ETV Bharat / sitara

Web series 'द ग्रेट वेडिंग ऑफ मुन्नेज' में नजर आएंगे अभिषेक बनर्जी-बरखा सिंह - बरखा सिंह फिल्मकार

अभिनेता अभिषेक बनर्जी (actor abhishek banerjee) और बरखा सिंह फिल्मकार राज शांडिल्य की वेब सीरीज 'द ग्रेट वेडिंग ऑफ मुन्नेज' (The Great Wedding of Munnez) साल 2022 में रिलीज होगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

द ग्रेट वेडिंग ऑफ मुन्नेज'
द ग्रेट वेडिंग ऑफ मुन्नेज'
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 4:07 PM IST

मुंबई : अभिनेता अभिषेक बनर्जी (actor abhishek banerjee) और बरखा सिंह फिल्मकार राज शांडिल्य की वेब सीरीज 'द ग्रेट वेडिंग ऑफ मुन्नेज' (The Great Wedding of Munnez) में नजर आएंगे. यह सीरीज ऑनलाइन मंच 'वूट सेलेक्ट' (voot select) पर 2022 में रिलीज होगी. शांडिल्य इसके साथ ही 'ओवर द टॉप' (over the top) (ओटीटी) मंच पर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. सीरीज में बनर्जी और सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

सुनील सुब्रमणि द्वारा निर्देशित सीरीज एक मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी है, जो अपने ख्वाबों की मलिका से शादी करना चाहता है. इसकी शूटिंग मुख्य तौर पर मथुरा, आगरा, हैदराबाद और जयपुर में की जाएगी.

आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का निर्देशन करने वाले शांडिल्य ने बताया कि वह पहली बार 'जियो स्टूडियो' (jio studio) के साथ काम कर रहे हैं और इसके साथ ही ओटीटी मंच (ott platform) पर पर नई पारी की शुरुआत करेंगे. सीरीज 'पाताल लोक' (paatal lok) के अभिनेता बनर्जी ने कहा कि वह एक अच्छी हास्य पटकथा की तलाश में थे, तभी उन्हें इस सीरिज के लिए सम्पर्क किया गया.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो के घर गूंजी किलकारी, शेयर की बेटे की पहली झलक

सीरीज 'इंजीनियरिंग गर्ल्स' और 'मर्डर मेरी जान' (murder meri jaan) में नजर आईं, बरखा सिंह ने कहा कि इस सीरीज में लोगों को हंसने के काफी मौके मिलेंगे और वह अभिषेक के साथ काम करने को भी काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 13: हॉट सीट पर बैठे बच्चे ने दिया अजीबो-गरीब चैलेंज, जिसे पूरा नहीं कर पाए बिग बी

(इनपुट-भाषा)

मुंबई : अभिनेता अभिषेक बनर्जी (actor abhishek banerjee) और बरखा सिंह फिल्मकार राज शांडिल्य की वेब सीरीज 'द ग्रेट वेडिंग ऑफ मुन्नेज' (The Great Wedding of Munnez) में नजर आएंगे. यह सीरीज ऑनलाइन मंच 'वूट सेलेक्ट' (voot select) पर 2022 में रिलीज होगी. शांडिल्य इसके साथ ही 'ओवर द टॉप' (over the top) (ओटीटी) मंच पर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. सीरीज में बनर्जी और सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

सुनील सुब्रमणि द्वारा निर्देशित सीरीज एक मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी है, जो अपने ख्वाबों की मलिका से शादी करना चाहता है. इसकी शूटिंग मुख्य तौर पर मथुरा, आगरा, हैदराबाद और जयपुर में की जाएगी.

आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का निर्देशन करने वाले शांडिल्य ने बताया कि वह पहली बार 'जियो स्टूडियो' (jio studio) के साथ काम कर रहे हैं और इसके साथ ही ओटीटी मंच (ott platform) पर पर नई पारी की शुरुआत करेंगे. सीरीज 'पाताल लोक' (paatal lok) के अभिनेता बनर्जी ने कहा कि वह एक अच्छी हास्य पटकथा की तलाश में थे, तभी उन्हें इस सीरिज के लिए सम्पर्क किया गया.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो के घर गूंजी किलकारी, शेयर की बेटे की पहली झलक

सीरीज 'इंजीनियरिंग गर्ल्स' और 'मर्डर मेरी जान' (murder meri jaan) में नजर आईं, बरखा सिंह ने कहा कि इस सीरीज में लोगों को हंसने के काफी मौके मिलेंगे और वह अभिषेक के साथ काम करने को भी काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 13: हॉट सीट पर बैठे बच्चे ने दिया अजीबो-गरीब चैलेंज, जिसे पूरा नहीं कर पाए बिग बी

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.