ETV Bharat / sitara

टाइका वाइटीटी करेंगे 'स्टार वॉर्स' की अगली फिल्म का निर्देशन - स्टार वॉर्स नई फिल्म

मार्वल फिल्मों को निर्देशित करने के लिए मशहूर फिल्म निर्माता टाइका वाइटीटी अब 'स्टार वॉर्स' की अगली फिल्म के लिए निर्देशन करने वाले हैं. निर्माता के साथ इस प्रोजेक्ट में '1917' की स्क्रीनराइटर क्रिस्टी विल्सन-केर्न्स भी शामिल हैं.

ETVbharat
टाइका वाइटीटी करेंगे 'स्टार वॉर्स' की अगली फिल्म का निर्देशन
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:31 AM IST

वॉशिंगटनः 'मे द फॉर्थ विद यू!' यानि फॉर्थ हमेशा आपके साथ रहे (स्टार वॉर्स की मशहूर टैग लाइन), 'स्टार वॉर्स डे' के मौके पर फैंस के लिए निर्माता एक खुशखबरी भी लेकर आए हैं.

न्यूजीलैंड आधारित फिल्म निर्माता टाइका वाइटीटी जिन्हें 'थोरः रैंगरॉक' और 'जोजो रैबिट' जैसी फिल्में के लिए शोहरत हासिल है, वह अब 'स्टार वॉर्स' की अगली फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं, जो थिएटर में रिलीज होगी.

एक और खबर यह है कि, 1917' की स्क्रीन राइटर क्रिस्टी विल्सन-केर्न्स भी फिल्म निर्माता के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी अनटाइटल प्रोजेक्ट की रिलीज डेट का कोई खुलासा नहीं किया गया है.

बता दें कि स्पेस-ओपेरा फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म 'स्टार वॉर्सः द राइज ऑफ स्काईवॉकर' का डिजिटल डेब्यू 'स्टार वॉर्ड डे' के मौके पर ही तय किया गया था. यह डिजनी प्लस पर नजर आने वाली थी.

4 मई को डिजिटल पर रिलीज हुई फिल्म सागा को फैंस ने खूब सराहा.

हालिया 'स्टार वॉर्स' फिल्म में ऑस्कर इसाक, मार्क हमिल, कैरी फिशर, जॉन बोयेगा, एडम ड्राइवर, डेज़ी रिडले और अन्यों को कास्ट किया गया था.

पढ़ें- नेटफ्लिक्स की 'बिकमिंग' दिखाएगी मिशेल ओबामा की कहानी, पहली झलक आई सामने

जेजे अब्राम्स द्वारा निर्देशित, फिल्म को बीते 20 दिसबंर को दुनियाभर में रिलीज किया गया था और इसने करीब 1 मिलियन यूएसडी की कमाई की थी.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः 'मे द फॉर्थ विद यू!' यानि फॉर्थ हमेशा आपके साथ रहे (स्टार वॉर्स की मशहूर टैग लाइन), 'स्टार वॉर्स डे' के मौके पर फैंस के लिए निर्माता एक खुशखबरी भी लेकर आए हैं.

न्यूजीलैंड आधारित फिल्म निर्माता टाइका वाइटीटी जिन्हें 'थोरः रैंगरॉक' और 'जोजो रैबिट' जैसी फिल्में के लिए शोहरत हासिल है, वह अब 'स्टार वॉर्स' की अगली फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं, जो थिएटर में रिलीज होगी.

एक और खबर यह है कि, 1917' की स्क्रीन राइटर क्रिस्टी विल्सन-केर्न्स भी फिल्म निर्माता के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी अनटाइटल प्रोजेक्ट की रिलीज डेट का कोई खुलासा नहीं किया गया है.

बता दें कि स्पेस-ओपेरा फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म 'स्टार वॉर्सः द राइज ऑफ स्काईवॉकर' का डिजिटल डेब्यू 'स्टार वॉर्ड डे' के मौके पर ही तय किया गया था. यह डिजनी प्लस पर नजर आने वाली थी.

4 मई को डिजिटल पर रिलीज हुई फिल्म सागा को फैंस ने खूब सराहा.

हालिया 'स्टार वॉर्स' फिल्म में ऑस्कर इसाक, मार्क हमिल, कैरी फिशर, जॉन बोयेगा, एडम ड्राइवर, डेज़ी रिडले और अन्यों को कास्ट किया गया था.

पढ़ें- नेटफ्लिक्स की 'बिकमिंग' दिखाएगी मिशेल ओबामा की कहानी, पहली झलक आई सामने

जेजे अब्राम्स द्वारा निर्देशित, फिल्म को बीते 20 दिसबंर को दुनियाभर में रिलीज किया गया था और इसने करीब 1 मिलियन यूएसडी की कमाई की थी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.