हैदराबाद: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 52वां संस्करण 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. पहली बार, आईएफएफआई ने प्रमुख ओटीटी खिलाड़ियों को महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.
52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच गोवा में किया जाएगा. फिल्म महोत्सव की घोषणा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने की है.
इस बार 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से इस्तवान स्जाबो और मार्टिन स्कॉर्सेस को सम्मानित किया जाएगा.
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है. जनवरी 2021 में इसके 51वें संस्करण की शानदार सफलता को देखते हुए आईएफएफआई का 52वां संस्करण एक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आर्यन खान मामले में NCB आज फिर अनन्या पांडे से करेगी पूछताछ
इस महोत्सव का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) द्वारा गोवा की राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जाएगा. IFFI को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है. हर साल फिल्म महोत्सव के दौरान कुछ बेहतरीन फिल्मों को सराहा जाता है और भारत एवं दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाती हैं.
ये भी पढ़ें: नवाब मलिक बोले- वानखेड़े 'बोगस' अधिकारी, जेल जाना होगा, समीर करेंगे कानूनी कार्रवाई