ETV Bharat / sitara

SIIMA Awards 2021: अरमान मलिक, रश्मिका मंदाना और महेश बाबू का जलवा - कार्तिकेय

प्रसिद्ध पाश्र्व गायक अरमान मलिक ने अल्लू अर्जुन-स्टारर 'अला वैकुंठपुरमुलु' के तेलुगु गीत 'बुट्टा बोम्मा' के लिए दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मूवी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व गायक का पुरस्कार जीता.

SIIMA Award
SIIMA Award
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 6:52 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 7:47 PM IST

मुंबई: प्रसिद्ध पाश्र्व गायक अरमान मलिक ने अल्लू अर्जुन-स्टारर 'अला वैकुंठपुरमुलु' के तेलुगु गीत 'बुट्टा बोम्मा' के लिए दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मूवी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व गायक का पुरस्कार जीता. युवा गायक प्रशंसा से काफी अभिभूत हैं, और उन्होंने फिल्म के कलाकारों को धन्यवाद दिया जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े शामिल हैं.

रश्मिका मंदाना
महेश बाबू

अरमान ने कहा, 'बुट्टा बोम्मा को मिले प्यार से मैं सम्मानित और प्रभावित हूं. मैं अपने सभी प्रशंसकों का आभारी हूं जो समर्थन के अपने इशारों से अथक रहे हैं. मैं उस्ताद एस थमन को इस रत्न को बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं. गीत, बुट्टा बोम्मा मेरे करियर के सबसे यादगार गीतों में से एक है।' गीत 'बुट्टा बोम्मा' रामजोगय्या शास्त्री द्वारा लिखा गया है और एस थमन द्वारा रचित है. साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्डस का समारोह रविवार 19 सितंबर की रात हैदराबाद में हुआ.

रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना

'बुट्टा बोम्मा' गीत के साथ तेलुगु संगीत में अपनी शुरूआत करने के अलावा, अरमान के नवीनतम हिट गीतों में 'इको' (कोरियाई-अमेरिकी कलाकार एरिक नाम और ईडीएम हिटमेकर केएसएचएमआर के साथ), 'बेल बॉटम' से 'तुम आओगे', 'हमनावा' एआर रहमान के '99 गाने', 'थलाइवी' से 'तेरी आंखों में' और 'भूत पुलिस' से 'मुझे प्यार प्यार है' शामिल हैं. उन्होंने अपने एकल 'कंट्रोल' के लिए 'द बेस्ट इंडिया एक्ट' के तहत एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड 2020 भी जीता था.

गौरतलब है कि बीते दिनों हैदराबाद में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स का आयोजन किया गया. इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री यानी तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों को नॉमिनेट कर 'द बेस्ट' का ख़िताब दिया जाता है. हैदराबाद शहर में आयोजित कार्यक्रम में महेश बाबू, रश्मिका मंदाना, श्रुति हासन, शाइन टॉम चाको, कार्तिकेय गुम्माकोंडा, अर्जुन दास, नानी, अल्लारी नरेश सहित कई सेलेब्स शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें : राज कुंद्रा जेल से हुए रिहा, बेटे वियान ने लिखा- जिंदगी भगवान गणेश की सूंड़ जैसी

अवार्ड फंक्शन में कई सेलेब्स शामिल हुए. इन सेलेब्स का लुक्स और स्टाइल देखते ही बन रहा था. कई एक्ट्रेसेज खूबसूरत लुक में नजर आईं. सभी की नजरें उनके ऑउटफिट में टिकी रहीं. वहीं, महेश बाबू, कार्तिकेय गुम्माकोंडा, अर्जुन दास सहित कई एक्टर्स अलग अंदाज में नजर आए. कई सेलेब्स को उनके बेहतर काम के लिए यह अवार्ड दिया गया.

  1. बेस्ट डायरेक्टर (तमिल) - वेत्रिमारन (Vetrimaaran) - असुरनी (Asuran)
  2. बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल - क्रिटिक्स (कन्नड़) - रक्षित शेट्टी - अवने श्रीमननारायण
  3. बेस्ट डायरेक्टर (कन्नड़) - हरि कृष्ण, पोन कुमारन - यजमान
  4. बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल- क्रिटिक्स (तेलुगु) - नानी - गैंग लीडर
  5. बेस्ट डायरेक्टर (मलयालम) लिजो जोस पेलिसरी - जल्लीकट्टू
  6. बेस्ट डायरेक्टर (तेलुगु) - वामशी - महर्षि
  7. बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी रोल अवार्ड (कन्नड़) - साधु कोकिला - यजमान
  8. बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी रोल (मलयालम) - बेसिल जोसेफ़ - केट्टियोलानु एंते मालाखा
  9. बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी रोल (तेलुगु) - अजय घोष - राजू गरु गढ़ी 3
  10. बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल (कन्नड़) - रचिता राम - आयुष्मानभाव
  11. बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल (कन्नड़) - साईकुमार पी - भारते
  12. बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल (तेलुगु) - कार्तिकेय - गैंग लीडर
  13. बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल (मलयालम) - शाइन टॉम चाको - इश्क
  14. बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल - क्रिटिक्स (तेलुगु) - रश्मिका मंदाना - डियर कॉमरेड
  15. बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (तेलुगु) - महेश बाबू - महर्षि.

मुंबई: प्रसिद्ध पाश्र्व गायक अरमान मलिक ने अल्लू अर्जुन-स्टारर 'अला वैकुंठपुरमुलु' के तेलुगु गीत 'बुट्टा बोम्मा' के लिए दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मूवी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व गायक का पुरस्कार जीता. युवा गायक प्रशंसा से काफी अभिभूत हैं, और उन्होंने फिल्म के कलाकारों को धन्यवाद दिया जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े शामिल हैं.

रश्मिका मंदाना
महेश बाबू

अरमान ने कहा, 'बुट्टा बोम्मा को मिले प्यार से मैं सम्मानित और प्रभावित हूं. मैं अपने सभी प्रशंसकों का आभारी हूं जो समर्थन के अपने इशारों से अथक रहे हैं. मैं उस्ताद एस थमन को इस रत्न को बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं. गीत, बुट्टा बोम्मा मेरे करियर के सबसे यादगार गीतों में से एक है।' गीत 'बुट्टा बोम्मा' रामजोगय्या शास्त्री द्वारा लिखा गया है और एस थमन द्वारा रचित है. साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्डस का समारोह रविवार 19 सितंबर की रात हैदराबाद में हुआ.

रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना

'बुट्टा बोम्मा' गीत के साथ तेलुगु संगीत में अपनी शुरूआत करने के अलावा, अरमान के नवीनतम हिट गीतों में 'इको' (कोरियाई-अमेरिकी कलाकार एरिक नाम और ईडीएम हिटमेकर केएसएचएमआर के साथ), 'बेल बॉटम' से 'तुम आओगे', 'हमनावा' एआर रहमान के '99 गाने', 'थलाइवी' से 'तेरी आंखों में' और 'भूत पुलिस' से 'मुझे प्यार प्यार है' शामिल हैं. उन्होंने अपने एकल 'कंट्रोल' के लिए 'द बेस्ट इंडिया एक्ट' के तहत एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड 2020 भी जीता था.

गौरतलब है कि बीते दिनों हैदराबाद में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स का आयोजन किया गया. इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री यानी तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों को नॉमिनेट कर 'द बेस्ट' का ख़िताब दिया जाता है. हैदराबाद शहर में आयोजित कार्यक्रम में महेश बाबू, रश्मिका मंदाना, श्रुति हासन, शाइन टॉम चाको, कार्तिकेय गुम्माकोंडा, अर्जुन दास, नानी, अल्लारी नरेश सहित कई सेलेब्स शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें : राज कुंद्रा जेल से हुए रिहा, बेटे वियान ने लिखा- जिंदगी भगवान गणेश की सूंड़ जैसी

अवार्ड फंक्शन में कई सेलेब्स शामिल हुए. इन सेलेब्स का लुक्स और स्टाइल देखते ही बन रहा था. कई एक्ट्रेसेज खूबसूरत लुक में नजर आईं. सभी की नजरें उनके ऑउटफिट में टिकी रहीं. वहीं, महेश बाबू, कार्तिकेय गुम्माकोंडा, अर्जुन दास सहित कई एक्टर्स अलग अंदाज में नजर आए. कई सेलेब्स को उनके बेहतर काम के लिए यह अवार्ड दिया गया.

  1. बेस्ट डायरेक्टर (तमिल) - वेत्रिमारन (Vetrimaaran) - असुरनी (Asuran)
  2. बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल - क्रिटिक्स (कन्नड़) - रक्षित शेट्टी - अवने श्रीमननारायण
  3. बेस्ट डायरेक्टर (कन्नड़) - हरि कृष्ण, पोन कुमारन - यजमान
  4. बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल- क्रिटिक्स (तेलुगु) - नानी - गैंग लीडर
  5. बेस्ट डायरेक्टर (मलयालम) लिजो जोस पेलिसरी - जल्लीकट्टू
  6. बेस्ट डायरेक्टर (तेलुगु) - वामशी - महर्षि
  7. बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी रोल अवार्ड (कन्नड़) - साधु कोकिला - यजमान
  8. बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी रोल (मलयालम) - बेसिल जोसेफ़ - केट्टियोलानु एंते मालाखा
  9. बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी रोल (तेलुगु) - अजय घोष - राजू गरु गढ़ी 3
  10. बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल (कन्नड़) - रचिता राम - आयुष्मानभाव
  11. बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल (कन्नड़) - साईकुमार पी - भारते
  12. बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल (तेलुगु) - कार्तिकेय - गैंग लीडर
  13. बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल (मलयालम) - शाइन टॉम चाको - इश्क
  14. बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल - क्रिटिक्स (तेलुगु) - रश्मिका मंदाना - डियर कॉमरेड
  15. बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (तेलुगु) - महेश बाबू - महर्षि.
Last Updated : Sep 21, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.