वॉशिंगटनः मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जोकर' अगल हफ्ते रिलीज के लिए तैयार है लेकिन इसके विलन को लेकर फिल्म को काफी आलोचनाओं और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका परिणाम यह हुआ कि फिल्म के प्रीमियर के दौरान प्रोडक्शन कंपनी वॉर्नर ब्रॉस ने प्रेस इंटरव्यू से मना कर दिया.
एक हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक जॉकिन फिनिक्स स्टारर फिल्म जो कि क्लासिक डीसी विलन साबित हुई, उस पर जांच चल रही है.
'2012 ऑरोरा(द डार्क नाइट की स्क्रीनिंग के दौरान शूटिंग मामला)', कोलो के क्षतिग्रस्त 5 परिवारों ने मंगलवार को स्टूडियो को ओपन लेटर लिख कर अपनी चिंता जाहिर की थी और पीड़ित लोगों के लिए डोनेशन की मांग की थी मजबूत गन कंट्रोल लॉ के समर्थन की मांग की थी.
पत्र में परिवारों ने फिल्म के कैरेक्टर जोकर को लेकर चिंता जताई थी कि आगे भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं.
पढ़ें- 'जोकर' द्वारा हिंसा को बढ़ावा मिलने के सवाल पर जॉकिन फिनिक्स ने दिया यह जवाब
फिल्ममेकर टॉड फिलिप्स और विलन फिनिक्स दोनों ने कहा था कि हिंसा को बढ़ावा देना उनका मकसद नहीं है, जिसके बाद उन्हें सवालों का सामना करना पड़ा.
लेटर के जवाब में वॉर्नर ब्रॉस ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा था, 'नहीं फिक्सनल कैरेक्टर जोकर और न ही फिल्म किसी भी तरह की हिंसा को बढ़ावा देता है.'
इन सबके बाद शनिवार को हुए जोकर के प्रीमियर में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी वॉर्नर ब्रॉस ने प्रेस इंटरव्यूज की अनुमति नहीं दी. हालांकि रेड कार्पेट को कवर करने के लिए प्रिंट और ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्टों को अनुमति दी गई.
फिल्म 4 अक्टूबर को अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.