लॉस एंजेलिस : मशहूर सिंगर सेलिना गोमेज अपने हालिया संगीत एल्बम 'रेयर' के एक नए डीलक्स संस्करण कोजारी करेंगी और इससे जो भी मुनाफा होगा उसका एक हिस्सा कोविड-19 के राहत कोष में जाएगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 27 वर्षीय सेलिना नेइंस्टाग्राम पर बताया कि 'रेयर' के नए डीलक्स संस्करण को 9 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें 'बॉयफ्रेंड' और 'सोवेनियर' सहित एक और नए गाने को जोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 राहत कोष में उन्होंने खुद से तो सहयोग किया ही है और अब वह प्लस वन कोविड-19 राहत कोष में डीलक्स संस्करण की हर खरीदारी से एक डॉलर दान करेंगी.
गोमेज ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी गर्दन पर 'रेयर' का टैटू बना हुआ दिख रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गोमेज ने इसके साथ लिखा, "'बॉयफ्रेंड', 'शी' और 'सोवेनियर' के साथ 'रेयर' का नया डीलक्स संस्करण 9 अप्रैल को जारी होगा."
उन्होंने यह भी कहा, "आप इसे अभी से प्री-सेव कर सकते हैं और मेरे बायो में जाकर यहजान सकते हैं कि प्लस वन कोविड-19 फंड में डोनेट कैसे करना है."
इनपुट-आईएएनएस