ETV Bharat / sitara

'डॉक्टर हू' की एक्ट्रेस हुईं लापता, दोस्तों ने लगाई सोशल मीडिया पर मदद की गुहार - हॉलीवुड

टीवी सीरीज 'डॉक्टर हू' में नजर आ चुकीं ब्रिटिश एक्ट्रेस तान्या फीयर को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. उनके परिवार और दोस्त सोशल मीडिया पर लगातार उनके लापता होने की बात कर रहे हैं और पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

'डॉक्टर हू' की एक्ट्रेस हुईं लापता
'डॉक्टर हू' की एक्ट्रेस हुईं लापता
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:07 PM IST

हैदराबाद: टीवी सीरीज 'डॉक्टर हू' में नजर आ चुकीं ब्रिटिश एक्ट्रेस तान्या फीयर को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. उनके परिवार और दोस्त सोशल मीडिया पर लगातार उनके लापता होने की बात कर रहे हैं और पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

सूत्रों की मानें है कि तान्या फीयर को आखिरी बार लॉस एंजेलिस में देखा गया है. वह दो महीने पहले ही लॉस एंजेलिस आई हैं और वह इन दिनों स्टैंड-अप कॉमेडी में हाथ आजमा रही हैं.

  • My friend Tanya has gone missing in the LA/Hollywood Bowl area. She hasn't been seen since 9th September 2021. If anyone has any useful information please call (626)-232-8616 #FindTanyaFear . Would appreciate if those in the area or with reach in that area RT❤ pic.twitter.com/dmqwKdOlSh

    — Bolu Babalola (@BeeBabs) September 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तान्या फीयर की मैनेजेर एलेक्स कोल ने एक समाचार पत्र से बातचीत में बताया कि उनकी तान्या से आठ दिन पहले बात हुई थी, और वह ठीक-ठाक थीं. तान्या को आखिरी बार गुरुवार को देखा गया था, और उसके बाद उनके परिवार ने लॉस एंजेलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी. इस तरह तान्या फीयर को लेकर परिवार के सदस्य और दोस्त लगातार खोजबीन में लगे हैं.

ये भी पढ़ें : 'कमला पसंद पान मसाला' का विज्ञापन कर सोशल मीडिया ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन

ब्रिटेन की बेस्टसेलिंग लेखक बोलू बाबालोला ने भी तान्या फीयर को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, 'मेरी दोस्त तान्या लॉस एंजेलिस/हॉलीवुड के बाउल एरिया से लापता है. उसे 9 सितंबर, 2021 से नहीं देखा गया है. अगर किसी के पास कोई इन्फॉर्मेशन है तो प्लाजज शेयर करें...' इस तरह उन्होंने सोशल मीडिया पर तान्या फीयर को लेकर लोगों से अपील की है. तान्या फीयर कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं.

हैदराबाद: टीवी सीरीज 'डॉक्टर हू' में नजर आ चुकीं ब्रिटिश एक्ट्रेस तान्या फीयर को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. उनके परिवार और दोस्त सोशल मीडिया पर लगातार उनके लापता होने की बात कर रहे हैं और पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

सूत्रों की मानें है कि तान्या फीयर को आखिरी बार लॉस एंजेलिस में देखा गया है. वह दो महीने पहले ही लॉस एंजेलिस आई हैं और वह इन दिनों स्टैंड-अप कॉमेडी में हाथ आजमा रही हैं.

  • My friend Tanya has gone missing in the LA/Hollywood Bowl area. She hasn't been seen since 9th September 2021. If anyone has any useful information please call (626)-232-8616 #FindTanyaFear . Would appreciate if those in the area or with reach in that area RT❤ pic.twitter.com/dmqwKdOlSh

    — Bolu Babalola (@BeeBabs) September 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तान्या फीयर की मैनेजेर एलेक्स कोल ने एक समाचार पत्र से बातचीत में बताया कि उनकी तान्या से आठ दिन पहले बात हुई थी, और वह ठीक-ठाक थीं. तान्या को आखिरी बार गुरुवार को देखा गया था, और उसके बाद उनके परिवार ने लॉस एंजेलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी. इस तरह तान्या फीयर को लेकर परिवार के सदस्य और दोस्त लगातार खोजबीन में लगे हैं.

ये भी पढ़ें : 'कमला पसंद पान मसाला' का विज्ञापन कर सोशल मीडिया ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन

ब्रिटेन की बेस्टसेलिंग लेखक बोलू बाबालोला ने भी तान्या फीयर को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, 'मेरी दोस्त तान्या लॉस एंजेलिस/हॉलीवुड के बाउल एरिया से लापता है. उसे 9 सितंबर, 2021 से नहीं देखा गया है. अगर किसी के पास कोई इन्फॉर्मेशन है तो प्लाजज शेयर करें...' इस तरह उन्होंने सोशल मीडिया पर तान्या फीयर को लेकर लोगों से अपील की है. तान्या फीयर कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.