ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन डायरी : गायिका हेल्सी कर रही हैं वकालत की पढ़ाई - सिंगर हेल्सी लॉ स्टडी

'विदाउट मी' गायिका हेल्सी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करके संकेत दिया कि वह वकालत में भी अपना करियर बना सकती हैं. उन्होंने कॉन्सटिट्यूशनल लॉ किताब का कवर भी शेयर किया.

halsey law studies, ETVbharat
लॉकडाउन डायरी : गायिका हेल्सी कर रही हैं वकालत की पढ़ाई
author img

By

Published : May 30, 2020, 8:53 AM IST

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी गायिका हेल्सी का कहना है कि वह कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच काननू की पढ़ाई कर रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम के जरिए 'विदाउट मी' की गायिका ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कर संकेत दिया कि वह अपने ने करियर विकल्प को एक्सप्लोर कर रही है.

एक तस्वीर में इरविन केमिरेंस्की की किताब कॉन्सटिट्यूशनल लॉ का क्लोजअप है.

जब एक फॉलोअर ने यह पूछा कि वह कॉन्सटिट्यूशनल लॉ क्यों पढ़ रही हैं तो हेल्सी ने कहा, 'मैं वकालत की परीक्षा के लिए पढ़ रही हूं.'

पढे़ं- लेडी गागा का एल्बम 'क्रोमेटिका' रिलीज

बुक कवर के अलावा, हेल्सी ने बिकनी पहने तस्वीर, सनसेट और एक हैलोवीन थ्रोबैक तस्वीर भी पोस्ट की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी गायिका हेल्सी का कहना है कि वह कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच काननू की पढ़ाई कर रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम के जरिए 'विदाउट मी' की गायिका ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कर संकेत दिया कि वह अपने ने करियर विकल्प को एक्सप्लोर कर रही है.

एक तस्वीर में इरविन केमिरेंस्की की किताब कॉन्सटिट्यूशनल लॉ का क्लोजअप है.

जब एक फॉलोअर ने यह पूछा कि वह कॉन्सटिट्यूशनल लॉ क्यों पढ़ रही हैं तो हेल्सी ने कहा, 'मैं वकालत की परीक्षा के लिए पढ़ रही हूं.'

पढे़ं- लेडी गागा का एल्बम 'क्रोमेटिका' रिलीज

बुक कवर के अलावा, हेल्सी ने बिकनी पहने तस्वीर, सनसेट और एक हैलोवीन थ्रोबैक तस्वीर भी पोस्ट की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.