लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार रीज विदरस्पून मौत से नहीं डरती हैं, क्योंकि वह 'सर्वोच्च शक्ति' में विश्वास रखती हैं.
रीज ने मृत्यु के बारे में अपने विचार तब जाहिर किए जब अभिनेत्री निकोल किडमैन ने उस समय को याद किया जब उन्होंने रीज को बताया था कि वह हर समय मौत के बारे में सोचती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, किडमैन ने एक लीडिंग पोर्टल को बताया, '(मैंने पूछा) क्या तुम कभी मरने के बारे में सोचती हो, रीज? क्योंकि मैं इस बारे में हर समय सोचती हूं' और उसकी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी 'नहीं, मैं नहीं सोचती क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं कहां जा रही हूं.' रीज को इन सब चीजों से डर नहीं लगता.'
रीज ने एक पब्लिकेशन के साथ साक्षात्कार में कहा था, 'मैं मौत से नहीं डरती क्योंकि मैं जानती हूं कि एक स्वर्ग है. मुझे पूरा यकीन है कि एक सर्वोच्च शक्ति है.. नहीं जानती कि वह क्या है लेकिन मैं मरने से नहीं डरती हूं.'
पढ़ें- भारत यात्रा के सपने देख रही हैं रीज विदरस्पून, इंस्टाग्राम पोस्ट है सबूत
रीज ने बीते महीने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जाहिर किया था कि उनके दिमाग में भारत यात्रा का ख्याल चल रहा है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)