हैदराबाद : जरा सोचिए आप अपने घर में बैठे हैं और आसमान से एक बड़ी सी चीज उतरकर आपके गार्डन में आ जाए और यह बड़ी सी चीज कुछ और नहीं बल्कि एक हेलीकॉप्टर हो तो आप क्या करेंगे. चलो यह भी छोड़ो उस हेलीकॉप्टर से एक एक्टर बाहर निकलकर आए और आपका अभिनंदन करने लगे तो कैसा लगेगा और वो एक्टर कोई आम एक्टर नहीं, बल्कि हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज हो तो क्या आपकी खुशी का ठिकाना रहेगा. नहीं ना... बिल्कुल कुछ ऐसा ही ब्रिटेन में...चलिए बतातें है पूरी कहानी.
दरअसल, हॉलीवुड स्टार्स टॉम क्रूज इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल की सातवीं' (Mission Impossible- 7) किस्त पर काम रहे हैं. इन दिनों टॉम ब्रिटेन में हैं और वह हेलीकॉप्टर की सवारी लेने निकले थे, लेकिन कंवेंटरी एयरपोर्ट के बंद होने के चलते उन्होंने अपना हेलीकॉप्टर स्थानीय निवासी एलिसन वेब के वर्कशायर स्थित फैमिली गार्डन में लैंड कर दिया.
जब इस फैमिली को इसका पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा कि एक वीआईपी हेलीकॉप्टर उनके गार्डन में लैंड हुआ, लेकिन उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि इसमें टॉम क्रूज हैं.
टॉम ने अपने फैंस का दिन बनाने के लिए उनका अभिनंदन किया और उनके साथ तस्वीरें भी निकलवाईं. इतना ही नहीं टॉम ने इस परिवार को मुफ्त में चॉपर की सवारी भी कराई.
बता दें, टॉम इन दिनों बर्मिंघम में फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में टॉम के अलावा हेले एटवेल भी नजर आएंगी. फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आशा भोसले के रेस्टोरेंट में किया लंच
बता दें, बर्मिंघम के न्यूहॉल स्ट्रीट स्थित पार्श्व गायिका आशा भोसले के रेस्टोरेंट 'आशा' में भी टॉम क्रूज ने दस्तक दी. यहां टॉम ने लंच में चिकन टिक्का खाया और स्टाफ के अनुरोध पर तस्वीरें भी खिंचवाईं. वहीं, आशा ने अपने इंस्टाग्राम पर रेस्टोरेंट के बाहर टॉम की तस्वीरें साझा की है.
सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए आशा भोंसले ने लिखा, 'मैं ये सुनकर बहुत ज्यादा खुश हूं कि मिस्टर टॉम क्रूज ने आशा (बर्मिंघम) में अच्छे खाने का आनंद लिया. मैं आशा करती हूं कि वो जल्द ही यहां दोबारा आएंगे.'
ये भी पढे़ं : हैप्पी बर्थडे : स्टार्स के पीछे नाचकर एक्ट्रेस बनीं डेजी शाह, इस एक्टर को मानती हैं गॉडफादर