ETV Bharat / sitara

पैनिक मोड में हैं क्रिस प्रैट, बिना पढ़े गलती से डिलीट हुए 51,000 ईमेल - chris pratt

अभिनेता क्रिस प्रैट ने एक स्क्रीनशॉट साझा कर बताया कि उनके फोन में लगभग 35,944 ई-मेल हैं, जिन्हें पढ़ा नहीं गया है. इसी के साथ ऐसे ही 51,000 ईमेल गलती से डिलीट हो गए, जिन्हें अभी पढ़ा नहीं गया था. जिसको लेकर अभिनेता थोड़ा घबरा गए. हालांकि उन्होंने कहा, कोई नहीं अब एक नए सिरे से शुरुआत करूंगा.

Why chris pratt is in panic mode
पैनिक मोड में हैं क्रिस प्रैट, 51,000 ईमेल बिना पढ़े गलती से हुए डिलीट
author img

By

Published : May 22, 2020, 1:16 PM IST

लॉस एंजेलिस : अभिनेता क्रिस प्रैट एक दिन अचानक से घबरा गए और इसके पीछे की वजह यह रही कि उनसे गलती से 51,000 से अधिक ई-मेल डिलीट हो गए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने फोन से एक स्क्रीनशॉर्ट को साझा किया, जिसमें ऐसे 35,944 ई-मेल नजर आ रहे हैं, जिन्हें पढ़ा नहीं गया है.

उन्होंने इसके साथ लिखा, "कल मेरा बेटा (जैक) मेरे फोन के साथ खेल रहा था और जब उसने बिना पढ़े हुए इन ई-मेल की संख्या पर गौर फरमाया, तो वह चौंक गया."

प्रैट ने आगे कहा, "बेटे ने मुझसे कहा कि यह बहुत ज्यादा है. मैंने उसे कहा कि पता है. यह ज्यादातर फालतू ही हैं. देखिए बात दरअसल यह है कि मैं अधिकतर चीजों में साइन अप कर लेता हूं. मैं उन बेवकूफों में से हूं, जो ऑनलाइन आईक्यू टेस्ट जैसी चीजें भी करते हैं, जिसमें आपको अपना ई-मेल एड्रेस देना पड़ता है."

वह इन्हें समायोजित करना चाहते थे, लेकिन गलती से उनसे पूरा का पूरा इनबॉक्स ही डिलीट हो गया, जिसमें लगभग 51,000 ईमेल थे.

अभिनेता ने कहा, "नहीं घबराने की कोशिश कर रहा हूं. कोई नहीं, एक नए सिरे से शुरुआत."

पढ़ें- आधिकारिक रूप से रद्द हो गया मेट गाला 2020

(इनपुट-आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : अभिनेता क्रिस प्रैट एक दिन अचानक से घबरा गए और इसके पीछे की वजह यह रही कि उनसे गलती से 51,000 से अधिक ई-मेल डिलीट हो गए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने फोन से एक स्क्रीनशॉर्ट को साझा किया, जिसमें ऐसे 35,944 ई-मेल नजर आ रहे हैं, जिन्हें पढ़ा नहीं गया है.

उन्होंने इसके साथ लिखा, "कल मेरा बेटा (जैक) मेरे फोन के साथ खेल रहा था और जब उसने बिना पढ़े हुए इन ई-मेल की संख्या पर गौर फरमाया, तो वह चौंक गया."

प्रैट ने आगे कहा, "बेटे ने मुझसे कहा कि यह बहुत ज्यादा है. मैंने उसे कहा कि पता है. यह ज्यादातर फालतू ही हैं. देखिए बात दरअसल यह है कि मैं अधिकतर चीजों में साइन अप कर लेता हूं. मैं उन बेवकूफों में से हूं, जो ऑनलाइन आईक्यू टेस्ट जैसी चीजें भी करते हैं, जिसमें आपको अपना ई-मेल एड्रेस देना पड़ता है."

वह इन्हें समायोजित करना चाहते थे, लेकिन गलती से उनसे पूरा का पूरा इनबॉक्स ही डिलीट हो गया, जिसमें लगभग 51,000 ईमेल थे.

अभिनेता ने कहा, "नहीं घबराने की कोशिश कर रहा हूं. कोई नहीं, एक नए सिरे से शुरुआत."

पढ़ें- आधिकारिक रूप से रद्द हो गया मेट गाला 2020

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.