ETV Bharat / sitara

रॉबर्ट होफ़मैन देसी म्यूज वीडियो लॉन्च के लिए पहुंचे इंडिया, फैंस ने किया पारंपरिक स्वागत - रॉबर्ट होफ़मैन देसी म्यूजिक वीडियो

'स्टेप अप 2' स्टार और डांसर रॉबर्ट होफ़मैन बुधवार की रात मुंबई पहुंचे. अभिनेता शहर में अपने पहले देसी म्यूजिक वीडियो 'आग का गोला एलए' को लॉन्च करने आए थे. इस मौके पर अभिनेता का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया.

ETVbharat
रॉबर्ट होफ़मैन देसी म्यूज वीडियो लॉन्च के लिए पहुंचे इंडिया, फैंस ने किया पारंपरिक स्वागत
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 12:01 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:21 AM IST

मुंबईः 'स्टेप अप 2' फेम हॉलीवुड अभिनेता-डांसर और कोरियोग्राफर रॉबर्ट होफ़मैन बुधवार को इंडिया पहुंचे और उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से फूलों की माला पहना कर और माथे पर तिलक लगा कर किया गया.

होफ़मैन ने फिल्म निर्माता और लेखिका अर्सला कुरैशी और अभिनेत्री-मॉडल और ब्लॉगर जस सागू के साथ मिलकर शहर में अपने नए देसी म्यूजिक वीडियो 'आग का गोला एलए' का लॉन्च इवेंट आयोजित किया था.

म्यूजिक वीडियो लॉन्च करने के बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान जब पूछा गया कि अभिनेता को डांस पसंद है या एक्टिंग तो होफ़मैन बोले, 'मेरा पैशन न तो डांस है और न ही एक्टिंग, मेरा पैशन उस आर्ट को करने में है जो मुझे प्रेरित करता है और आपको खुशी देता है. तो, जब मैं डांस करता हूं, तब मैं कोशिश करता हूं कि कुछ आम जिंदगी से हटकर करूं. जब मैं एक्टिंग करता हूं, तब मैं कोशिश करता हूं कि कुछ ऐसा किया जाए जो लोगों के लिए प्रेरणा बनें. तो मेरा मकसद कभी भी डांस या एक्टिंग करना नहीं था, मैं जादू करना चाहता था. मुझे पता है यह सुनने में बहुत अजीब लगता है लेकिन यही मेरी प्रेरणा है.'

पढ़ें- 'हाइवे' के 6 साल पूरे, रणदीप-इम्तियाज को याद आया फिल्म का सफर

'आग का गोला एलए' म्यूजिक वीडियो में रॉबर्ट होफ़मैन और जस सागू को फीचर किया गया है, गाने को सौरभ दुर्गेश ने कंपोज किया है और सौरभ शेत्ये (Saurabh Shetye) इसके गायक हैं. म्यूजिक वीडियो को ब्लो मीडिया के लिए अर्सला कुरैशी ने निर्देशित किया है.

रॉबर्ट ने खुलासा किया, 'म्यूजिक वीडियो के लिए मैंने अर्सला पर भरोसा किया और उसे कमान संभालने दी. हमने डांस परफॉर्म किया लेकिन सारे आर्टिस्टिक फैसले अर्सला ने ही लिए.'

रॉबर्ट होफ़मैन देसी म्यूज वीडियो लॉन्च के लिए पहुंचे इंडिया, फैंस ने किया पारंपरिक स्वागत

अर्सला कुरैशी जो कि क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेस' की सह-लेखिका हैं, वह रॉबर्ट के साथ राजस्थान पहुंचकर और अभिनेता का परिचय भारतीय संस्कृति और सभ्यता से कराएंगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः 'स्टेप अप 2' फेम हॉलीवुड अभिनेता-डांसर और कोरियोग्राफर रॉबर्ट होफ़मैन बुधवार को इंडिया पहुंचे और उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से फूलों की माला पहना कर और माथे पर तिलक लगा कर किया गया.

होफ़मैन ने फिल्म निर्माता और लेखिका अर्सला कुरैशी और अभिनेत्री-मॉडल और ब्लॉगर जस सागू के साथ मिलकर शहर में अपने नए देसी म्यूजिक वीडियो 'आग का गोला एलए' का लॉन्च इवेंट आयोजित किया था.

म्यूजिक वीडियो लॉन्च करने के बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान जब पूछा गया कि अभिनेता को डांस पसंद है या एक्टिंग तो होफ़मैन बोले, 'मेरा पैशन न तो डांस है और न ही एक्टिंग, मेरा पैशन उस आर्ट को करने में है जो मुझे प्रेरित करता है और आपको खुशी देता है. तो, जब मैं डांस करता हूं, तब मैं कोशिश करता हूं कि कुछ आम जिंदगी से हटकर करूं. जब मैं एक्टिंग करता हूं, तब मैं कोशिश करता हूं कि कुछ ऐसा किया जाए जो लोगों के लिए प्रेरणा बनें. तो मेरा मकसद कभी भी डांस या एक्टिंग करना नहीं था, मैं जादू करना चाहता था. मुझे पता है यह सुनने में बहुत अजीब लगता है लेकिन यही मेरी प्रेरणा है.'

पढ़ें- 'हाइवे' के 6 साल पूरे, रणदीप-इम्तियाज को याद आया फिल्म का सफर

'आग का गोला एलए' म्यूजिक वीडियो में रॉबर्ट होफ़मैन और जस सागू को फीचर किया गया है, गाने को सौरभ दुर्गेश ने कंपोज किया है और सौरभ शेत्ये (Saurabh Shetye) इसके गायक हैं. म्यूजिक वीडियो को ब्लो मीडिया के लिए अर्सला कुरैशी ने निर्देशित किया है.

रॉबर्ट ने खुलासा किया, 'म्यूजिक वीडियो के लिए मैंने अर्सला पर भरोसा किया और उसे कमान संभालने दी. हमने डांस परफॉर्म किया लेकिन सारे आर्टिस्टिक फैसले अर्सला ने ही लिए.'

रॉबर्ट होफ़मैन देसी म्यूज वीडियो लॉन्च के लिए पहुंचे इंडिया, फैंस ने किया पारंपरिक स्वागत

अर्सला कुरैशी जो कि क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेस' की सह-लेखिका हैं, वह रॉबर्ट के साथ राजस्थान पहुंचकर और अभिनेता का परिचय भारतीय संस्कृति और सभ्यता से कराएंगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.