मुंबई: कोरोनावायरस महामारी के कारण लोकप्रिय ईडीएम गाला सनबर्न होम फेस्टिवल का इस बार वर्चुअल आयोजन होगा. यह इस साल जुलाई में होगा.
इस दो दिवसीय संगीत महोत्सव में विनी विची, मैटन, बासजैकर्स, टेरी मिको, सियाना कैथरीन, प्रोग्रेसिव ब्रदर्स, सारटेक, अर्श आदि कलाकार परफॉर्म करेंगे। यह 11 और 12 जुलाई को होगा.
वर्चुअल म्यूजिक फेस्टिवल में 12 घंटे से अधिक का फुट-टैपिंग म्यूजिक और कलाकारों और प्रशंसकों के बीच इंटरेक्शन शामिल है.
आयोजकों के अनुसार, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक्सटेंडेड रियलिटी टेक्नोलॉजी (एक्सआर) का समावेश है.
सनबर्न के सीईओ करण सिंह ने कहा, "हमारे पास प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय कलाकारों के साथ एक शानदार प्रोडक्शन और विजुअल एक्सपीरियंस की योजना है। हम भारत में पहली बार एक्सआर तकनीक पेश करने के लिए रोमांचित हैं और यह निश्चित रूप से एक गेमचेंजर होगा। मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि यह हों एंटरटेनमेंट का अगला चरण है."
दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए टिकटों की कीमत एक दिन के पास के लिए 99 रुपये और दो दिन के पास के लिए 149 रुपये है.
इनपुट-आईएएनएस