफ है कि हर किसी को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Atrangi Re Trailer रिलीज : दिखा अक्षय, सारा और धनुष का अलग अंदाज

हैदराबाद: सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म अतरंगी रे का गाना 'चकाचक' मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. इस गाने में दर्शकों को श्रेया घोषाल की आवाज काफी पसंद आ रही है. वहीं, धनुष और सारा की केमिस्ट्री को देखकर लोग बोल रहे हैं कि इन्हें और फिल्में साथ में करनी चाहिए. खास बात ये है कि गाने में सारा बताती हैं कि वह अपने पति की सगाई में डांस कर रही हैं.

पति की सगाई में सारा का 'चकाचक' डांस

फिल्म अतरंगी रे के अभिनेता के फर्स्ट लुक रीसेंटली लोगों के सामने आ चुके हैं. अब मूवी का गाना 'चकाचक' रिलीज हुआ है. गाने की शुरुआत में सारा अली खान बोलती हैं, विस्सू बाबू, देश की पहली बीवी होंगे हम जो अपने खुद के पति की सगाई पर इतनी खुश है. इसके बाद सारा सगाई में जमकर डांस करती हैं. अतरंगी रे का गाना 'चकाचक' श्रेया घोषाल की आवाज में है. लोगों को गाने में उनकी आवाज काफी पसंद आ रही है. कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं कि श्रेया की आवाज सारा पर सूट कर रही है.

24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

वहीं, कई लोगों ने ये भी लिखा है कि धनुष के साथ सारा की केमिस्ट्री काफी जम रही है. गाना एआर रहमान ने कम्पोज किया है. लिरिक्स इरशाद कामिल की हैं।.सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म अतरंगी रे कोविड को देखते हुए ओटीटी पर रिलीज होगी. 24 दिसंबर 2021 को मूवी की स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर होगी. फिल्म में सारा अली खान रिंकू सूर्यवंशी का रोल निभा रही हैं. धनुष विष्णु और अक्षय कुमार रिंग मास्टर अनिल बने हैं.

बता दें 'अतरंगी रे' साउथ सुपरस्टार धनुष की ये आनंद एल राय के साथ दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों रांझणा में काम कर चुके हैं. फिल्म को भूषण कुमार, कलर येलो प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है. साल 2020 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें: 'ATRANGI RE' का फर्स्ट लुक रिलीज, देखिए अक्षय, धनुष और सारा का अतरंगी स्टाइल

अक्षय और सारा इस फिल्म में पहली बार आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं. वहीं, धनुष ने आनंद की फिल्म रांझणा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के टीजर पोस्टर्स पर दर्शक लगातार रिस्पांस दे रहे हैं, जिससे साफ है कि हर किसी को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Atrangi Re Trailer रिलीज : दिखा अक्षय, सारा और धनुष का अलग अंदाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.