ETV Bharat / sitara

स्नेहा वाघ ने दूसरे पति पर लगाया शोषण का आरोप, भड़कीं काम्या पंजाबी - बिग बॉस मराठी

'बिग बॉस मराठी' में नजर आ रहीं ऐक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने हालिया एपिसोड में दो असफल शादियों पर बात की. उन्होंने पहले पति पर फिजिकली अब्यूज करने तो दूसरे पति पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया. इस पर अब स्नेहा के दूसरे पति के साथ-साथ उनकी दोस्त काम्या पंजाबी ने लताड़ लगाई है.

भड़कीं काम्या पंजाबी
भड़कीं काम्या पंजाबी
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 4:10 PM IST

हैदराबाद: टीवी ऐक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने अपनी दो शादियों को लेकर हाल ही जो कहा है, उसे सुनकर काम्या पंजाबी बुरी तरह भड़क गईं. स्नेहा वाघ इस वक्त 'बिग बॉस मराठी' में नजर आ रही हैं. हाल ही शुरू हुए इस शो में घमासान शुरू हो चुका है. शो के एक हालिया एपिसोड में स्नेहा वाघ ने अपनी दो असफल शादियों और पति से अलग होने को लेकर बात की. स्नेहा वाघ ने दावा किया कि जहां पहले पति ने उन्हें फिजिकली अब्यूज किया तो दूसरे पति ने उन्हें बुरी तरह टॉर्चर किया.

काम्या पंजाबी यह बात सुनकर आग बबूला हो गईं उन्होंने स्नेहा वाघ को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई है.काम्या पंजाबी ने ट्विटर पर स्नेहा वाघ को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'तुम बिग बॉस में जाना चाहती थीं और तुम गईं. लेकिन विक्टिम कार्ड क्यों खेल रही हो? तुम्हारी पहली शादी के बारे में तो कुछ नहीं जानती, लेकिन खबरदार अगर दूसरी शादी के बारे में सिर्फ गेम के लिए इस तरह की कहानियां मत बनाना. तुम बहुत अच्छी तरह जानती हो कि मैं सारा सच बाहर ला सकती हूं, गुड लक। गंदा खेल मत खेलो स्नेहा।'

  • Thank u kamya!I m so shocked people can stoop 2 such a level 4a game show. I don’t wish 2 say anything except one request whenever u come out @the_sneha I would like u 2 show me n the world the proof of me torturing you even once🙏 #BiggBossMarathi
    P.S I m the 2nd husband. https://t.co/uwzCUtFf4h

    — Anurag solanki (@anurag2202) September 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि काम्या पंजाबी, अनुराग सोलंकी को अच्छी तरह से जानती हैं और फैमिली की तरह ट्रीट करती हैं, इसलिए वह नेहा की ऐसी बातें सुनकर भड़क गईं. अनुराग सोलंकी भी काम्या से सपॉर्ट पाकर खुश हुए और उन्होंने ट्विटर पर कम्या का शुक्रिया अदा किया, साथ ही उन्होंने स्नेहा वाघ पर भी गुस्सा निकाला और कहा कि उन्हें हैरानी हो रही है कि भला कोई एक शो के लिए इतना नीचे कैसे गिर सकता है?

  • Bull freaking shit u wanted 2 get into biggboss,good,u did but why play a victim card?Don’t knw abt ur 1st marriage but 2nd u dare not make these stories jus 4 da sake of da game! I can get the facts out u know it very well!Goodluck!Don’t play it dirty @the_sneha #BiggBossMarathi pic.twitter.com/w9qfnUbXlq

    — Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: KBC 13: अमिताभ बच्चन ने दिखाया, बेटे अभिषेक और पोती आराध्या से मिले हैं खास तोहफा

अनुराग सोलंकी ने ट्वीट किया, 'थैंक्यू काम्या। मैं यह देखकर शॉक में हूं कि लोग गेम शो के लिए कितना नीचे गिर सकते हैं. मैं अब कुछ नहीं कहना चाहता बस नेहा एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि जब भी तुम बाहर आओ तो मैं मुझे और पूरी दुनिया को एक ऐसा सबूत दिखा देना, जहां मैंने तुम्हें एक बार भी टॉर्चर किया हो। #BiggBossMarathi P.S. मैं दूसरा पति हूं।'

बता दें कि स्नेहा वाघ की पहली शादी आविष्कार दार्वेकर से साल 2007 में हुई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद स्नेहा ने साल 2015 में अनुराग सोलंकी से शादी की थी. हालांकि एक साल बाद ही यानी 2016 में दोनों अलग हो गए.

ये भी पढ़ें : VIDEO: श्रीदेवी के सुपरहिट गाने पर झूम कर नाचीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान

हैदराबाद: टीवी ऐक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने अपनी दो शादियों को लेकर हाल ही जो कहा है, उसे सुनकर काम्या पंजाबी बुरी तरह भड़क गईं. स्नेहा वाघ इस वक्त 'बिग बॉस मराठी' में नजर आ रही हैं. हाल ही शुरू हुए इस शो में घमासान शुरू हो चुका है. शो के एक हालिया एपिसोड में स्नेहा वाघ ने अपनी दो असफल शादियों और पति से अलग होने को लेकर बात की. स्नेहा वाघ ने दावा किया कि जहां पहले पति ने उन्हें फिजिकली अब्यूज किया तो दूसरे पति ने उन्हें बुरी तरह टॉर्चर किया.

काम्या पंजाबी यह बात सुनकर आग बबूला हो गईं उन्होंने स्नेहा वाघ को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई है.काम्या पंजाबी ने ट्विटर पर स्नेहा वाघ को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'तुम बिग बॉस में जाना चाहती थीं और तुम गईं. लेकिन विक्टिम कार्ड क्यों खेल रही हो? तुम्हारी पहली शादी के बारे में तो कुछ नहीं जानती, लेकिन खबरदार अगर दूसरी शादी के बारे में सिर्फ गेम के लिए इस तरह की कहानियां मत बनाना. तुम बहुत अच्छी तरह जानती हो कि मैं सारा सच बाहर ला सकती हूं, गुड लक। गंदा खेल मत खेलो स्नेहा।'

  • Thank u kamya!I m so shocked people can stoop 2 such a level 4a game show. I don’t wish 2 say anything except one request whenever u come out @the_sneha I would like u 2 show me n the world the proof of me torturing you even once🙏 #BiggBossMarathi
    P.S I m the 2nd husband. https://t.co/uwzCUtFf4h

    — Anurag solanki (@anurag2202) September 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि काम्या पंजाबी, अनुराग सोलंकी को अच्छी तरह से जानती हैं और फैमिली की तरह ट्रीट करती हैं, इसलिए वह नेहा की ऐसी बातें सुनकर भड़क गईं. अनुराग सोलंकी भी काम्या से सपॉर्ट पाकर खुश हुए और उन्होंने ट्विटर पर कम्या का शुक्रिया अदा किया, साथ ही उन्होंने स्नेहा वाघ पर भी गुस्सा निकाला और कहा कि उन्हें हैरानी हो रही है कि भला कोई एक शो के लिए इतना नीचे कैसे गिर सकता है?

  • Bull freaking shit u wanted 2 get into biggboss,good,u did but why play a victim card?Don’t knw abt ur 1st marriage but 2nd u dare not make these stories jus 4 da sake of da game! I can get the facts out u know it very well!Goodluck!Don’t play it dirty @the_sneha #BiggBossMarathi pic.twitter.com/w9qfnUbXlq

    — Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: KBC 13: अमिताभ बच्चन ने दिखाया, बेटे अभिषेक और पोती आराध्या से मिले हैं खास तोहफा

अनुराग सोलंकी ने ट्वीट किया, 'थैंक्यू काम्या। मैं यह देखकर शॉक में हूं कि लोग गेम शो के लिए कितना नीचे गिर सकते हैं. मैं अब कुछ नहीं कहना चाहता बस नेहा एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि जब भी तुम बाहर आओ तो मैं मुझे और पूरी दुनिया को एक ऐसा सबूत दिखा देना, जहां मैंने तुम्हें एक बार भी टॉर्चर किया हो। #BiggBossMarathi P.S. मैं दूसरा पति हूं।'

बता दें कि स्नेहा वाघ की पहली शादी आविष्कार दार्वेकर से साल 2007 में हुई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद स्नेहा ने साल 2015 में अनुराग सोलंकी से शादी की थी. हालांकि एक साल बाद ही यानी 2016 में दोनों अलग हो गए.

ये भी पढ़ें : VIDEO: श्रीदेवी के सुपरहिट गाने पर झूम कर नाचीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान

Last Updated : Sep 22, 2021, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.