वॉशिंगटनः हार्वे वेंस्टीन सेक्सुएल हैरेसमेंट केस में सामने आए नए कोर्ट डॉक्यूमेंट्स में खुलासा हुआ है कि एक रिपोर्टर ने 2017 में एक स्टोरी के बारे में निर्माता से पूछताछ की तब वह जमकर जेनिफर एनिस्टन पर बरसे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 अक्टूबर, 2017 के ईमेल में वेंस्टीन ने कहा था, 'जेन एनिस्टन को मार दिया जाना चाहिए.'
निर्माता का यह जवाब तब आया था कि जब रिपोर्टर उनसे एनिस्टन को लेकर लगे झूठे इल्जाम के बारे में कमेंट हासिल करने की कोशिश कर रहा था.
बुधवार की दोपहर (लोकल टाइम) में प्रमुख मीडिया हाउस ने न्यूयॉर्क सिटी क्रिमिनल कोर्टहाउस में उस मेल का रिव्यू किया है. अगले दिन यानि बुधवार(लोकल टाइम) को वेंस्टीन को सजा सुनाई जाएगी.
खोजकर्ता को तब के रिपोर्टर और वेंस्टीन के कमेंट के बारे में जानकारी मिली.
पढ़ें- रेप केस में दोषी पाए जाने के बाद वेंस्टीन हुए अस्पताल में भर्ती
अक्टूबर 2017 में न्यूयॉर्क टाइम्स और न्यूयॉर्क में सेक्सअल हैरेसमेंट की खबर बाहर आने के बाद वेंस्टीन ने क्राइसिस मैनेजमेंट एक्सर्ट को काम पर लगाया था.
रिपोर्टर ने लिखा, 'राष्ट्रीय खोजकर्ता एक स्टोरी छापना चाहता है जिसमें बताया गया है कि हार्वे वेंस्टीन ने जेनिफर एनिस्टन का यौन उत्पीड़न किया है.'
एनिस्टन के प्रतिनिधि के मुताबिक, इल्जाम सही नहीं थे.
मंगलवार को ही एनिस्टन के प्रतिनिधि ने मीडिया हाउस को ईमेल के जरिए बताया, 'राष्ट्रीय खोजकर्ता के दावे गलत हैं. हार्वे ने जेनिफर का उत्पीड़न नहीं किया है.'
इस हफ्ते वेंस्टीन क्रिमिनल केस में करीब 1000 पेज का डॉक्यूमेंट कोर्ट में पेश किया गया है जिसमें एनिस्टन का ईमेल भी शामिल है.
(इनपुट्स- एएनआई)