ETV Bharat / sitara

मिआ फैरो ने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की : वुडी एलेन - वुडी एलेन ने मिआ फैरो पर लगाया करियर खत्म करने की कोशिश करने का आरोप

फिल्म निर्माता वुडी एलेन ने अपनी पूर्व पार्टनर मिआ फैरो पर आरोप लगाया है कि अभिनेत्री ने यौन शोषण के झूठे आरोपों के जरिए उनका करियर खत्म करने की कोशिश की. पूरे स्कैंडल को लेकर उन्होंने अपनी नई किताब में सभी बातों का खुलासा किया है.

Woody Allen has attacked his former partner Mia Farrow
Woody Allen has attacked his former partner Mia Farrow
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 7:41 AM IST

लॉस एंजिल्स: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता वुडी एलेन ने अपनी पूर्व पार्टनर मिआ फैरो पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभिनेत्री ने यौन शोषण के झूठे आरोपों के जरिए उनका करियर खत्म करने की कोशिश की.

पूरे स्कैंडल को लेकर उन्होंने अपनी नई किताब में सभी बातों का खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म-मेकर की 'ए प्रोपोस ऑफ नथिंग' नाम की किताब सोमवार 23 मार्च को रिलीज हुई. आर्केड पब्लिशिंग ने इसका प्रकाशन किया है.

इससे कुछ हफ्ते पहले पब्लिशिंग ग्रुप हैचेट के कर्मचारी डायलन के समर्थन में आए और उन्होंने एलेन का विरोध किया, जिसके बाद हैटचेट ने पुस्तक को छापने से इनकार कर दिया.

एलेन ने अपनी किताब में पुन: अपनी बेगुनाही को दोहराते हुए कहा, "डायलन पर मेने कभी उंगली तक नहीं उठाई. यहा तक की कभी अपशब्द कहने तक जैसा गलत काम भी नहीं किया. यह सब शुरू से ही बनावटी बातें रहीं."

इसके बाद मिआ फैरो पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि झूठे आरोपों के जरिए अभिनेत्री ने उनका करियर खत्म करने की कोशिश की.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजिल्स: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता वुडी एलेन ने अपनी पूर्व पार्टनर मिआ फैरो पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभिनेत्री ने यौन शोषण के झूठे आरोपों के जरिए उनका करियर खत्म करने की कोशिश की.

पूरे स्कैंडल को लेकर उन्होंने अपनी नई किताब में सभी बातों का खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म-मेकर की 'ए प्रोपोस ऑफ नथिंग' नाम की किताब सोमवार 23 मार्च को रिलीज हुई. आर्केड पब्लिशिंग ने इसका प्रकाशन किया है.

इससे कुछ हफ्ते पहले पब्लिशिंग ग्रुप हैचेट के कर्मचारी डायलन के समर्थन में आए और उन्होंने एलेन का विरोध किया, जिसके बाद हैटचेट ने पुस्तक को छापने से इनकार कर दिया.

एलेन ने अपनी किताब में पुन: अपनी बेगुनाही को दोहराते हुए कहा, "डायलन पर मेने कभी उंगली तक नहीं उठाई. यहा तक की कभी अपशब्द कहने तक जैसा गलत काम भी नहीं किया. यह सब शुरू से ही बनावटी बातें रहीं."

इसके बाद मिआ फैरो पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि झूठे आरोपों के जरिए अभिनेत्री ने उनका करियर खत्म करने की कोशिश की.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.