हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर विवादों में है, दरअसल उन्होंने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक समाचार पत्र से बात करते हुए तालिबान की तुलना आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल से कर दी थी.
अपने बयानों को लेकर जावेद अख्तर लोगों के निशाने पर आ गए है. वही, भाजपा नेता और प्रवक्ता राम कदम ने उनके बयान पर आपत्ति जताई, साथ ही संघ की तुलना तालिबान से करने पर माफी मांगने के लिए भी कहा, इसके साथ ही भाजपा नेता ने जावेद अख्तर को देश में एक भी फिल्म रिलीज न होने देने की भी धमकी दी.
-
#संघ तथा #विश्वहिंदूपरिषद के करोडों कार्यकर्ताओ की, जब तक हाथ जोड़कर #जावेदअख्तर माफी नही मांगते. तब तक उनकी तथा उनके परिवार की कोई भी #फिल्म इस #माभारती के भूमि पर नहीं चलेगी. pic.twitter.com/ahWgVQWuvH
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) September 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#संघ तथा #विश्वहिंदूपरिषद के करोडों कार्यकर्ताओ की, जब तक हाथ जोड़कर #जावेदअख्तर माफी नही मांगते. तब तक उनकी तथा उनके परिवार की कोई भी #फिल्म इस #माभारती के भूमि पर नहीं चलेगी. pic.twitter.com/ahWgVQWuvH
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) September 4, 2021#संघ तथा #विश्वहिंदूपरिषद के करोडों कार्यकर्ताओ की, जब तक हाथ जोड़कर #जावेदअख्तर माफी नही मांगते. तब तक उनकी तथा उनके परिवार की कोई भी #फिल्म इस #माभारती के भूमि पर नहीं चलेगी. pic.twitter.com/ahWgVQWuvH
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) September 4, 2021
बता दें कि जावेद अख्तर ने समाचार पत्र से बातचीत में कहा था, 'भारत कभी भी तालिबानी देश नहीं बन सकता है, जैसे तालिबान एक इस्लामिक राज्य चाहता है, यहां कुछ लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं, ये सभी एक ही मानसिकता के होते हैं, चाहे ये मुस्लिम हों, ईसाई हों या फिर हिंदू हों, बेशक तालिबान कट्टर है, लेकिन जो आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल का समर्थन करते हैं वह भी तो वही काम करते हैं'
जावेद अख्तर के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए राम कदम ने कहा, 'बयान देने से पहले यह तो सोचते कि उसी संघ परिवार से जुड़े लोग आज इस देश की राज गद्दी को चला रहे हैं, राज धर्म का पालन कर रहे हैं, अगर तालिबानी विचारधारा होती तो क्या वे इस प्रकार की बयानबाजी कर पाते, इसी उत्तर में उनका बयान कितना खोखला है, यह स्पष्ट हो जाता है।'
ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को गले लगाते हुए शेयर किया तस्वीर
राम कदम ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'जब तक वह हाथ जोड़कर देश के लिए समर्पित संघ कार्यकर्ताओं से माफी नहीं मांगते हैं, तब तक उनकी कोई भी फिल्म इस मां भारती की भूमि पर हम नहीं चलने देंगे, जावेद अख्तर का यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि संघ व विश्व हिंदू परिषद जैसे दलों की विचारधाराओं को मानने वाले करोड़ों लोगों के लिये कष्टदायक भी है'