ETV Bharat / sitara

Happy Birthday Nia Sharma: एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस, बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज से जीतती हैं फैंस का दिल, देखें तस्वीरें - निया शर्मा सबसे हॉट तस्वीरें

31 की हुईं निया शर्मा एक्ट्रेस ने 'काली' नाम के एक सीरियल से 2010 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. जहां आज एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.

Happy Birthday Nia Sharma
Happy Birthday Nia Sharma
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:46 AM IST

हैदराबाद: फिल्म एक्ट्रेस निया शर्मा हर साल 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं.एक्ट्रेस आज 31 साल की हो गई है. निया शर्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका डेब्यू टीवी शो बंद हो गया था, इसके बाद 9 महीने तक उनके पास कोई काम नहीं था और वह बेरोजगार थी. अब निया शर्मा टीवी की लोकप्रिय कलाकार है. उन्होंने अपना नाम खुद बनाया है. वह कई शो में काम कर चुकी है.

टीवी की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक निया शर्मा अपने स्टाइलिश आउटफिट और अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. निया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं. फैंस को उनका ये खुशमिजाज अंदाज काफी पसंद आता है. उनके फोटो और वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. वे अधिकतर अपने आउटफिट्स को लेकर कमेंट से घिरी रहती हैं. हाल ही में उनका एक बेली डांस वीडियो सामने आया है जो फैंस के दिलों को छू लिया था.

फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)
फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा निया शर्मा का ये डांस वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को निया के फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निया व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. वे अपनी दोस्त के साथ मिलकर बेली डांस करती दिख रही हैं. उनके डांस का ये अंदाज इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे थे.

फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)
फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)

हाल ही में निया शर्मा ने अपने 'निया निवास' की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो हुई थी. निया शर्मा ने नए साल के मौके पर मुंबई में अपना खूबसूरत घर लिया था. वहीं खास मौके पर उन्होंने गृह प्रवेश कर किया. उन्होंने अपने ऑफिशियल पेज पर घर की कुछ तस्वीरें साझा की है. साथ ही उनके फैन पेज पर गृह प्रवेश की वीडियो और हवन की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. जो फैंस को काफी पसंद आई.

फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)
फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)

एक्ट्रेस की काम की बात करें तो निया शर्मा ने टीवी सीरियल 'काली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. निया को टीवी पर पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से मिली थीं. इसके बाद जी टीवी के सीरियल 'जमाई राजा' में निया ने रोशनी पटेल के किरदार को निभाया था जिससे उन्हें छोटे पर्दे पर स्टारडम हासिल हुआ था. इसके साथ ही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'Twisted' में भी निया नजर आई थी.

फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)
फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)

निया का असली नाम नेहा शर्मा है टीवी जगत में नेहा कॉमन नाम होने की वजह से निया शर्मा में बदल लिया. निया का जन्म 17 सितम्बर 1991 दिल्ली में हुआ निया ने रोहिणी के JIMS से मास्स कम्युनिकेशन में स्नातक किया है. निया अपने परिवार में सबसे छोटी है. निया का एक बड़ा भाई विनय शर्मा है निया जब छोटी थी तब इनके पिता का देहांत हो गया था.निया और विनय की परवरिश इनकी मां ने की, निया अपनी मां के बेहद करीब है। निया की मां उसकी की बेस्ट फ्रेंड है.

फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)
फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)

ये भी पढ़ें:अभिनेत्री-सांसद नुसरत जहां के बेटे के जन्म प्रमाण पत्र ने पिता की पहचान का किया खुलासा

निया शर्मा की पर्सनल लाइफ

निया ने हाल ही में एशिया की तीसरी सेक्सी महिला का टाइटल जीता. निया ने रोहिणी के JIMS से मास्स कम्युनिकेशन में स्नातक किया है, अभी ये सबसे हाईएस्ट कमाने वाली टीवी कलाकार में से एक है. ये अपने परिवार के बेहद करीब है निया अपनी माँ और भाई के बेहद करीब है.निया अभी सिंगल है और किसी को भी डेटिंग नहीं कर रही है, ये अपने टैलेंट और एक्टिंग से जल्दी ही बॉलीवुड में एंट्री कर रही है,

निया शर्मा का करियर

इनका टेलीविजन करियर स्टार प्लस के काली – एक अग्निपरीक्षा से हुई. इसके बाद बहनें और रियलिटी शो द प्लेयर किया. इन शो में निया शर्मा को कोई खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद स्टार प्लस पर सीरियल एक हजारो में मेरी बहना है आया. इस शो में निया शर्मा ने मानवी का किरदार निभाया. इसमें ये एक केंसर पीड़ित लड़की का किरदार निभाया है । जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया.

ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा प्यारा नोट

हैदराबाद: फिल्म एक्ट्रेस निया शर्मा हर साल 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं.एक्ट्रेस आज 31 साल की हो गई है. निया शर्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका डेब्यू टीवी शो बंद हो गया था, इसके बाद 9 महीने तक उनके पास कोई काम नहीं था और वह बेरोजगार थी. अब निया शर्मा टीवी की लोकप्रिय कलाकार है. उन्होंने अपना नाम खुद बनाया है. वह कई शो में काम कर चुकी है.

टीवी की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक निया शर्मा अपने स्टाइलिश आउटफिट और अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. निया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं. फैंस को उनका ये खुशमिजाज अंदाज काफी पसंद आता है. उनके फोटो और वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. वे अधिकतर अपने आउटफिट्स को लेकर कमेंट से घिरी रहती हैं. हाल ही में उनका एक बेली डांस वीडियो सामने आया है जो फैंस के दिलों को छू लिया था.

फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)
फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा निया शर्मा का ये डांस वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को निया के फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निया व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. वे अपनी दोस्त के साथ मिलकर बेली डांस करती दिख रही हैं. उनके डांस का ये अंदाज इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे थे.

फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)
फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)

हाल ही में निया शर्मा ने अपने 'निया निवास' की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो हुई थी. निया शर्मा ने नए साल के मौके पर मुंबई में अपना खूबसूरत घर लिया था. वहीं खास मौके पर उन्होंने गृह प्रवेश कर किया. उन्होंने अपने ऑफिशियल पेज पर घर की कुछ तस्वीरें साझा की है. साथ ही उनके फैन पेज पर गृह प्रवेश की वीडियो और हवन की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. जो फैंस को काफी पसंद आई.

फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)
फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)

एक्ट्रेस की काम की बात करें तो निया शर्मा ने टीवी सीरियल 'काली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. निया को टीवी पर पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से मिली थीं. इसके बाद जी टीवी के सीरियल 'जमाई राजा' में निया ने रोशनी पटेल के किरदार को निभाया था जिससे उन्हें छोटे पर्दे पर स्टारडम हासिल हुआ था. इसके साथ ही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'Twisted' में भी निया नजर आई थी.

फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)
फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)

निया का असली नाम नेहा शर्मा है टीवी जगत में नेहा कॉमन नाम होने की वजह से निया शर्मा में बदल लिया. निया का जन्म 17 सितम्बर 1991 दिल्ली में हुआ निया ने रोहिणी के JIMS से मास्स कम्युनिकेशन में स्नातक किया है. निया अपने परिवार में सबसे छोटी है. निया का एक बड़ा भाई विनय शर्मा है निया जब छोटी थी तब इनके पिता का देहांत हो गया था.निया और विनय की परवरिश इनकी मां ने की, निया अपनी मां के बेहद करीब है। निया की मां उसकी की बेस्ट फ्रेंड है.

फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)
फोटो (एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टग्राम से)

ये भी पढ़ें:अभिनेत्री-सांसद नुसरत जहां के बेटे के जन्म प्रमाण पत्र ने पिता की पहचान का किया खुलासा

निया शर्मा की पर्सनल लाइफ

निया ने हाल ही में एशिया की तीसरी सेक्सी महिला का टाइटल जीता. निया ने रोहिणी के JIMS से मास्स कम्युनिकेशन में स्नातक किया है, अभी ये सबसे हाईएस्ट कमाने वाली टीवी कलाकार में से एक है. ये अपने परिवार के बेहद करीब है निया अपनी माँ और भाई के बेहद करीब है.निया अभी सिंगल है और किसी को भी डेटिंग नहीं कर रही है, ये अपने टैलेंट और एक्टिंग से जल्दी ही बॉलीवुड में एंट्री कर रही है,

निया शर्मा का करियर

इनका टेलीविजन करियर स्टार प्लस के काली – एक अग्निपरीक्षा से हुई. इसके बाद बहनें और रियलिटी शो द प्लेयर किया. इन शो में निया शर्मा को कोई खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद स्टार प्लस पर सीरियल एक हजारो में मेरी बहना है आया. इस शो में निया शर्मा ने मानवी का किरदार निभाया. इसमें ये एक केंसर पीड़ित लड़की का किरदार निभाया है । जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया.

ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा प्यारा नोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.